Sunday, 20 December 2015
अप्रैल 2016 से कर्जा होगा सस्ता
दिल्ली। अप्रैल 2016 से बैंकों से कर्ज सस्ता कराना आसान होगा। ऐसा नए बैंक रेट फॉर्मूला से होने जा रहा है। बैंकों के अनुसार नए सिस्टम में बैंकों के मौजूदा कस्टमर्स को भी कर्ज शिफ्ट कराने का मौका मिलेगा। इससे बैंकों के मौजूदा कस्टमर्स के पास विकल्प होगा कि वह अगर चाहे तो अपने होम लोन, कार लोन सहित दूसरे बिजनेस लोन को कम रेट पर शिफ्ट करा सकेंगे।
क्या होगा सिस्टम
बैंकर्स के अनुसार नया कर्ज देने का फॉर्मूला मार्जिनल कॉस्ट लेडिंग रेट पर आधारित होगा। इसमें जैसे ही आरबीआई रेपो रेट में कटौती करेगा, बैंकों को अपने कर्ज की दरें घटानी होंगी। एसबीआई के पूर्व सीजीएम सुनील पंत के अनुसार इससे नए कस्टमर्स को सस्ते कर्ज का तुरंत फायदा होगा। जबकि पुराने कस्टमर्स को तुरंत इसका फायदा नहीं मिलेगा। ऐसा इसलिए है कि पुराने कस्टमर्स को मिला लोन पहले की लागत पर आधारित होगा। जिसे देखते हुए बैंक उन्हें नए रेट का फायदा नहीं देंगे।
पुराने कस्टमर्स को लोन शिफ्ट कराने का मौका
ऐसे में अगर कोई पुराना कस्टमर्स नए रेट पर शिफ्ट करना चाहता है, तो उसे बैंक ऑप्शन देंगे। जिसे शर्तों के आधार पर शिफ्ट किया जा सकेगा। एसबीआई की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्या ने कहा, नए नियम से जहां कस्टमर्स को फायदा होगा, वहीं पुराने कस्टमर्स को कुछ शर्तों के साथ लोन शिफ्ट करने का मौका भी मिलेगा। पंजाब नेशनल बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार नए नियम से पहले से कर्ज लिए हुए कस्टमर्स को भी सस्ते रेट पर शिफ्ट करने का मौका मिलेगा। हालांकि इसके लिए बैंक कोई फीस तय कर सकते हैं। कस्टमर्स के पास विकल्प होगा कि वह पुराने फॉर्मूले पर तय रेट पर कर्ज जारी रखे, या फिर नए रेट पर शिफ्ट हो जाए।
No comments:
Post a Comment