मीन राशि साल 2016 में शनि आपकी राशि से नौवे स्थान पर रहेगा। शनि की यह स्थिति आपके लिए शुभ रहेगी। इस साल आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। बिजनेस में बेहतर स्थितियां बनेंगी। धन लाभ के अनेक योग बनेंगे। आर्थिक रूप से ये साल काफी अच्छा रहेगा। किसी अधिकारी या राजनीतिक व्यक्ति से संपर्क बनेंगे, इनके कारण आगे चलकर आपको लाभ भी होगा। घर परिवार में स्थिति अच्छी रहेगी। संतान से संबंधित कोई महत्वपूर्ण निर्णय आप इस साल ले सकते हैं। कोई नई चीज खरीदने का मन बनेगा। 25 मार्च से 13 अगस्त 2016 के बीच शनि की व्रक स्थिति में आपके साथ कोई अनहोनी घटना हो सकती है। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। बुरी आदतों जैसे- शराब, सिगरेट आदि पर नियंत्रण रखें। हर काम संयम व धैर्य से करें। परिवार के सारे ही लोग आपसी सामंजस्य, प्रेम व सौहार्द से रहेंगे।
उपाय
1. चोकरयुक्त आटे की 2 रोटी लेकर एक पर तेल और दूसरी पर घी दें। घी वाली रोटी पर थोड़ा मिष्ठान रखकर काली गाय को खिला दें तथा दूसरी रोटी काले कुत्ते को खिला दें और शनिदेव का स्मरण करें।
2. शनिवार को एक कांसे की कटोरी में तिल का तेल भर कर उसमें अपना मुख देख कर और काले कपड़े में काले उड़द, सवा किलो अनाज, दो लड्डू, फल, काला कोयला और लोहे की कील रख कर डाकोत(शनि का दान लेने वाला) को दान कर दें।
3. शनिवार को किसी हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और शनि दोष की शांति के लिए हनुमानजी से प्रार्थना करें। बूंदी के लड्डू का भोग भी लगाएं।
4. शनिवार को 11 नारियल बहते हुए जल में प्रवाहित करें और शनिदेव से जीवन को सुखमय बनाने के लिए प्रार्थना करें।
No comments:
Post a Comment