Sunday, 13 December 2015

फ्रेंच नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी 6

“Lost, found, hidden for so long a time, the pastor will be honored as a demigod: Before the Moon finishes its full period he will be dishonored by other winds.” लुई पाश्चर फ्रेंच केमिस्ट और माइक्रोबॉयोजॉलिस्ट लुई पाश्चर (Pasteur will be celebrated) का जन्म 1822 में 'डोल' में हुआ था। उन्होंने असमय होने वाली मौत के कारण और बीमारियों की रोकथाम के लिए रिसर्च किए (lost thing is discovered, hidden for many centuries)। उन्होंने दुनिया में पहली बार एंथ्रेक्स और रैबीज बीमारियों के लिए टीके विकसित किए। उनका पूरा रिसर्च का काम बीमारियों के जीवाणु सिद्धांत पर आधारित था। उनकी पाश्चुरीकृत विधि से दूध और वाइन के खुले तौर पर इस्तेमाल पर रोक लग गई। उन्हें इतिहास के तीन सबसे बड़े माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट में से एक माना जाता है।

No comments:

Post a Comment