Saturday, 3 March 2018

हिंग के फायदे

हिंग के फायदे


हिंग को गर्म पानी में मिलाकर पीने से पेशाब लगती है जिससे किडनी और ब्लेडर क्लीन हो जाता है. इससे यूरिन इंफेक्शन की समस्या भी खत्म होती है.


हींग में एंटी इंफ्लेमैटरी प्रॉपर्टी होती है जो एसिडिटी को दूर करने में मदद देती है.


हिंग को गर्म पानी में मिलाकर पीने से यह डायबिटीज को कंट्रोल करती है.


रोजाना  हींग का पानी पीने से हडि्डयां मजबूत होती है.




हींग एंटीबेक्टीरियल प्रॉपर्टी है, जिससे अस्थमा  कंट्रोल रहता है. अगर आप रोज हिंग वाला पानी पीते हैं तो आपको अस्थमा जैसी बीमारी से छुटकारा मिल जाएगा.


हींग में बीटा केरोटिन होता है जो आंखों की हेल्दी रखने में मदद करता है और साथ ही उन्हें हाइड्रेड भी करता है


 हींग बॉडी को एनिमिया से बचाने के साथ ही दांतों को स्ट्रॉन्ग रखता है. हींग कैंसर से भी प्रोटेक्ट करता है.


No comments:

Post a Comment