आज शनिवार है शेयर करना ना भूले !
💅"ॐ शं शनैश्चराय नमः "💅
शनिदेव दयालु व तुरन्त फलदायी देवता हैं ! सच्चे दिल से एवं श्रद्धा भाव से इनकी पूजा की जाये तो हर भगत की मनोकामना अवश्य पूर्ण होती हैं !! शनिदेव न्यायधीश है जो हमारे कर्मो के आधार पर फल प्रदान करते है व शनिदेव मंगलकारी, सुखदायक, शान्तिदायक तथा भक्तो को भय से मुक्त करता है , जो भय मुक्त करता है उससे ही भयभीत क्यो रहते हैं !!
💅◾ शनि -स्तुतिः ◾
कोणस्थः पिंगलो बभ्रुः औष्णो रौन्द्रान्तको यमः !
सौरिः शनैश्चरो मन्दः पिप्पलाश्रय-संस्थितः !!
एतानि शनि-नामानि जपेद त्थ्सखिधौ !
शनैश्चरायकृता पीडा न कदाअ्पि !!
💅 ◾शनि की सवारी ◾
1. गज वाहन - लक्ष्मी व सुख-सम्पति घर आवे
2. गर्दभ वाहन - बहुत हानिकारक
3. सिंह वाहन - राज-वैभव दिलाता
4. जम्बुक वाहन - बुद्धि का नाश करता है
5. मृग वाहन - बहुत कष्टदायक व प्राणघातक
6. स्वान वाहन - चोरी वगैरह का डर होता
7.काग वाहन - सुख व दुःख दोनो बराबर !
........ 💅"जय गुरुदेव री सा "💅 ........
No comments:
Post a Comment