डमरू बजाने वाले, दुष्टों को मिटाने वाले ।
तुम को लाखों प्रणाम, तुमको मेरा प्रणाम ॥
शिव शंकर भोले भाले, भोले भक्तो के रखवाले ।
तुम को लाखों प्रणाम, तुमको मेरा प्रणाम ॥
हर हर हर महादेव का नारा, नर नारी घर घर का प्यारा ।
दीप तुम्हारा तेल तुम्हारा, दुनिया का सब खेल तुम्हारा ॥
हे खेल खिलाने वाले, त्रिभुवन को रचाने वाले ।
तुम को लाखों प्रणाम, तुमको मेरा प्रणाम ॥
शिव शंकर भोले भाले, भोले भक्तो के रखवाले ।
तुम को लाखों प्रणाम, तुमको मेरा प्रणाम ॥। 🏵||🕉जय भोले शंकर ||🏵🏵||जय श्री स्वामी समर्थ||🏵
If you are struggling to find the right path in online marketing, Designyze is worth considering. Their Digital Marketing Agency services are designed to help businesses grow step by step.
ReplyDelete