Sunday, 13 December 2015

सुबह उठते ही हो ये बाते तो होती है गरीबी दूर

10. यदि कहीं आते-जाते समय कोई सफेद सांप दिखे तो यह शुभ संकेत है। 11. जब आपके आपके घर या ऑफिस में अचानक उल्लू आ जाए तो समझ लेना चाहिए कि आपको भविष्य में कोई बड़ा लाभ होने वाला है। शास्त्रों के अनुसार महालक्ष्मी का वाहन उल्लू है, इसीलिए यह घर में आए तो शुभ होता है। 12. किसी भी शुक्रवार को घर से बाहर निकलते ही कोई छोटी कन्या पानी से भरा हुआ कलश (मटका) उठाए दिखे तो यह शुभ संकेत है। कलश भरा होगा तो भविष्य में धन लाभ मिलने की संभावनाएं बन सकती हैं। यदि कलश खाली होगा तो धन संबंधी कार्यों में सावधानी रखनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment