Thursday, 10 December 2015

होम लोन धारा 24 सी दुसरा घर टैक्स छूट

धारा 24सी और दूसरा घर अगर आप दो घरों के मालिक हैं, जिनमें से एक मकान को आपने किराए पर दे रखा है तो ऐसे में हाउसिंग लोन पर ब्याज में कटौती की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। आपके द्वारा ब्याज के तौर पर दी जाने वाली पूरी राशि भी कटौती के दायरे में आ सकती है। याद रखें, यह आपको अपनी कुल आय में उस मकान से मिलने वाले किराए की राशि को भी जोड़ना होगा। यहां तक कि अगर आपने अपना घर किराए पर नहीं दे रखा है तब भी आयकर कानून के मुताबिक आपको उस मकान के लिए मिलने वाले अनुमानित किराए की राशि को अपनी आय में दर्शाना होगा।

No comments:

Post a Comment