Thursday, 10 December 2015

गलत काम 1 मत सोचिये मत करना

धर्म-ग्रंथों में मनुष्य को कौन से काम करना चाहिए और कौन से नहीं करना चाहिए, इसके बारे में कई बातें बताई गई हैं।
शुक्रनीति के अनुसार, ये 3 काम ऐसे हैं, जिन्हें करना तो दूर, जिनके बारे में सोचना भी गलत है। जानिए कौन से हैं वे 3 काम- कूटेन व्यवहारं तु वृत्तिलोपं न कस्यचित्त। न कुर्याच्चिवन्तयेत् कस्य मनसाप्यहितं कव्चित्।।

1. किसी के साथ बुरा व्यवहार करना धर्म-ग्रंथों में हर किसी के साथ समान और प्रेम का व्यवहार करने की बात कही गई है। जो मनुष्य अमीर-गरीब, स्वस्थ्य-पीड़ित में भेद न करके सभी के लिए समान भावना रखता है और समान व्यवहार करता है, उस पर भगवान हमेशा प्रस्न्न रहते हैं और उसकी सभी इच्छाएं पूरी करते हैं। दूसरों के साथ बुरा या घातक व्यवहार करने वाले को समय के साथ खुद भी उसके कई दुष्परिणाम झेलना पड़ते हैं। इसलिए, ऐसा काम करना तो दूर उसके बारे में सोचना भी नहीं चाहिए।

No comments:

Post a Comment