Thursday, 13 September 2018

विद्या,धन,शत्रू नाशक गणपती मंत्र

विद्या के लिये गणपति की साधना  –


अगर आपको लगता है  कि आपका बच्चा शिक्षा में  थोड़ा कमजोर है  और  उसका मन  भी नहीं लगता है  तो  आपको अपने घर के मुख्य द्वार पर  विद्या  प्रदायक  गणपति की  मूर्ति लगानी चाहिए  और मूर्ति स्थापित करते समय मंत्रों का जाप करना चाहिए


मंत्र –


ज्ञानमुद्रावते नमहः विध्यानिहार्य नमहः ज्ञानरुपाय नम:


२- विवाह के लिये गणपति की साधना –


अगर आपके विवाह में  बाधाएं आ रही हैं  या मनोवांछित  वर व वधू प्राप्त नहीं हो रही है  तो आपको अपने  घर के मुख्य द्वार पर विवाह विनायक गणपति की स्थापना करनी चाहिए साथ में मंत्रों का जाप करना चाहिए इससे वर वधू का विवाह अतिशीघ्र होता है


मंत्र – कलकामदायः नमः कामनीकान्तकार्श्रयः नमहः


३- ऋण के लिये गणपति की साधना –


यदि आप पर  किसी भी तरह का  कर्ज चढ़ गया है  तो ऋण मुक्ति करने के लिए ऋण हर्ता गणेश की प्रतिमा को घर में स्थापित करना चाहिए और निरंतर मंत्रों का जाप करते रहना चाहिए ।


मंत्र –


ऋणत्रयः विमोचनायः नमहः


४-शत्रु नाश लिए गणपति की साधना –


यदि आप अपने शत्रुओं से परेशान हैं  तो गणपति जी के मंत्र का  रोज सुबह स्नान कर स्वच्छ होकर सफेद वस्त्र धारण कर  आसन पर बैठकर जाप करना चाहिए  और मंत्र  समाप्ति के बाद  घर के बाहर मंदिर में जाकर  गणेश जी की मूर्ति के दर्शन करने चाहिए आपको दर्शन मात्र से ही शत्रु बाधा से निजात मिल जाएगी और  जीवन में सुख सुविधाएं सुख संपत्ति  का वास होगा


मंत्र –


ॐ गणपतये शत्रुहंतायः नमः


६-  धन प्राप्ति के लिए गणपति साधना –


यदि आप पर आर्थिक तंगी का बोझ है  घर में  धन की कमी है जिस कारण ग्रह शांति रही है  एवं  मन अशांत रहता है  तो आपको धन प्राप्ति करने के लिए  चतुर्दशी के दिन धनदायक गणपति की स्थापना अपने घर में करनी चाहिए  और  भगवान गणेश का व्रत रहते हुए  उनसे धन प्राप्ति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए


मंत्रों –


सिद्ध लक्ष्मी मनोहरः प्रायय: नमहः मणिकुण्डलमंडितायः नमहः श्रीपतये नमः


७- रोग नाश के गणपति साधना –


यदि आप किसी भी प्रकार के रोग से पीड़ित है तो आप को नित्य स्नान कर स्वच्छ होकर मृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए इससे रोग नष्ट हो जाता है और आप को सुंदर काया भगवान गणेश द्वारा प्रदान होती है ।


८-संतान प्रप्ति के लिए गणपति साधना –


जिन दंपतियों को संतान सुख नहीं प्राप्त होता है  उनको गणेश जी की शरण में जाना चाहिए और  नित्य गणेश जी की आराधना कर 108 मंत्रों का जाप करते रहना चाहिए आपको संतान सुख की प्राप्ति होगी।


मंत्र-


गर्भदोषहयो नमः संतान गंतत्ये नमहः


९-विजयसिद्ध के लिए गणपति साधना –


यदि आप किसी न्यायालय या अदालत के मुकदमों में फंस गए हैं या पुलिस  और झूठे आरोपों से आप घिर गए हैं तो आपको भगवान गणेश की शरण में आना चाहिए और नित्य स्नान कर स्वच्छ होकर 101 बार मंत्रों का जाप करना चाहिए आपकी विजय होगी।


मंत्र-


विजयः  स्थिरायः नमः


 


विघ्नहर्ता गणपति साधना –


यदि आप किसी विपत्ति में फंसे हैं और मानसिक यातना  सहन कर रहे हैं   गृह क्लेश द्वेष आदि समस्याओं से आप घिर  चुके हैं  तो आपको विघ्नहर्ता गणेश जी के मंत्र का जाप करना चाहिए इससे आपकी सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी


मंत्र –


ॐ निर्हन्यायः नमः


वशीकरण साधना-


यदि आपको किसी को अपने वश में करना चाहते हैं तो अपने मूत्र में काले धतूरे की जड़ घिसकर  शोधित हरताल  को 10 बार  भावित कर डाल कर सुखाये  फिर काली मिर्च शहद डालकर  काला धतूरा सौफ तेल  दूब कमल का फूल  डालकर मिलाये और उससे  10000 मंत्रो द्वारा हवन करें  और  जिसका आप मन में ध्यान करेंगे वह वश में हो जाएगा


मन्त्र-


ह्रीं त्रीन् त्रीन् त्रीन् क्रीं फट स्वाहः


गणेश मोहिनी वशीकरण साधना –


मोहनी साधनाएं बहुत सी है पर गणेश जी की मोहनी साधना को सर्वश्रेष्ठ माना गया है इस साधना को करने वाले व्यक्ति को निश्चित ही फल प्राप्त होता है  एवं उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है ।


साधना विधि –


गणेश जी की इस साधना को रात्रि में किया जाता है रात्रि में स्नान कर स्वच्छ होकर किसी एकांत स्थान पर या नदी के किनारे आप इस साधना को कर सकते हैं पर ध्यान रहे कि आपको ऐसा करते हुए कोई देख ना पाए इसके लिए आपको सर्वप्रथम सामग्री का निर्माण करना उसके लिए आप स्लीरा, लाल चंदन  ,सफ़ेद चंदन ,बादाम, शुयायारे ,गरी-गोला, किसमिस, सरियाला ,तगर  जटा ,तिल को हवन संग सामग्री में मिला लेना चाहिए, चाहिए और एक कटोरी शक्कर देसी घी को मिलाकर सामग्री तैयार कर  लेनी चाहिए और हवन के लिए आम की लकड़ी को ही देना चाहिए  जब यह वन आप किसी जंगल या एकांत स्थान पर प्रारंभ करें तो इस बात का ध्यान रखें कि आस-पास कही भी अग्नि प्रज्जवलित ना हो रही हो | और  भगवान गणेश की  मंत्रों के साथ ग्यारह सौ  आहुतियों से  हवन करना चाहिए  ऐसा करने से  यह मंत्र  साधना सिद्ध हो जाती है और भगवान गणेश को  भोग में 5 लड्डू चढ़ाएं पूजा के पश्चात सभी वस्तुओं को वही पर छोड़ देना चाहिए  उसको घर नहीं लाना चाहिए तथा  घर वापस आकर गणेशजी की पूजा में  उपयोग किया गया सिंदूर  साथ ले आए  या सिंदूर  वशीकरण युक्त हो जाता है  और जो भी व्यक्ति इसे लगाता है वह सम्मोहित करने की छमता से  भर जाता है


मंत्र –


ॐ गणपती वीरः वसे मसानः जो मैं मांगु सो तुम आनः


पाँच लड्डू  सिरः संदूरः त्रीभुवन मांगे चंपे के फूलः


अष्ट कुली नाग मोहा जो नाड़ी कोठा मोहु


इंदरः   बैठी सभः मोहु आवती जावती ईस्त्री मोहु


जातः पुरुष मोहु  डावः अंग वसे नऱ सिंह जीवने क्षेत्पाला येह्


आवेह् मारकरनतः सो जावी हमारे पाउहः पड्न्तः


गुरुव् शक्ति हमारी भगती चलो मंत्र आदेश गुरु का


No comments:

Post a Comment