Saturday, 12 December 2015

बिना तोड़फोड़ ऐसे दूर करे वास्तु दोष

4. दोष: मुख्य द्वार यदि आग्नेय (पूर्व-दक्षिण का कोना अग्नि का स्थान) में हो.. उपाय: मुख्य दरवाजे पर गहरे लाल रंग का पेंट करने या दरवाजे पर लाल रंग के पर्दे लगाने से इस दोष का निवारण हो सकता है। दरवाजे पर बाहर की ओर सूर्य का चित्र लगा दें और हो सके तो पूर्व आग्नेय कोण में स्थित दरवाजे को बंद रखें।

No comments:

Post a Comment