Thursday, 30 August 2018

हिंदी राजभाषा सामान्य ज्ञान

. भारत में सर्वाधिक लोगों द्वारा कौनसी भाषा बोली जाती है?— हिन्दी ( देवनागरी लिपि )
2. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार हिन्दी भारत की राजभाषा है?— अनुच्छेद 343 ( 1 )
3. हिन्दी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?— 14 सितम्बर
4. मैथिली किस राज्य की भाषा है?— बिहार
5. भारत के प्रथम राष्ट्रकवि कौन हैं?— मैथिलीशरण गुप्त
6. आधुनिक युग की मीरा किसे कहा जाता है?— महादेवी वर्मा
7. हिन्दी विषय पर प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले कौन थे?— सुमित्रानंदन पंत
8. कलम का सिपाही किसे कहा जाता है?— मुंशी प्रेमचंद
9. साहित्यकार ‘अज्ञेय’ जी का पूरा नाम क्या है?— सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
10. हिन्दी का प्रथम पात्र कौन सा है?— उदंत मार्तण्ड
11. भारत में संस्कृत माँ है, हिन्दी बहूरानी और अंग्रेजी नौकरानी किस महापुरूष के अनमोल वचन है?— डॉ. कामिल बुल्के
12. भारत का शेक्सपीयर किसे कहा जाता है?— कालिदास को
13. मध्य प्रदेश के किस जिले को देश का प्रथम हिन्दी साक्षर जिला घोषित किया गया है?— नरसिंहपुर को
14. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ को किस रचना के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था?— उर्वशी
15. देश का पहला राष्ट्रीय हिन्दी संग्रहालय कहाँ स्थापित किया जा रहा है?— आगरा
16. विश्व में सर्वाधिक भाषाएं किस देश में बोली जाती है?— भारत
17. संविधान की आठवीं अनुसूची के अनुसार कितनी भाषाओं को राजभाषा के रूप में सांविधानिक मान्यता प्राप्त हैं?— 22 भाषाएं
18. हिन्दी की वर्णमाला में कितने स्वर व कितने सम स्वर हैं?— 11 स्वर व 33 सम स्वर
19. हिन्दी में आशुलिपि के जन्मदाता कौन हैं?— राधेलाल द्विवेदी
20. महादेवी वर्मा को किस रचना के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला?— यामा
21. आधुनिक युग के चरण हैं?— रामधारी सिंह ‘दिनकर’
22. देवताओं की लिपि किसे कहा जाता है?— देवनागरी लिपि
23. हिन्दी भाषा का प्रथम महाकाव्य किसे कहा जाता है?— पृथ्वीराज रासो ( चन्दबरदाई की रचना )
24. हिन्दी गध के प्रतिष्ठापक ?— आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी
25. हिन्दी खड़ी बोली के जन्मदाता?— भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
26. हिन्दी साहित्य में हालावाद के प्रवर्तक?— हरिवंशराय बच्चन
27. हिन्दी साहित्य की प्रथम कहानी?— इन्दुमती
28. हिन्दी के प्रथम कवि?— सिद्ध सरहपा ( 9वीं शताब्दी )
29. हिन्दी की प्रथम रचना?— श्रावकाचार ग्रंथ ( देवसेन वमत )
30. हिन्दी का प्रथम उपन्यास?— परीक्षा गुरू ( श्रीनिवास दास वमत )
31. हिन्दी की प्रथम पत्रिका?— संवाद कौमुदी
32. हिन्दी के सर्वप्रथम गीत लेखक?— विधापति
33. हिन्दी के सर्वप्रथम दैनिक समाचार-पत्र ?— सुधावर्षण
34. हिन्दी का प्रथम एकांकी?— एक घूँट
35. मैला आँचल उपन्यास के लेखक कौन हैं?— फणीश्वरनाथ ‘रेणु’
36. हिन्दी साहित्य के इतिहास को कितने काल खण्डों में विभाजित किया गया है?— चार काल खण्डों में-आदिकाल या वीरगाथा काल, मध्यकाल या भकितकाल, उत्तर मध्यकाल या रीतिकाल, आधुनिक काल
37. अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्व विधालय की सथापना कहाँ की जा रही है?— भोपाल ( मध्य प्रदेश )

Wednesday, 29 August 2018

Banking General Knowledge

A+A-

PrintEmail

1. आरबीआई के प्रथम गवर्नर -
उत्तर : सर ओसबोर्न स्मिथ
2. रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ?
उत्तर : 1 जनवरी, 1949
3. पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना कब हुई ?
उत्तर : 1894
4. किस समिति की रिपोर्ट के बाद भारत में पुनः निजी बैंक स्थापित करने की अनुमति मिली
उत्तर : नरसिंहमन समिति (1991)
5. नाबार्ड से तात्पर्य -
उत्तर : राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
6. वित्तीय समाचार पत्रों में अक्सर `IPO’ शब्द दोहराया जाता है, `IPO’ 
उत्तर : Initial Public Offer
7. गोइपोरिया समिति का गठन किस लिए किया गया ?
उत्तर : ग्राहक सेवा सुधारने हेतु सुझाव के लिए
8. विश्व बैंक ने कार्य करना प्रारंभ किया
उत्तर : जून, 1946 में
9. भारतीय जीवन बीमा निगम का केंद्रीय कार्यालय कहाँ है
उत्तर : मुंबई
10. सिक्का अधिनियम, 1906 के अनुसार सिक्के जारी करने की सीमा
उत्तर : 1,000 रूपए तक के मूल्यवर्ग
11. रिजर्व बैंक के नोट पर जार्ज षष्टम के चित्र की श्रृंखला जारी रही
उत्तर : 1947 तक
12. रुपयों की जगह शेयर व बॅाण्ड रखने वाला खाता -
उत्तर : डी-मैट खाता 
13. सूक्ष्म वित्त के लिए शीर्षस्थ बैंक कौन-सा है ?
उत्तर : नाबार्ड
14. ATM का पूर्ण विस्तार है
उत्तर : ऑटोमैटिक टेलर मशीन
15. निजी क्षेत्र में स्थानीय बैंकों की न्यूनतम चुकता पूँजी -
उत्तर : 5 करोड़ रुपए
16. देश का पहला मोबाइल बैंक
उत्तर : लक्ष्मी वाहिनी बैंक (खरगोन जिला, मध्य प्रदेश)
17. 1000 व 10,000 के छोटे को विमुद्रीकृत किया गया
उत्तर : 1946 में अघोषित धन पर नियंत्रण रखने के लिए
18. राष्ट्रीय साख परिषद की स्थापना कब हुई
उत्तर : 22 दिसंबर, 1977 
19. पहला तैरता ए.टी.एम किस बैंक ने लगाया
उत्तर : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (कोच्चि में 9 फरवरी, 2004 को)
20. भारतीय ऋृण गारंटी योजना का नाम बदलकर
उत्तर : जमाराशि बीमा एवं ऋृण गारंटी निगम (1978) 
21. भारत में सर्वप्रथम एटीएम लाने वाला बैंक-
उत्तर : एचएसबीसी बैंक
22. नेशनल इलेक्ट्रानिक्स फंड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) शुरू की गई
उत्तर : अक्टूबर, 2005
25. आईएफसी कोड -
उत्तर : इंडियन फाइनेन्शियल सिस्टम कोड
26. बैंक -
उत्तर : मुद्रा का व्यापार करने वाली संस्था
27. भारत का प्रथम मिश्रित पूंजी बैंक -
उत्तर : बैंक ऑफ हिन्दुस्तान (कोलकाता, 1770)
28. केन्द्र सरकार द्वारा संचालित लघु उद्योग को वित्तीय व गैर वित्तीय मदद देने वाला बैंक -
उत्तर : भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी)
29. किस सम्मेलन के निर्मायानुसार अन्तराष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना हुई 
उत्तर : ब्रेटनवुड्स सम्मेलन (27 दिसंबर, 1945 वाशिंगटन)
30. प्रथमा ग्रामीण बैंक के नाम से पहला ग्रामीण बैंक किस बैंक ने शुरू किया ?
उत्तर : सिंडिकेट बैंक 
31. भारत में 50 रुपए के करेंसी नोट पर हस्ताक्षर होते हैं 
उत्तर : गवर्नर, आरबीआई
32. भारत के इकलौते प्रधानमंत्री जो रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे 
उत्तर : डॅा. मनमोहन सिंह
33. चेक व्यवस्था शुरू करने वाला बैंड-
उत्तर : बंगाल बैंक (1784)
34. बचत खाता किस बैंक ने शुरू किया
उत्तर : प्रेसीडेंसी बैंक (1833)
35. भारत में क्रेडिट कार्ड व्यवस्था शुरू करने वाला बैंक
उत्तर : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
36. भारत में अग्रणी बैंक की योजना किसकी अनुशंसा पर शुरू की गई थी
उत्तर : एफ.के.एफ.नरीमन
37. अमेरिका का केन्द्रीय बैंक -
उत्तर : फेडरल रिजर्व
38. भारत में भारतीयों द्वारा 1881 में स्थापित तथा उनके प्रबंध में चलने वाला सीमित देयता वाला प्रथम बैंक
उत्तर : अवध कॅामर्शियल बैंक
39. अक्सर बैंकों मे भर्ती में के लिए आईबीपीएस स्कोर कार्ड का नाम सुना होगा, आईबीपीएस -
उत्तर : बैंकिग कार्मिक चयन संस्थान
40. भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय बैंक -
उत्तर : बैंक ऑफ इंडिया
41. स्टेट बैंक की कुल शाखाएं -
उत्तर : 9143
42. चीन में अपनी शाखा खोलने वाला पहला भारतीय बैंक -
उत्तर : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
43. 11 अंकों का आईएफसी कोड कहाँ छपा होता है ?
उत्तर : प्रत्येक बैंक के चैक पर 
44. एक रुपए के नोट पर हस्ताक्षर होता है -
उत्तर : वित्त मंत्रालय के सचिव का
45. अगस्त, 2010 में आईसीआईसीआई में विलय हुआ बैंक
उत्तर : बैंक ऑफ राजस्थान
46. कंपनी द्वारा अपनी शेयर/बॅाण्ड गिरवी रख कर लिया गया अल्पकालीन ऋृण-
उत्तर : ब्रिज लोन 
47. सिप (Systematic investment plan)-
उत्तर : एक निश्चित रकम का हर माह निवेश
48. जिस बाजार में स्टॅाक जैसी दीर्घावधि प्रतिभूतियां खरीदी और बेची जाती हैं उसे सामान्यतः कहते हैं 
उत्तर : पूंजी बाजार
49. अन्तराष्ट्रीय वित्त निगम-
उत्तर : विकासशील देशों में नीजी उद्योगों को बिना गारंटी के धन की व्यवस्था करना।
50. वैधानिक तरलता अनुपात -
उत्तर : सीआरआर के अतिरिक्त रखी गई 25 प्रतिशत नकद, स्वर्ण, विदेशी मुद्रा की स्वीकृत प्रतिभूतियां
51. मुख्यतः आवास ऋृण का संबंध जिस बैंक से है वह है
उत्तर : HDFC
52. कमजोर बैंकों की पुनर्संरचना हेतु सिफारिश देने के लिए गठित की गई समिति
उत्तर : वर्मा समिति
53. बैंकों द्वारा किसानों को फसल ॠण देने के लिए शुरू की गई सुविधा -
उत्तर : किसान क्रेडिट कार्ड
54. बैंकों में ग्राहक सेवा सुधारने के लिए सुझाव देने के लिए जो समिति गठित की गई थी
उत्तर : गोइपोरिया समिति 
55. लाला लाजपत राय के प्रयासों से शुरू किया गया बैंक
उत्तर : पंजाब नेशनल बैंक
56. `पिगमी डिपॅाजिट स्कीम’ किस बैंक की प्रचलित योजना है ?
उत्तर : सिंडिकेट बैंक
57. जिस ॠण उत्पाद के लिए बैंकों द्वारा टीजर ॠण दिए जाते हैं, वह है
उत्तर : आवास ॠण
58. भारत का पहला व्यावसायिक बैंक जिसका स्वामित्व व प्रबंधन पूर्णतः भारतीयों के पास था ?
उत्तर : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
59. केन्द्रीय वन आयोग की स्थापना
उत्तर : 1965 में
60. हॅालमार्क संबंधित है
उत्तर : स्वर्ण आभूषण से
61. भारत में कार्यरत निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक
उत्तर : आईसीआईसीआई बैंक
62. भारत का सबसे अधिक शाखाओं वाला बैंक -
उत्तर : भारतीय स्टेट बैंक
63. पहला भारतीय बैंक, जिसका प्रारंभ पूर्णतया भारतीय पूंजी से हुआ था
उत्तर : पंजाब नेशनल बैंक
64. नाबार्ड का मुख्यालय स्थित है
उत्तर : मुंबई
65. भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम है -
उत्तर : इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
66. भारतीय रुपए को नई पहचान प्राप्त हुई
उत्तर : 15 जुलाई, 2010 में
67. भारतीय रिजर्व बैंक जिस बैंक के माध्यम से भारत के विदेश व्यापार का वित्त पोषण करने के लिए मदद करता है 
उत्तर : एक्जिम बैंक
68. किस समिति के आधार पर नॅाबार्ड को स्थापित किया गया था। 
उत्तर : शिवरमन समिति
69. बैंकिग क्षेत्र जिस क्षेत्र के अंतर्गत आता है, वह है
उत्तर : सेवा क्षेत्र
70. बैंकों के चेकों के संसाधन के लिए प्रयोग किया जाता है
उत्तर : MICR का 
71. प्रथम बैंक जिसने 1946 में भारत से बाहर लन्दन में अपनी शाखा खोली
उत्तर : बैंक ऑफ इंडिया
72. भारत का प्रथम आई.एस.ओ. प्रमाण पत्र वाला बैंक है
उत्तर : केनरा बैंक
73. विश्व बैंक की ` उदार ॠण प्रदान करने वाली खिड़की’ कहा जाता है
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (IDA)
74. सेबी का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
उत्तर : मुंबई
75. जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशांतरण की प्रवृत्ति होती है, उसे कहते हैं 
उत्तर : गरम मुद्रा
76. `मॅाडवैट’ का संबंध जिस कर से है, वह है
उत्तर : उत्पाद शुल्क 
77. अल्पकालिक सरकारी प्रतिभूति-पत्र को कहा जाता है
उत्तर : ट्रेजरी बिल 
78. हॅालमार्क योजना प्रारंभ की गई
उत्तर : 12 अप्रैल, 2002 से
79. हजारी समिति संबंधित है
उत्तर : औद्योगिक नीति से
80. भगवती समिति संबंधित है
उत्तर : बेरोजगारी से
81. कृषि वस्तुओं की गुणवत्ता को प्रदर्शित करता है
उत्तर : एगमार्क 
82. सुंदर राजन समिति संबंधित है
उत्तर : पेट्रोलियम से
83. किस बैंक का विलय भारतीय स्टेट बैंक में सर्वप्रथम किया गया ?
उत्तर : स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र
84. कापार्ट CAPART का मुख्यालय स्थित है
उत्तर : नई दिल्ली में
85. विश्व बैंक का मुख्यालय स्थित है
उत्तर : वाशिंगटन 
86. सहकारी साख संगठन का प्रारंभ
उत्तर : 1904 में
87. विशेष आर्थिक जोन (SEZ) पारित किया गया
उत्तर : मई, 2005 में
88. दलाल स्ट्रीट स्थित है 
उत्तर : मुंबई में
89. राष्ट्रीय स्टॅाक एक्सचेंज का प्रमुख प्रमुख प्रवर्तक है 
उत्तर : आईडीबीआई
90. कोर सेक्टर का अर्थ है
उत्तर : चयनित आधारभूत उद्योग
91. भारत में कर्मचारी राज्य बीमा योजना प्रारंभ की गई थी 
उत्तर : 1952 में
92. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान स्थित है
उत्तर : हैदराबाद (स्थापना-1977 ई.) में
93. कोर सेक्टर का उद्योग कहा जाता है
उत्तर : सीमेंट, लोहा, इस्पात, पेट्रोलियम, भारी मशीनरी इत्यादि को 
94. CRISIL क्रिसिल का पूर्ण रूप है
उत्तर : क्रेडिट रेटिंग एजेंसी
95. तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग (ONGC) की स्थापना हुई थी
उत्तर : 1956 ई. में
96. इकोमार्क प्रदान किया जाता है
उत्तर : ऐसे उत्पाद पर जो पर्यावरण को हानि नहीं पहुंचाता है
97. शून्य आधारित बजटिंग का अर्थ है
उत्तर : हर वर्ष बजटिंग शून्य से आरंभ होता है
98. अल्पकालिक अवधि के लिए रिजर्व बैंक द्वारा कॅामर्शियल बैकों से जिस ब्याज दर पर नकदी प्राप्त की जाती है उसे कहते हैं
उत्तर : रिवर्स रेपो रेट
99. शेयर बाजार में निवेश करने के लिए खुलवाया जाने वाला अकाउंट
उत्तर : डी-मैट अकाउंट
100. एशियन डेवलपमेंट बैंक का मुख्यालय स्थित है
उत्तर : मनीला में
101. किस बैंक ने सर्वप्रथम चीन में अपनी शाखा खोली ?
उत्तर : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

Tuesday, 28 August 2018

सप्तशतीतील प्रभावी मंत्र

*🌹श्री स्वामीसमर्थ🌹*🕉 ⚜ *सप्तशती तील काही प्रभावी मंत्र* ⚜ 🕉
*⚜संकट नाशासाठी⚜*
शरणागतदीनार्तपरित्राणपरायणे
सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमोSस्तुते॥

*⚜भयनाशासाठी⚜*
सर्वस्वरूपे सर्वेशे सर्वशक्तिसमन्विते
भयेभ्यस्त्राहि नो देवि दुर्गे देवि नमोSस्तुते॥

*(⚜रोगनाशासाठी⚜*
रोगानशेषानपहंसि तुष्टा
रूष्टा तु कामान् सकलानभीष्टान्
त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां
त्वामाश्रिता ह्याश्रयतां प्रयान्ति॥

*⚜आरोग्य व सौभाग्य प्राप्तीसाठी⚜*
देही सौभाग्यमारेग्यं देही मे परमं सुखम्
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि व्दिषो जहि॥

*⚜उत्तम पत्नीच्या प्राप्तीसाठी⚜*
पत्नीं मनोरमां देही मनोवृत्तानुसारिणीम्
तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्॥

*⚜उत्तम पतिच्या प्राप्तीसाठी⚜*
पतिं मनोरमं देहि मनोवृत्तानुसारिणम्
तारिणं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्॥

*⚜बाधा शांतीसाठी ⚜*
सर्वाबाधाप्रशमनं त्रैलोक्यस्याखिलेश्र्वरि
एकमेव त्वया कार्यमस्मव्दैरिविनाशनम्

*⚜ दारिद्रय व दु:ख नाशासाठी⚜*
दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तो:
स्वस्थै:स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि
दारिद्रयदु:खभयहारिणी का त्वदन्या
सर्वाेपकारकरणाय सदाSSर्द्रचित्ता॥

*⚜सर्वप्रकारच्या कल्याणासाठी⚜*
सर्वमंगलमांगल्येशिवेरर्वार्थसाधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोSस्तुते॥

*⚜बाधा मुक्ती व धनपुत्रादींसाठी⚜*
सर्वाबाधाविनिर्मुत्त्को धनधान्य सुतान्वित:
मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय:                                  *🌹।।स्वामी परिवार।।🌹*

Monday, 27 August 2018

दंडवत सांग कोल्हापूरच्या अंबाबाईला

दंडवत सांग माझा दंडवत सांग
दंडवत सांग माझा दंडवत सांग ॥धृ॥

कोल्हापुरच्या अंबाबा‌ईला तुळजापूरच्या भवानीला
माहूरच्या रेणूकेला दंडवत सांग ॥१॥

सप्तशृंगी जगदंबेला म्हैसुरच्या चामूंडेला
काशीच्या अन्नपूर्णेला दंडवत सांग ॥२॥

शिवनेरीच्या शिवा‌ईला प्रतापगडच्या भवानीला
पुण्याच्या पर्वतीला दंडवत सांग ॥३॥

कांचीपूरच्या कामाक्षीला मदुरा‌ईच्या मिनाक्षीला
देवी कन्याकुमारीला दंडवत सांग ॥४॥

अष्टभूजा पद्मावतीला चतु:शृंगीच्या जोगेश्वरीला
देवी अंबेजोगा‌ईला दंडवत सांग ॥५॥

कलकत्तेच्या कालिकेला कार्ल्याच्या एकविरेला
गोव्याच्या शांतादुर्गेला दंडवत सांग ॥६॥

