Sunday, 13 December 2015
कीबोर्ड बनाया सेक्स टॉय
वॉशिंगटन
मनोवैज्ञानिकों का भी मानना है कि म्यूजिक इंसान के भीतर जोश का संचार करता है। म्यूजिक को ही आधार बनाकर एक सेक्स टॉय बनाया गया है। एक अमेरिकी लड़के ने अपने कीबोर्ड में कुछ कमाल कर दिया है। उसने स्पीकर को ई-उत्तेजना पैदा करने वाला एक सेक्स टॉय में तब्दील कर दिया। उसने दावा किया है कि उसमें लगी एक मशीन इलेक्ट्रॉनिक सनसनी पैदा करेगी। उस स्पीकर की धुन ई-स्टीम प्रोग्राम्स की तरह काम करेगी।
इसका नाम 'कैसियो एसके-1 ई-स्टीम बीडीएसएम सेक्स टॉय सर्किट बेंट बॉन्डेज' दिया गया है। अभी इसे ईबे पर बेचा जा रहा है। इसकी कीमत 15377.22 रुपये है। इस प्रॉड्क्ट के बारे में बोल्ड तरीके से लिखा गया है- 'यदि आप इसे स्पीकर या हेडफोन्स से अटैच कर देते हैं तो कीबोर्ड बिल्कुल नॉर्मल काम करता है। लेकिन स्पीकर निकाल देते हैं और इसकी जगह ई-स्टीम डिवास जोड़ देते हैं तो मामला बदल जाता है।'
इसमें 3.5 एमएम का एक अलग से जैक जोड़ा गया है ताकि उसमें लीड वायर्स लगाए जाएं तो वह इलेक्ट्रॉनिक सेक्स टॉय का काम करे। इससे निकलने वाले साउंड से इलेक्ट्रिक सनसनी पैदा होती है। इसके साथ पैड्स के दो सेट होते हैं। पैड को वजाइना के साथ जोड़ा जाता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment