मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी मां बन गई हैं। बीते रोज (9 दिसंबर) उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने और उनके पति आदित्य चोपड़ा ने आदिरा रखा है। वैसे, रानी-आदित्य ही नहीं साल 2015 में कई बॉलीवुड सेलेब्स पेरेंट्स बने। dainikbhaskar.com बता रहे है ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में :
ओमी वैद्य बने बेटे के पिता
फिल्म ‘3 इडियट्स’ के साइलेंसर यानी चतुर रामलिंगम उर्फ ओमी वैद्य इस साल पिता बने। उनकी पत्नी मीनल पटेल ने 14 जनवरी 2015 को बेटे को जन्म दिया। दोनों ने 22 अगस्त 2009 को शादी की थी।
No comments:
Post a Comment