Friday, 18 December 2015

अमरीश पूरी का बयान

लाहौर भारत के जाने-माने अभिनेता ओम पुरी ने पाकिस्तान में कहा कि दादरी में भीड़ द्वारा एक मुस्लिम शख्स की हत्या करने की घटना देश को शर्मिंदा करने वाली थी। ओम पुरी तीन दिन के दौरे पर पाकिस्तान आए हैं। वह रफी पीर थिअटर वर्कशॉप द्वारा आयोजित इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने पाकिस्तान पहुंचे हैं। वह अलहामरा आर्ट सेंटर में मीडिया से बात कर रहे थे। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक ओमपुरी ने कहा कि यदि उनके इस बयान पर भारत में कट्टरपंथियों ने परेशान किया तो वह भारत छोड़ पाकिस्तान आ जाएंगे। हालांकि इसका कोई विडियो सामने नहीं आया है लेकिन पाकिस्तानी एंकर इस बात को कह रहे हैं। पाकिस्तान की ऑनलाइन मीडिया में भी इसका दावा किया गया है कि ओम पुरी ने भारत में परेशान किए जाने पर पाकिस्तान आने की बात कही है। भारत में गोहत्या के मुद्दे पर बोलते हुए ओमपुरी ने कहा, 'जो भारत में गोहत्या को बैन करना चाहते हैं वे ढोंगी लोग हैं। उन्होंने कहा, 'हम बीफ का निर्यात करते हैं। इससे डॉलर कमाते हैं।' पुरी ने साथ में यह भी जोड़ा कि इन मुद्दों को लोगों को उकसाने के लिए हवा नहीं देनी चाहिए। जब उनसे पाकिस्तानी पत्रकारों ने गुलाम अली के कार्यक्रम को रद्द करने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे दुख हुआ है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। ओम पुरी ने कहा कि दोनों देशों की सरकारों को ऐसे लोगों से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि 80 से 90 पर्सेंट लोग भारत में सेक्युलर हैं और वे पाकिस्तानियों से नफरत नहीं करते। पुरी ने कहा कि जो भारतीय पाकिस्तान को एक चरमपंथी देश के रूप में देखते हैं वे अक्सर स्कूलों और मस्जिदों में होने वाले आतंकी हमलो का हवाला देते हैं। भारतीय समाज में सारे लोग हिंसक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भारत में चंद भ्रमित लोग हैं जो दोनों देशों के बीच संबंधों को पटरी से उतारना चाहते हैं। ओम पुरी ने कहा कि मैं दोनों देशों को लोगों से अनुरोध करता हूं, खास कर जो भ्रमित हैं कि उन्हें नफरत की राह छोड़नी चाहिए। पुरी ने कहा, 'अल्लाह से निर्दोष लोगों को मारने की इजाजत नहीं है। क्यों कुछ लोग जानवर की तरह हरकत करते हैं।' पुरी ने कहा कि यदि इंडिया से पाकिस्तान नहीं बना होता तो मुंबई की जगह लाहौर में फिल्म इंडस्ट्री होती। उन्होंने कहा कि लाहौर के साथ महान ऐतिहासिक विरासत है। पुरी ने कहा कि दोनों देशों को क्रिकेट पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को बहार करने की वकालत की। मोबाइल ऐप डाउनलो

No comments:

Post a Comment