था यहां का कुंड-
निधिवन में स्थित विशाखा कुंड के बारे में कहा जाता है कि जब भगवान श्रीकृष्ण सखियों के साथ रास रचा रहे थे, तभी विशाखा नाम की एक गोपी को प्यास लगी। तब गोपी की प्यास बुझाने के लिए भगवान ने अपनी बंसी से एक कुंड बनाया था। तब से उस गोपी के नाम से ही यह कुंड प्रसिद्ध हो गया।
No comments:
Post a Comment