Friday, 18 December 2015

अहिरावण मारने हनुमान ने धारण किया पंचमुखी रूप

हनुमान ने राक्षस अहिरावण को मारने के लिए पंचमुखी रूप धारण किया था। अहिरावन रावण का भाई था जिसने राम और लक्ष्मण का अपहरण कर लिया था। अहिरावण को मारने का केवल एक तरीका था कि पांच दिशाओं में जलने वाले पांच दियों को बुझा दिया जाए। इसके लिए हनुमान ने उत्तर दिशा में वराह मुख, दक्षिण दिशा में नरसिम्ह मुख, पश्चिम में गरुड़ मुख, आकाश की ओर ह्यग्रीव मुख एवं पूर्व दिशा में हनुमान मुख धारण किया था।

No comments:

Post a Comment