वज्रेश्वरी शारदादेवीला सरस्वती शाकंबरीला
सर्वशक्ति गायत्रीला दंडवत सांग ॥७॥

सप्तशृंगी व्याघ्रांबरीला संतोषी शितळादेवीला
पतिव्रता सीतादेवीला दंडवत सांग ॥८॥

आशागडच्या संतोषीला डहाणूच्या महालक्ष्मीला
विरारच्या जिवदानीला दंडवत सांग ॥९॥

Compund interest formula

Compound Interest Formula - Explained

Since I launched my compound interest calculator, I have regularly been the recipient of emails asking me to explain the formula for calculating compound interest. For that reason, we're going to tackle this subject today.

The concept of compound interest is that interest is added back to the principal sum so that interest is earned on that added interest during the next compounding period. If you would like more information on what compound interest is, please see the article what is compound interest?. For now, let's look at the formula and go through an example.

Annual compound interest formula

The formula for annual compound interest, including principal sum, is:
A = P (1 + r/n) (nt)

Where:

A = the future value of the investment/loan, including interest
P = the principal investment amount (the initial deposit or loan amount)
r = the annual interest rate (decimal)
n = the number of times that interest is compounded per year
t = the number of years the money is invested or borrowed for

Note that this formula gives you the future value of an investment or loan, which is compound interest plus the principal. Should you wish to calculate the compound interest only, you need this:

Total compounded interest = P (1 + r/n) (nt)- P

Let's look at an example

Compound interest formula (including principal):

A = P(1+r/n)(nt)

If an amount of $5,000 is deposited into a savingsaccount at an annual interest rate of 5%, compounded monthly, the value of the investment after 10 years can be calculated as follows...

P = 5000. r = 5/100 = 0.05 (decimal). n = 12. t = 10.

If we plug those figures into the formula, we get the following (note that ^ indicates 'to the power of'):

A = 5000 (1 + 0.05 / 12) ^ (12(10)) = 8235.05.

So, the investment balance after 10 years is $8,235.05.

Methodology

A few people have written to me asking me to explain step-by-step how we get the 8235.05. This all revolves around PEMDAS (also known as BODMAS in the UK) and the order of operations. Let's go through it:

A = 5000 (1 + 0.05 / 12) ^ (12(10))

(note that ^ means 'to the power of')

Using the order of operations we work out the totals in the brackets first. Within the first set of brackets, you need to do the division first and then the addition (division and multiplication should be carried out before addition and subtraction). We can also work out the 12(10). This gives us...

A = 5000 (1 + 0.00416) ^ 120

(note that the over-line in the calculation signifies a decimal that repeats to infinity. So, 0.00416666666...)

Then:

A = 5000 (1.00416) ^ 120

The exponent goes next. So, we calculate (1.00416) ^ 120.

This means we end up with:

5000 × 1.6470095042509848

= 8235.0475.

You may have seen some examples giving a formula of A = P ( 1+r ) ^ t . This simplified formula assumes that interest is compounded once per period, rather than multiple times per period.

The benefit of compound interest

The full benefit of compound interest will become clear when I tell you that without it, your investment balance in the above example would be only $7,500 ($250 per year for 10 years, plus the original $5000) by the end of the term.

So, thanks to the wonder of compound interest, you will gain an additional $735.05.

Interactive compound interest formula

Use the calculator below to show the formula and resulting compound interest calculation for your chosen figures. Note that this calculator requires JavaScript to be enabled in your browser.

Principal amount (P):

Annual rate (r):

  decimal  % 

Compounds per year (n):

Years (t):

calculate

P(1 +rn)(nt)=A

For a comprehensive set of tools for calculating compound interest on your savings, please see our compound interest calculators.

On the next page we look at the formula for compound interest with monthly contributions (how you can add a regular, additional monthly deposit) and the future value formula.

1


2


NEXT PAGE ▶




 

          

696 votes



Last

परमेश्वर प्रथमेशा गजानना जगदिशा

परमेश्वर प्रथमेशा         
गजानन जगदीशा
     नमितो तुज आदी देवा  
     हृदयांच्या हे नरेशा

एकदंत लंबोदर ,      
कटीस शुभ पितांबर
      अति पावन,  अति सुंदर ,
      तव स्वरूप हे गणेशा

विघ्नेश्वर तू विधाता
अनुरागी तू अनंता
      करुणाकर तू कृपाळा
      वरदरूप विद्याधीशा
🌺  🌺 ॐ卐 🌷||  जय गणेश ||🌷 卐ॐ 🌺 🌺                                                                                                                                                                                                                                             
                                                     🌺 🌺 ॐ卐 🌷|| स्वामी ओम ||🌷 卐ॐ 🌺 🌺

Sunday, 26 August 2018

कर्ज से मुक्ति पाने के लिये गजेंद्र-मोक्ष स्तोत्र

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए गजेन्द्र-मोक्ष स्तोत्र

नाथ कैसे गज को फन्द छुड़ाओ, यह आचरण माहि आओ।
गज और ग्राह लड़त जल भीतर, लड़त-लड़त गज हार्यो।
जौ भर सूंड ही जल ऊपर तब हरिनाम पुकार्यो।।
नाथ कैसे गज को फन्द छुड़ाओ, यह आचरण माहि आओ।

शबरी के बेर सुदामा के तन्दुल रुचि-रु‍चि-भोग लगायो।
दुर्योधन की मेवा त्यागी साग विदुर घर खायो।।
नाथ कैसे गज को फन्द छुड़ाओ, यह आचरण माहि आओ।

पैठ पाताल काली नाग नाथ्‍यो, फन पर नृत्य करायो।
गिर‍ि गोवर्द्धन कर पर धार्यो नन्द का लाल कहायो।।
नाथ कैसे गज को फन्द छुड़ाओ, यह आचरण माहि आओ।

असुर बकासुर मार्यो दावानल पान करायो।
खम्भ फाड़ हिरनाकुश मार्यो नरसिंह नाम धरायो।।
नाथ कैसे गज को फन्द छुड़ाओ, यह आचरण माहि आओ।

अजामिल गज गणिका तारी द्रोपदी चीर बढ़ायो।
पय पान करत पूतना मारी कुब्जा रूप बनायो।।
नाथ कैसे गज को फन्द छुड़ाओ, यह आचरण माहि आओ।

कौर व पाण्डव युद्ध रचायो कौरव मार हटायो।
दुर्योधन का मन घटायो मोहि भरोसा आयो ।।
नाथ कैसे गज को फन्द छुड़ाओ, यह आचरण माहि आओ।

सब सखियां मिल बन्धन बान्धियो रेशम गांठ बंधायो।
छूटे नाहिं राधा का संग, कैसे गोवर्धन उठायो ।।
नाथ कैसे गज को फन्द छुड़ाओ, यह आचरण माहि आओ।

योगी जाको ध्यान धरत हैं ध्यान से भजि आयो।
सूर श्याम तुम्हरे मिलन को यशुदा धेनु चरायो।।
नाथ कैसे गज को फन्द छुड़ाओ, यह आचरण माहि आओ।

Saturday, 25 August 2018

Think Positive

*THINK POSITIVE*

मनात दररोज (24 तासांत) 60 हजार विचार येतात.
यातील 60 ते 70%  विचार हे नकारात्मक असतात.
नकारात्मक विचारांना - सकारात्मक करणे गरजेचे असते.

सकारात्मक विचार आपली शक्ती,
आत्मविश्‍वास,
मनोबल वाढवतात.

नकारात्मक विचारांना -
सकारात्मक करणे म्हणजे मनाचेच - मनाशी युध्द करणे होय. यालाच तुकाराम महाराज म्हणतात. ‘‘रात्रं दिनं आम्हां युदधाचा प्रसंग’’!

