Monday, 12 December 2016

तुने मुझे बुलाया शेरावालीये

तुने मुझे बुलाया शेरा वालीये मै आया मै आया शेरावालीये वो पहाडा वालीये वो ज्योतीवालीये वो मेहरा वालीये, तुने मुझे || धृ || सारा जग है एक बंजारा, सबकी मंझिले तेरे द्वारा उंचे पर्वत लंबारस्ता, उंचे पर्वत लंबारस्ता फिर मै रहना पाया शेरावालीये || १ || कौन है राजा कौन भिकारी, एक बराबर सारे पुजारी तुने सबको दर्शन देके, अपने गले लगाया, शेरा वालीये || २ || सुने मनमे जल गयी बाते, तेरे पथपे मिल गये साथी मुंह खोलू क्या तुझसे मांगु, बिन मांगे सब पाया, शेरा वालीये || ३ ||

No comments:

Post a Comment