Tuesday, 1 December 2015

धनु राशि 2016 शनि का साया और उपाय

साल 2016 में शनि आपकी राशि से 12वें स्थान पर रहेगा। इस राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा। खर्च में अत्यधिक वृद्धि हो सकती है। पैसों को लेकर समस्याएं इस साल बनी रहेंगी। बिजनेस को पटरी पर लाने के लिए आप हर प्रयास करेंगे, लेकिन जैसी आप चाहते हैं, वैसी सफलता नहीं मिलेगी। नौकरी में प्रमोशन न मिलने से निराश हो सकते हैं। ट्रांसफर भी संभव है, लेकिन बॉस व अधिकारियों से अच्छे संबंध बने रहेंगे। इस साल कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। किसी से कर्ज लेना पड़ सकता है। अपने लोग ही दुश्मन बन सकते हैं। गुस्से पर काबू रखें नहीं तो सामाजिक कामों में निंदा के पात्र बन सकते हैं। 25 मार्च से 13 अगस्त 2016 के बीच शनि की व्रक स्थिति के कारण व्यापार में कोई ठोस निर्णय आप ले सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए समय लाभ देने वाला रहेगा। प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलेगी। पति-पत्नी में तालमेल बना रहेगा। एक्सीडेंट की संभावना है, वाहन संभलकर चलाएं 
उपाय

1. शनिवार को किसी हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और शनि दोष की शांति के लिए हनुमानजी से प्रार्थना करें। बूंदी के लड्डू का भोग भी लगाएं।

2. शनिवार को 11 नारियल बहते हुए जल में प्रवाहित
करे और शनिििदेव से जीवन को सुखमय बनाने के लिए प्रार्थना करें।

3. प्रत्येक शनिवार को शाम के समय बड़ (बरगद) और पीपल के पेड़ के नीचे सूर्योदय से पहले स्नान आदि करने के बाद सरसों के तेल का दीपक लगाएं और दूध एवं धूप आदि अर्पित करें।

4. सवा पांच रत्ती का नीलम या उपरत्न(नीली) सोना, चांदी या तांबे की अंगूठी में अभिमंत्रित करवा कर धारण करें।

No comments:

Post a Comment