Friday, 9 September 2016

लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला का बलिदान

रामायण के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा. आप लोग राम, लक्ष्मण और सीता से तो परिचित होंगे ही. क्या आप जानते है की राम की पत्नी सीता के साथ-साथ उर्मिला जो की लक्ष्मण की पत्नी थी ने भी बहुत बड़ा बलिदान दिया था. ये रामायण का एक भूल अध्याय है. 2. राजकुमारी उर्मिला की कहानी  संभव है कि आपने राजकुमारी उर्मिला और उसके बलिदान के बारे में नहीं सुना होगा. आइये हम आपको राजकुमारी उर्मिला से परिचित करवाते है. 3. लक्ष्मण का जन्म  कहते हैं कि जब लक्ष्मण का जन्म हुआ तो वो जन्म होने के बाद तब तक रोता रहा जब तक वह राम के बगल में नहीं रखा गया था. उस दिन के बाद से वह हमेशा से राम के बगल में ही था. चाहे वो उनके साथ विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा के लिए जाना हो या जंगल में निर्वासन के लिए. 4. लक्ष्मण का विवाह  लक्ष्मण का विवाह सीता की छोटी बहन उर्मिला से हुआ. अयोध्या के राजकुमार राम को कैकेयी की इच्छाओं के अनुसार 14 साल के लिए जंगल में निर्वासित किया गया था. लक्ष्मण जो की राम भक्त थे और हमेशा राम के बगल में रहते थे साथ में गए. राम अपनी पत्नी के जोर देने पर उसे जंगल में साथ लेकर गए. 5. उर्मिला की विनती  जब उर्मिला ने साथ जाने को कहा तो लक्ष्मण ने कहा की वो तो राम भैया और उनकी पत्नी सीता भाभी की देखभाल के लिए साथ में जा रहे है. उर्मिला को लेकर जाने से लक्ष्मण पर उर्मिला की जिम्मेदारी भी आ जाएगी. इस तरह से लक्ष्मण जंगल में राम के साथ गए और अपनी पत्नी को साथ ले जाने से इनकार कर दिया. 6. निर्वासन की पहली रात  निर्वासन की पहली ही रात को वन में राम और सीता सो गए, लक्ष्मण ने उन पर नजर रखी हुई थी. थोड़े समय बाद निद्रा देवी (नींद की देवी) ने लक्ष्मण का दरवाजा खटखटाया और लक्ष्मण को नींद में जाने के लिए कहा. 7. लक्ष्मण नहीं सोए  लक्ष्मण ने निद्रा देवी से धर्म विनती करते हुए कहा की वो अगले 14 वर्षों के लिए नहीं सो सकते क्यूंकि वो अपने बड़े भइया और भाभी की रक्षा करने के लिए लगे हुए हैं. देवी उसकी भक्ति से प्रभावित हो गई थी और अगले 14 साल के लिए उसे छोड़ने के लिए सहमत हो गई थी. 8. देवी निंद्रा ने कहा  देवी निंद्रा ने कहा की प्रकृति के कानून के अनुसार किसी और को लक्ष्मण की नींद की हिस्सेदारी लेनी पड़ेगी. तब लक्ष्मण ने निद्रा देवी से अनुरोध किया की वो उनकी पत्नी उर्मिला के लिए पास जाए और उसे लक्ष्मण के हिस्से की नींद दे दे. लक्ष्मण जानता था की कर्तव्य वश उर्मिला आसानी से सहमत हो जाएगी. 9. निद्रा देवी उर्मिला के पास पहुंची  निद्रा देवी उर्मिला के पास पहुंची और उससे लक्ष्मण की दशा समझाई. तब उर्मिला ने जवाब दिया की " मुझे अगले 14 साल के लिए मेरे पति की नींद की हिस्सेदारी दे दो ताकि वह लगातार किसी भी तनाव या थकान के बिना जागे रह सके. 10. उर्मिला रात और दिन सोती रही  इस प्रकार उर्मिला रात और दिन सोती रही 14 वर्ष के लिए और लक्ष्मण ध्यान से राम और सीता की सेवा करते रहे. इस प्रकार उर्मिला ने 14 वर्ष तक सोकर अपने पति धर्म निभाने में मदद की. 14 कमेंट पढ़े लिखे  सबसे प्रसिद्ध  शादी के बाद लड़की ही क्यों जाती है लड़के के घर?  जहां शिव दर्शन करता है अमर अश्वत्थामा  आखिर क्यों पुरुष ही होते हैं ‘गंजेपन’ का शिकार, महिलाएं क्यों नहीं?  अरे बाप रे! देखिए इस पेंग्विन को जो करता है शॉपिंग...  मृत्यु से कुछ क्षण पहले ही दुर्योधन ने बताई थीं अपनी ये तीन गलतियां  ‘हीरा’ कैसे खोलता है विनाश के द्वार?  राशि से जानें, क्या है आपकी सबसे बड़ी वीकनेस  कैसे होता है नेपाल की जीवित देवी “कुमारी” का चयन?  बुखार होने पर तेज पसीना किस बात का संकेत देता है, जानिए  बुरा प्रभाव लाता है नाम में इन अक्षरों का दोहराव more समग्र स्पीकिंग ट्री मेरी प्रोफाइल आज विगत सप्ताह विगत माह  Tamanpreet Singh Bhatia SILVER 1 क्रम1740 प्वाइंट  Saurav Jain SILVER 2 क्रम520 प्वाइंट  Sonusing Kundlik Shikhare SILVER 3 क्रम512 प्वाइंट  Ranadheer SILVER 4 क्रम500 प्वाइंट  Shine Business Funding SILVER 5 क्रम500 प्वाइंट  Babul Parida SILVER 6 क्रम3043 प्वाइंट  Jm Singh GOLD 7 क्रम14904 प्वाइंट  J Kaur GOLD 8 क्रम22845 प्वाइंट  J M PLATINUM 9 क्रम40889 प्वाइंट  Vamsee Krish PLATINUM 10 क्रम30245 प्वाइंट Times Point और जानें कमेंट फेसबुक कमेंट  14 स्पीकिंग ट्री कमेंट  Gopal Singh उर्मिला महान थी / 30 दिन पहले  Shyam Singh अति सुंदर 1 माह पहले  Saroj Ojha नई है 2 माह पहले  Saraswati Pant अद्भुत जानकारी . 2 माह पहले  S P Gopal अद्भुत-- नई जानकारी 2 माह पहले और देखें अन्य रोचक कहानियां नज़र लगने के लक्षण और उतरने के तरीके ज्योतिष के अनुसार जानें क्या कहता है दांतों के बीच का गैप किस महीने में हुई है आपकी शादी, इससे तय होता है आपका शादीशुदा जीवन Home | About Us | Terms of Use | Privacy Policy | FAQ | English Site | Sitemap | Speaking Tree Print Articles | Contact Us © 2016 Times Internet Limited. All rights reserved 

No comments:

Post a Comment