Tuesday, 15 December 2015

पंचक ना करे ये पाँच काम

कल दोपहर से शुरू होगा पंचक, 23 तक न करें ये 5 काम जीवन मंत्र डेस्क | Dec 15,2015 1:00 AM IST Download App 4 of 6 PrevNext AAAdd ये शुभ कार्य कर सकते हैं पंचक में उज्जैन के ज्योतिषी पं. विनय भट्ट के अनुसार पंचक में आने वाले नक्षत्रों में शुभ कार्य हो सकते हैं। पंचक में आने वाला उत्तराभाद्रपद नक्षत्र वार के साथ मिलकर सर्वार्थसिद्धि योग बनाता है, वहीं धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद व रेवती नक्षत्र यात्रा, व्यापार, मुंडन आदि शुभ कार्यों में श्रेष्ठ माने गए हैं। पं. भट्ट के अनुसार पंचक को भले ही अशुभ माना जाता है, लेकिन इस दौरान सगाई, विवाह आदि शुभ कार्य भी किए जाते हैं। पंचक में आने वाले तीन नक्षत्र पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद व रेवती रविवार को होने से आनंद आदि 28 योगों में से 3 शुभ योग बनाते हैं, ये शुभ योग इस प्रकार हैं- चर, स्थिर व प्रवर्ध। इन शुभ योगों से सफलता व धन लाभ का विचार किया जाता है।

No comments:

Post a Comment