13. यात्रा पर जाते समय सीधे हाथ की ओर सांप, बंदर, कुत्ता या कोई पक्षी दिखाई दे तो यह शुभ शकुन होता है। यात्रा मंगलमय रहती है। 14. घर से निकलते ही कोई स्त्री लाल साड़ी और सोलह श्रृंगार किए हुए दिखाई देती है तो यह बहुत ही शुभ शकुन होता है। 15. यदि घर से निकलते ही कोई सफाईकर्मी दिखाई दे तो यह भी शुभ शकुन होता है। ये भी पढ़ें... होंठों का शेप देखकर मालूम होती हैं ये बातें अपने नाम के सभी अल्फाबेट्स ऐसे जोड़कर जानिए खास बातें स्त्री हो या पुरुष, सोने का तरीका बता देता है ये गुप्त बातें आपके पैरों का शेप कैसा है? जानिए स्त्री-पुरुष की खास बातें शास्त्रों से: सुबह बिस्तर छोड़ने से पहले करना चाहिए ये एक काम कोई व्यक्ति भाग्यशाली है या नहीं, ऐसे हो जाता है मालूम किस-किस उम्र में हो सकता है आपका भाग्योदय
No comments:
Post a Comment