Saturday, 14 January 2017

इंटरव्ह्यू देने का तरिका 2

जबाव इंटरव्यू लेने वाले की उम्र के हिसाब से दें - किसी भी सवाल का एक ही जवाब होता है हालांकि उसे देने के तरीके अलग अलग होते हैं। - बिजनेस इनसाइडर के मुताबिक उम्र के हिसाब से आप एक खास तरीके से जवाब की उम्मीद करते हैं। - ये ट्रिक क्रेजी गुड इंटरव्यूइंग नाम की किताब से लिए गए हैं। जानिए इंटरव्यू लेने वाले की उम्र और जवाब का तरीका अगर इंटरव्यू लेने वाला 20 से 30 साल का है- अपने काम और अचीवमेंट के सैंपल पेश करें। साबित करें कि आप मल्टीटास्किंग हैं। अगर इंटरव्यू लेने वाला 30 से 50 साल का है- जवाब में अपनी क्रिएटिवटी पेश करें और बताएं कि काम और आपकी जिंदगी में बैलेंस ने कैसे आपको सफल बनाया है। यानि ये जताने की कोशिश न करें कि आप 24 घंटे बिना शिकायत काम कर सकते हैं कि क्योंकि इस उम्र का जॉब देने वाला भी जानता है कि न तो ये संभव नहीं है और न ही ये सही है। अगर इंटरव्यू लेने वाला 50 से 70 साल का है- जो भी लोग इस समय इस उम्र वर्ग में हैं उनके लिए मेहनत और सम्मान काफी अहम है। आपके जवाब में मेहनत और दूसरों के लिए सम्मान जरूरी है। सीधे शब्दों में अगर इंटरव्यू लेने वाले की बात काटनी हो तो संभल कर आलोचना करें। जवाब सीमित और नपे तुले हों। आगे जानिए ऐसी ही ट्रिक Advertisement

No comments:

Post a Comment