चढ़ाव या हड़बड़ाकर बोलना
कोई व्यक्ति चर्चा करते समय यदि आपसे कोई बात छिपाता है या झूठ बोलता है तो उसके बोलने में थोड़ी हड़बड़ाहट हो सकती है। उसकी आवाज में भी असामान्य उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। कभी वह कोई बात धीरे बोलेगा तो कभी जोर से। बोलते समय वह बीच-बीच में अटक भी सकता है। उस व्यक्ति के बोलने के तरीके से आप जान सकते हैं कि वह सच बोल रहा है या झूठ या फिर उसके मन में क्या है।
No comments:
Post a Comment