मेरा भारत महान
जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा
वो भारत देश है मेरा , वो भारत देश है मेरा l
जहाँ साल साल पर बदल रहा है राजनीती का डेरा
वो भारत देश है तेरा, वो भारत देश हैं तेरा ll
जहाँ सत्य अहिंसा और धर्म का पग पग लगता डेरा
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा l
जहाँ असत्य हिंसा और अधर्म से हर इंसान है घेरा
वो भारत देश है तेरा, वो भारत देश है तेरा ll
है धरती वो जहाँ ऋषि मुनि जपते प्रभु नाम की माला
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा l
ये धरती वो जहाँ पाखंडी जपते राष्ट्रद्रोह का नारा
वो भारत देश है तेरा , वो भारत देश है तेरा ll
जहाँ हर बालक एक मोहन है, राधा है हर एक बाला
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा l
जहाँ हर बालक एक मजनू है, और आग में लिपटी बाला
वो भारत देश है तेरा, वो भारत देश है तेरा ll
जहाँ सूरज सबसे पहले आकर डाले अपना फेरा
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा l
जहाँ बिन बुलाये आतंकी बरसाए आग का गोला
वो भारत देश है तेरा, वो भारत देश है तेरा ll
जहाँ आसमान से बाते करते मंदिर और शिवाले
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा l
जहाँ आसमान से मंडराये संकट के बादल काले
वो भारत देश है तेरा, वो भारत देश है तेरा ll
जहाँ किसी नगर में किसी द्वार पर कोई ना ताला डाले
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा l
जहाँ दिन दहाड़े हर एक घर में कोई भी डाका डाले
वो भारत देश है तेरा, वो भारत देश है तेरा ll
जहाँ राग रंग और हँसी खुशीका चारो ओर है घेरा
वो भारत देश हैै मेरा, वो भारत देश है मेरा l9
जहाँ ऊँच नीच और जात पात का चारो और है घेरा
वो भारत देश है तेरा, वो भारत देश है तेरा ll
No comments:
Post a Comment