Tuesday, 26 January 2016

आधार कार्ड से होगी KYC बैंक खाता खोलनेमे आसानी

दिल्ली। अब आधार कार्ड के जरिए ई-केवाईसी कराना आसान हो गया है। सिक्युरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) के पास रजिस्टर्ड फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के साथ ही बैंक को भी यूनिक आइडेंटिफिकेशन एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से आधार डाटा के प्रयोग की अनुमति मिल गई है। इसके जरिए बैंक और फाइनेंस कंपनियां अब नए कस्टमर्स से केवल उनका आधार नंबर मांगेगी और अकाउंट खोल देंगी। कस्टमर्स को मिलेगा यह फायदा आधार नंबर के जरिए अब नए कस्टमर को अकाउंट ओपनिंग के लिए ज्यादा डॉक्युमेंट्स नहीं देने होंगे। कस्टमर को केवल अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की फोटोकॉपी ही देनी होगी। आधार और पैन नंबर से ही कस्टमर के एड्रेस व आईडी प्रूफ जैसे काम हो जाएंगे। इससे ई-केवाईसी का प्रोसेस आसानी से हो जाएगा। मोतीलाल ओसवाल ने लॉन्च की सर्विस 18 जनवरी 2016 को सिक्युरिटीज कंपनी मोतीलाल ओसवाल ने डीमेट और म्युचुअल फंड में ट्रेडिंग के लिए ई-केवाईसी सर्विस लॉन्च कर दी है। इसके लिए कस्टमर के पास वैलिड आधार नंबर होना चाहिए। कस्टमर को इसके लिए कंपनी की वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा। उन्‍हें ऑनलाइन अप्लीकेशन सेगमेंट में जाकर अपनी डिटेल्स भरनी होगी। इनमें नाम फोन, फोन नंबर, पैन नंबर और आधार नंबर आदि शामिल होंगे। डिटेल्स सबमिट करने के बाद कस्टमर के मोबाइल और ई-मेल आईडी पर ओटीपी कोड आएगा। कस्टमर को अपना बैंक अकाउंट नंबर लिंक करना होगा और वैबकेमरा के जरिए आईपीवी कराना होगा। इस प्रोसेस के बाद कस्टमर का अकाउंट शुरू हो जाएगा और वे म्युचुअल फंड व इक्विटी मार्केट में ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं। आगे की स्लाइड में

No comments:

Post a Comment