Tuesday, 22 December 2015
शटल बस ड्राईवर की नींद - अलायन्स एयरलाइन के विमान का 400 करोड़ का नुकसान
कोलकाता
जेय एयर के एक शटल बस ड्राइवर की नींद की वजह से अलायंस एयरलांइस (एयर इंडिया की सहायक कंपनी) को '400 करोड़' की चोट पहुंच गई। ड्राइवर ने अपनी टरमैक बस को अलायंस एयर के खड़े विमान से लड़ा दिया। विमान की कीमत 400 करोड़ है। एयर इंडिया का कहना है कि टक्कर की वजह से विमान बर्बाद हो गया है।
आरोपी ड्राइवर मोमिन अली को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। एयरपोर्ट डायरेक्टर एके शर्मा ने बताया कि ड्राइवर ने स्वीकार किया है कि नाइट शिफ्ट में जगे होने की वजग से उसे नींद आ गई थी।
जिस समय ये हादसा हुआ उस समय विमान में कोई यात्री नहीं था। बस में जेट एयरवेज के चालक दल के सदस्य सवार थे। सुबह पांच बज कर 25 मिनट पर हुई इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।
सिलचर और शिलॉन्ग के लिए जाने वाली एयर इंडिया की सहायक कंपनी अलायंस एयर की उडान को रद्द कर दिया गया। एयर इंडिया ने बताया कि यह घटना एक बड़ी लापरवाही का नतीजा है। जेट एयरवेज ने बताया कि कि यह बस दुर्घटनावश हवाईअड्डे पर खडे विमान से टकरा गई।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के अधिकारियों के मुताबिक विमान बे 32 पर खड़ा था और यह सिलचर के लिए रवाना होने की तैयार कर रहा था। जेट एयरवेज की बस ने नियंत्रण खो दिया और यह विमान के बाएं पंख से टकरा गई। विमान के दाएं इंजन, दाएं लैंडिग गियर और कुछ अन्य हिस्सों को काफी नुकसान पहुंचा।
एयर इंडिया के एक बयान में बताया गया है कि भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण, पुलिस, सीआईएसएफ और अन्य प्राधिकारों ने इस बड़ी लापरवाही पर गंभीर संज्ञान लिया और घटना की जांच की जा रही है। एयर इंडिया ने बताया कि यह स्पष्ट रुप से कोहरारहित सुबह थी जब हादसा हुआ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment