Wednesday, 28 December 2016

एक करोड टाक का लोन चुकांने RBI ने दी 90 दिन का समय

होमबिज़नस ETबिज़नस न्यूज़ एक करोड़ रुपए तक का कर्ज चुकाने के लिए RBI ने दिया 90 दिनों का समय भाषा | Updated Dec 28, 2016, 10:18PM IST Whatsapp Facebook Google PlusTwitter Email SMS AAA मुंबई नोटबंदी से प्रभावित लोगों को बड़ी राहत देते हुए रिजर्व बैंक ने एक करोड़ रुपए तक के लोन को चुकाने के लिए 90 दिनों का समय दिया है। 1 करोड़ तक का होम लोन, कार, कृषि और व्यावसायिक लोन लेने वालों को किस्त चुकाने के लिए 60 दिन की जगह अब 90 दिन का समय देने की घोषणा की गई है। SHARE रिजर्व बैंक ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि 21 नवंबर को लोन चुकाने के लिए जो 60 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया था, उसमें 30 दिन का अतिरिक्त समय दिया जाता है। ऐसे में कर्जदारों को उनके खाते को NPA बनने से रोकने के लिए 90 दिन की राहत मिल गई है। यह व्यवस्था एक नवंबर से 31 दिसंबर, 2016 तक के कर्ज बकाये पर लागू होगी। पढ़ें: अध्यादेश को मंजूरी: बैन नोट रखने पर होगी सजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1,000 रुपए का नोट बंद करने की घोषणा की थी। इससे बाजार में नकदी का संकट पैदा हो गया था, जिससे बाजार में कारोबार की रफ्तार लगभग थम गई थी। ऐसे में कर्जदारों की भुगतान की क्षमता पर असर पड़ा। रिजर्व बैंक की यह राहत कारोबारी पूंजी के लिए या फसल के लिए लिए गए एक करोड़ रुपए और उससे कम के कर्ज पर लागू होगी। यह नियम बैंकों और गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थानों (NBFC) दोनों के कर्जों के मामले में लागू होगा। हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

No comments:

Post a Comment