Saturday, 12 December 2015

गलत काम 3 मत सोचिये मत करना l

कई लोगों का स्वभाव हिंसक या बहुत ज्यादा गुस्से वाला होता है। ऐसे लोग किसी को भी नुकसान पहुंचाने से पहले एक बार भी नहीं सोचते। हिंसा करना सभी धर्मों में गलत माना जाता है और ऐसा कर्म करने वाले को जीवन में कभी भी सुख या उन्नति नहीं मिल सकती। इसलिए बेहतर है कि ऐसा कुछ करना तो दूर उसके बारे में सोचे भी नहीं।

No comments:

Post a Comment