*थॉमस् अल्वा एडिसनने* 999 प्रयोग केले - हजाराव्या प्रयोगाच्या वेळेला विजेचा दिवा लागला. थॉमसला ज्यावेळेस पत्रकारांनी मुलाखतीत विचारलं. थॉमस 999 प्रमाणे फसले याबाबत तुला काय वाटले ?

थॉमस म्हणाला 999 प्रयोग फसले असे म्हणू नका. 999 वेळा मी हे सिध्द केलं, या मार्गाने विजेचा दिवा लागू शकत नाही. (सकारात्मक दृष्टीकोन)

*नेपोलियन* समुद्र किनार्‍यावर सैन्यासमोर जहाजातून उतरताना पाय चिखलावर घसरून छातीवर आडवा पडला,
छाती चिखलाने माखली. 
तेव्हा अंधश्रध्दाळू सैनिकांना वाटलं.
आपला सेनापती आडवा झाला म्हणजे आज आपला पराभव होणार,
आपली मुंडकी उडणार - सैनिक भयभत झाले.
नेपोलियनने ही बाब हेरली.

तो उठताना छातीत झटकत म्हणाला,  ‘मित्रांनो आजचे युध्द आपणच जिंकणार,
जिथे जिथे आपण जाऊ तेथे - तेथे आपला विजय होणार’ कारण आल्या आल्या या भूमीने मला अलिंगन दिले आहे -
मी तुझी आहे,
मी तुझी आहे.... ...

मित्रांनो सैनिकांचे मनोबल वाढले व सगळीकडे मोठी विजयश्री त्यांनी खेचून आणली. 
हे घडलं सकारात्मक दृष्टीकोनामुळे.

टेबलावर एक ग्लास पाण्याने अर्धा भरला आहे.
जर असा विचार केला की,
अर्धा भरला आहे त्यामुळे मन समाधानी होतं.
पण तो अर्धा रिकामा आहे म्हटलं की, नैराश्य, व्याकूळता, हताशपण येतं.

सकारात्मक दृष्टीकोन मनाला प्रसन्न करून - अतिरिक्त ऊर्जा प्रदान करतो त्यामुळे कर्माला गती प्राप्त होते आणि आत्मविश्‍वास वाढतो.

नकारात्मक विचार मनाला व शरीराला दुर्बल करतो.
परिणामी कर्माची गती मंदावते - चुका होतात - हानी होते व यातूनच औदासिन्य (Depression) येते.

*गौतम बुध्दाजवळ* एक शिष्य धापा टाकत आला व म्हणाला भगवान ‘‘मला गावकर्‍यांनी शिवी दिली.’’

बुध्द म्हणाले ‘‘बरं झालं त्यांनी तुला मारलं नाही.’’

तो म्हणाला ‘‘भगवान नंतर त्यांनी मला मारलं सुध्दा’’  भगवान म्हणाले ‘‘या मारामुळे तुला काही जखम झाली का ?’’, शिष्य म्हणाला ‘‘भगवान माझं डोकं फुटलं आहे.’’ गौतम बुध्द म्हणाले ‘‘बरं झालं - तुझा मृत्यू झाला नाही.’’ हे ऐकून शिष्य शांतपणे बुध्दाच्या चरणाजवळ शांत बसला,

बुध्दांना हेच सांगायचे होते की, *जी घटना घडली त्यापेक्षा वाईट घटना घडू शकली असती पण ती घडली नाही यामुळे समाधानी रहा*.

मी अस्वस्थ आहे,
पण लोकं माझ्यापेक्षा जास्त अस्वस्थ आहेत असा विचार मनाची तात्कालीक अस्वस्थता बर्‍याच प्रमाणात नियंत्रीत करतो.

माजी राष्ट्रपती *अब्दुल कलामांना* नौदलात भरती होता न आल्यामुळे पुढे ते शास्त्रज्ञ व देशाचे राष्ट्रपती झाले.

काही वेळा अपयश हे महान यशाचे पण सूचक असते.
म्हणून सकारात्मक विचार करा व आनंदी रहा.

*कोण म्हणतं जीवनात प्रत्येक वेळी काटेरी डंखच आहेत*
*डोळे उघडून बघा-प्रत्येकाला उडण्यासाठी-फुलपाखरासारखे पंख आहेत* ....😊
👍 *So Be Positive !*