Saturday, 5 December 2015
वास्तू टिप्स कमरों की लम्बाई.चौड़ाई
कमरों की संख्या में भले ही समझौता कर लें, किंतु कमरों की लंबाई, चौड़ाई व ऊंचाई में कभी समझौता नहीं करें। जानिए कैसी होना चाहिए कमरों की लंबाई, चौड़ाई व ऊंचाई-
1. कमरे की ऊंचाई, चौड़ाई के बराबर या इससे अधिक ही होनी चाहिए। यदि इस सिद्धांत का पालन किया जाए तो वास्तु शास्त्र के अधिकांश नियमों की पालन स्वत: ही हो जाता है।
2. लिविंग रूम हवादार, प्रकाश युक्त व शीतलता देना वाला तभी हो सकता है, जब उसकी लंबाई, चौड़ाई व ऊंचाई पर्याप्त हो। लिविंग रूम की ऊंचाई 11 फुट से कम नहीं होनी चाहिए।
3. बाथरूम, स्टोर रूम आदि के ऊपर दुछत्ती डलवाते हुए छोटी साइज के स्टोर रूम बनवा सकते हैं। इन दुछत्तियों की ऊंचाई चार फुट से कम न रखी जाए ताकि सामान रखने व उतारने में आसानी रहे।
4. वर्तमान में आर.सी.सी की छत का चलन है। आर.सी.सी. के पिलर (कॉलम) बनते हैं। आर.सी.सी. के ही बीम डाले जाते हैं। इसलिए लंबाई, चौड़ाई व ऊंचाई अपनी मर्जी के अनुसार रखी जा सकती है।
No comments:
Post a Comment