Sunday, 18 September 2016
टाइप 1मधुमेह जे लक्षण
28th October, 2015
1) टाइप 1 मधुमेह के लक्षण
अचानक से वजन घटना
अगर आपके शरीर को खाने से पर्याप्त ऊर्जा प्राप्त नहीं होगी तो हमारा शरीर ऊर्जा के लिए हमारी मांशपेशियों के फैट को तोड़ कर ऊर्जा प्राप्त करने लगेगा। जिसके कारण बिना वजह किसी योजना के घटना शुरू हो जाएगा।
मचली या उल्टी होना
हमारे शरीर द्वारा अपने जमे हुए फैट को तोड़े जाने की स्थिति में कीटोन्स का बनना शुरू हो जाता है। यदि इन कीटोन्स की संख्या रक्त में बढ़ने लग जाए और एक निश्चित सीमा से बाहर चली जाए तो इसकी वजह से जीवन को भी खतरा हो जाता है। इस स्थिति को डायबिटीज कीटो एसिडोसिस भी कहतें हैं। कीटोन्स बढ़ने से पेट की परेशानियां आम हो जाती हैं।
डॉक्टर से संपर्क
अगर आप की उम्र 45 से ज्यादा है या फिर आपमें मधुमेह होने की सम्भावना है तो आपको डॉक्टर से नियमति तौर पर अपना चेकअप कराना चाहिए। जितना जल्दी आपकी बीमारी पता चलेगी उतनी जल्दी आप ऐसी खतरनाक बीमारियाँ जैसे तंत्रिका की क्षति, हृदय की बीमारियाँ, और अन्य जटिलताओं से बच सकेंगे।
अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण नजर आए तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें:
पेट की परेशानी, कमजोरी, और बार बार प्यास लगना।
बार बार यूरिन आना।
पेट में बहुत दर्द होना।
सामान्य से ज्यादा गहरी और तेज साँसें आना।
जब आपकी सांसो से नेलपॉलिश रिमूवर जैसी बदबू आने लगे, जो रक्त में कीटोन्स की बहुत ज्यादा मात्रा बढ़ने का संकेत है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment