Thursday, 24 December 2015

बच्चोंके स्टडी रूम में रखे ये ख़याल

Home विदेश बॉलीवुड स्पोर्ट्स Rashifal 2016 DBTV Wheelzz Advertisement स्टडी रूम से जुड़ी 8 बातें, दिला सकती है हर स्टूडेंट को सफलता जीवन मंत्र डेस्क | Dec 25,2015 5:00 AM IST Download App 3 of 3 Prev AAAdd 6. स्टडी टेबल और कुर्सी के ऊपर सीढ़ियां या बीम- कॉलम नहीं होना चाहिए। 7. स्टडी रूम का स्वीच बोर्ड रूम में ईशान कोण में नहीं होना चाहिए। ईशान कोण को छोड़ कर किसी भी दिशा में स्वीच बोर्ड रखा जा सकता है। 8. स्टडी रूम में एक छोटा सा मंदिर जरूर होना चाहिए। स्टूडेंट को उस मंदिर में रोज सुबह-शाम कर्पूर या शुद्ध घी का दीपक लगाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment