Thursday, 28 April 2016

हाजी अली दर्ग्यात प्रवेश पासून तृप्ति देसाई ला रोखल

ruptidesaiarrest AAA मटा ऑनलाइन वृत्त । मुंबई शनिचौथरा, त्र्यंबकेश्वर मंदिर आणि कोल्हापुरातील महालक्ष्मी मंदिरात महिलांना प्रवेश देण्यासाठी यशस्वी आंदोलन करणाऱ्या पुण्यातील भूमाता रणरागिणी ब्रिगेडच्या प्रमुख तृप्ती देसाई यांना आज मुंबईतील हाजी अली दर्ग्याबाहेर तीव्र विरोधाचा सामना करावा लागला. दर्ग्यात प्रवेश करण्याआधीच परिस्थिती चिघळण्याची भीती लक्षात घेऊन पोलिसांनी देसाई यांना रोखलं. दरम्यान पोलिसांच्या या अटकावाबद्दल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांना जाब विचारण्यासाठी देसाई कार्यकर्त्यांसह 'वर्षा' निवासस्थानाकडे निघाल्या होत्या. मात्र ब्रीच कॅण्डी रुग्णालयाजवळच गावदेवी पोलिसांनी त्यांच्यासह अन्य कार्यकर्त्यांना ताब्यात घेतलं. देसाई यांना नंतर आझाद मैदाना पोलिसांच्या ताब्यात देण्यात आलं आहे. हाजी अली दर्ग्यात महिलांना प्रवेश मिळावा म्हणून देसाई यांनी 'हाजी अली सबके लिए' या फोरमची स्थापना केली आहे. या फोरमने आज दुपारपासूनच दर्ग्यापासून ५० मीटर अंतरावर आंदोलन सुरू केलं होतं. त्याचवेळी देसाई यांना विरोध करणाऱ्या समाजवादी पार्टी, एमआयएमचे कार्यकर्तेही दर्ग्याजवळ जमले होते. दरम्यान, रात्री ७.३० च्या सुमारास देसाई यांनी मोजक्या कार्यकर्त्यांसह दर्ग्यात प्रवेश करण्याचा प्रयत्न केला असता त्यांना पोलिसांनीच रोखलं. त्यावेळी पोलीस आणि देसाई यांच्यात काहीशी शाब्दिक चकमकही झडली. या प्रकाराबद्दल तीव्र नाराजी व्यक्त करत देसाई यांनी आम्ही आता मुख्यमंत्र्यांना जाब विचारणार आहोत, असं सांगितलं. 'हेच अच्छे दिन आहेत का?' असा सवाल करताना मुख्यमंत्र्यांची भेट झाली वा नाही झाली तरी आम्ही त्यांच्या घराबाहेर ठिय्या देणार आहोत, असे त्यांनी सांगितले. मुख्यमंत्र्यांच्या 'वर्षा' या शासकीय निवासस्थानावर धडक देण्यासाठी देसाई व भूमाता ब्रिगेडच्या महिला निघाल्या असता ब्रीच कॅण्डी रुग्णालयाजवळ त्यांना रोखण्यात आलं. गावदेवी पोलिसांनी देसाईंसह सर्व कार्यकर्त्यांना ताब्यात घेतलं आहे. दरम्यान, हाजी अली प्रवेश आंदोलनाला विरोध करणाऱ्यांनी आपल्याला गाडीतून उतरूही दिलं नाही. दर्ग्याजवळ माझ्या गाडीची काच फोडण्यात आली असा आरोप, देसाई यांनी केला आहे. मोबाईल अॅप डाउनलोड करा आणि रा

Wednesday, 27 April 2016

घोरकष्टोधरण स्तोत्र

!! घोरकष्टोधर- णस्तोत्रम !! श्रीपाद श्रीवल्लभ त्वम् सदैव । श्रीदत्तास- ्मान्पाहि देवाधिदेव ।। भावग्रा- ्य क्लेशहारिन- ्सुकीर्ते । घोरात्कष्ट- ादुद्धरास्- मान्नमस्ते- ।। १।। त्वम् नो माता त्वम् पिताऽऽप्तो- ऽधिपस्त्वम- ् । त्राता योगक्षेमकृ- त्सद्गुरुस- ्त्वम् ।। त्वम् सर्वस्वम् नोऽप्रभो विश्वमूर्त- े । घोरात्कष्ट- ादुद्धरास्- मान्नमस्ते- ।। २।। पापम् तापम् व्याधिमाधि- म् च दैन्यम् । भीतिम् क्लेशम् त्वम् हराऽऽशु त्वदन्यम् ।। त्रातार- ् नो वीक्ष्य ईशास्तजूर्- ते । घोरात्कष्ट- ादुद्धरास्- मान्नमस्ते- ।। ३।। नान्यस- त्राता नापि दाता न भर्ता । त्वत्तो देव त्वम् शरण्योऽकहर- ्ता ।। कुर्वात- रेयानुग्र- म् पूर्णराते । घोरात्कष्ट- ादुद्धरास्- मान्नमस्ते- ।। ४।। धर्मे प्रीतिम् सन्मतिम् देवभक्तिम्- । सत्संगाप्त- िम् देहि भुक्तिम् च मुक्तिम् । भावासक्त- म् चाखिलानन्द- मूर्ते । घोरात्कष्ट- ादुद्धरास्- मान्नमस्ते- ।। ५।। श्लोकप- चकमेततद्य- लोकमङ्गलवर- ्धनम् । प्रपठेन्नि- यतो भक्त्या स श्रीदत्तप्- रियो भवेत् ॥ ६॥ !! इति परमहंस परिव्राजका- चार्य श्रीवासुदे- वानन्द सरस्वती (टेंबे) स्वामीमहार- ाज विरचितं घोरकष्टोधर- णस्तोत्रम सम्पूर्णम्- !! Pronounciation Ghorkashtodh- aran Stotram Shreepad Shreevallabh Tvam Sadaiv * Shreedattasmanpahi Devadhidev * Bhavgrahya Kleshharinsukeertey * Ghoratkashtadudhrasman Namaste *1* Tvam No Mata Tvam Pitapto dhipastvam * Trata Yogkshemkritsadgurustvam* Tvam Sarvasvam No Prabho Vishwamurtey * Ghoratkashtadudhrasman Namaste *2* Paapam Taapam Vyadhi Madhim Ch Dainyam * Bheetim Klesham Tvam Harashutvadinyam * Traataar Nanno Viksh Ishaastjurtey * Ghoratkashtadudhrasman Namaste *3* Naanyastraata Naapi Daata Na Bharta * Tvato Dev Tvam Sharanyokaharta * Kurwatreyanugraham Purnaratey * Ghoratkashtadudhrasman Namaste *4* Dharmey Preetim Sunmatim Dev Bhaktim * Satsangaptim Dehi Bhuktim ch Muktim * Bhavasaktim Chakilanand Murtey * Ghoratkashtadudhrasman Namaste *5* Shlokpanchak Metadhyo Lokmangalvardhanam * Prapathe Neeyto Bhaktya Sa ShreeDattpreyo Bhavet *6* ** Iti Shreemat Paramhans Parivrajakacharya Shree Vasudevanand Saraswati Virchitam Ghorkashtodharn Stotram Sampoornam ** Translation Oh! God Shreepad ( the first incarnation of Lord Dattatreya ) and oh! Lord Dattatreya , I request you to protect me all the time . Please accept my heartfelt prayers and destoy all my calamities and liberate me please! You are my mother, father, dearest relation and feeder, and a good guide Oh God! You ( all pervading ) are my all in all. The sins, trouble, sickness, fear, poverty and bodily troubles may please be done away with – Oh Omniscient God ! Protect me. I have no protector, no feeder, no relative but you God only, and so I submit to you. You great God bless me. Please give me good talent, devotion, faith in religion, good friends and liberation. ( The above prayer ( STOTRA ) was composed by Shri P.P.Vasudevanand Saraswati Swami Maharaj for happy life of devotees ) 1 COMMENT Read Write popular Sunny Leone's nude photo on Hy... Huffington Post Vastu tips to place Ganesha idols Nargis Fakhri is most non-Boll... Huffington Post Turn adversity into opportunity! Dalglish: Families deserve Hil... GOAL These gripping images show life in an all new perspective A sincere apology from mini sk... Huffington Post Give up these 6 morning drinks, now! Take a survey on banking & win... ECONOMICTIMES DIY tips to lift your mood instantly! more ALL SPEAKING TREE MY PROFILE Today Last 7 Days Last 30 Days Ramji Patel GOLD 1 Rank5309 Points Geet Tandon SILVER 2 Rank1251 Points Amit SILVER 3 Rank3575 Points Shyamal PLATINUM 4 Rank97970 Points Nikunj SILVER 5 Rank1110 Points Kunal Sharma PLATINUM 6 Rank83420 Points Arshpreet Singh SILVER 7 Rank1010 Points Raja Sekhar SILVER 8 Rank1011 Points Tuhin Chakraborty SILVER 9 Rank1458 Points Vedprakash Sharma SILVER 10 Rank1000 Points Times Point Know more STORIES YOU MAY WANT TO READ Does fear of Lord Shiva residing in Mount Kailash, makes it an unclimbed peak? Life of Mandodari after Ravana's death Real Facts about Kashibai, the first wife of Bajirao Once Bajirao-Kashibai's love nest 'Shaniwar Wada' is now the most haunted place in Pune! The real truth of Tipu Sultan According to the Shashtras, these habits don't let you become rich Comments Comments Via Facebook 1 Comment Via ST Gajanan Gurjarpadhye Bhavgrahya means one who can be won over or understood only with genuine feeling for Him. this is an adjective of Shripad Shrivallabh. In the last line niyato refers to the devotee. It means one who has controlled his sense organs.Such a person will be dear to Datta by reciting this stotra. 2 years ago Home | About Us | Terms of Use | Privacy Policy | FAQ | Hindi Site | ePaper | Speaking Tree Print Articles | Contact Us © 2016 Times Internet Limited. All rights reserved

घोरकष्टोधरण स्तोत्र

!! घोरकष्टोधर- णस्तोत्रम !! श्रीपाद श्रीवल्लभ त्वम् सदैव । श्रीदत्तास- ्मान्पाहि देवाधिदेव ।। भावग्रा- ्य क्लेशहारिन- ्सुकीर्ते । घोरात्कष्ट- ादुद्धरास्- मान्नमस्ते- ।। १।। त्वम् नो माता त्वम् पिताऽऽप्तो- ऽधिपस्त्वम- ् । त्राता योगक्षेमकृ- त्सद्गुरुस- ्त्वम् ।। त्वम् सर्वस्वम् नोऽप्रभो विश्वमूर्त- े । घोरात्कष्ट- ादुद्धरास्- मान्नमस्ते- ।। २।। पापम् तापम् व्याधिमाधि- म् च दैन्यम् । भीतिम् क्लेशम् त्वम् हराऽऽशु त्वदन्यम् ।। त्रातार- ् नो वीक्ष्य ईशास्तजूर्- ते । घोरात्कष्ट- ादुद्धरास्- मान्नमस्ते- ।। ३।। नान्यस- त्राता नापि दाता न भर्ता । त्वत्तो देव त्वम् शरण्योऽकहर- ्ता ।। कुर्वात- रेयानुग्र- म् पूर्णराते । घोरात्कष्ट- ादुद्धरास्- मान्नमस्ते- ।। ४।। धर्मे प्रीतिम् सन्मतिम् देवभक्तिम्- । सत्संगाप्त- िम् देहि भुक्तिम् च मुक्तिम् । भावासक्त- म् चाखिलानन्द- मूर्ते । घोरात्कष्ट- ादुद्धरास्- मान्नमस्ते- ।। ५।। श्लोकप- चकमेततद्य- लोकमङ्गलवर- ्धनम् । प्रपठेन्नि- यतो भक्त्या स श्रीदत्तप्- रियो भवेत् ॥ ६॥ !! इति परमहंस परिव्राजका- चार्य श्रीवासुदे- वानन्द सरस्वती (टेंबे) स्वामीमहार- ाज विरचितं घोरकष्टोधर- णस्तोत्रम सम्पूर्णम्- !! Pronounciation Ghorkashtodh- aran Stotram Shreepad Shreevallabh Tvam Sadaiv * Shreedattasmanpahi Devadhidev * Bhavgrahya Kleshharinsukeertey * Ghoratkashtadudhrasman Namaste *1* Tvam No Mata Tvam Pitapto dhipastvam * Trata Yogkshemkritsadgurustvam* Tvam Sarvasvam No Prabho Vishwamurtey * Ghoratkashtadudhrasman Namaste *2* Paapam Taapam Vyadhi Madhim Ch Dainyam * Bheetim Klesham Tvam Harashutvadinyam * Traataar Nanno Viksh Ishaastjurtey * Ghoratkashtadudhrasman Namaste *3* Naanyastraata Naapi Daata Na Bharta * Tvato Dev Tvam Sharanyokaharta * Kurwatreyanugraham Purnaratey * Ghoratkashtadudhrasman Namaste *4* Dharmey Preetim Sunmatim Dev Bhaktim * Satsangaptim Dehi Bhuktim ch Muktim * Bhavasaktim Chakilanand Murtey * Ghoratkashtadudhrasman Namaste *5* Shlokpanchak Metadhyo Lokmangalvardhanam * Prapathe Neeyto Bhaktya Sa ShreeDattpreyo Bhavet *6* ** Iti Shreemat Paramhans Parivrajakacharya Shree Vasudevanand Saraswati Virchitam Ghorkashtodharn Stotram Sampoornam ** Translation Oh! God Shreepad ( the first incarnation of Lord Dattatreya ) and oh! Lord Dattatreya , I request you to protect me all the time . Please accept my heartfelt prayers and destoy all my calamities and liberate me please! You are my mother, father, dearest relation and feeder, and a good guide Oh God! You ( all pervading ) are my all in all. The sins, trouble, sickness, fear, poverty and bodily troubles may please be done away with – Oh Omniscient God ! Protect me. I have no protector, no feeder, no relative but you God only, and so I submit to you. You great God bless me. Please give me good talent, devotion, faith in religion, good friends and liberation. ( The above prayer ( STOTRA ) was composed by Shri P.P.Vasudevanand Saraswati Swami Maharaj for happy life of devotees ) 1 COMMENT Read Write popular Why do you worry so much? Vastu tips to place Ganesha idols Caught in office politics? Take help from Chanakya! Turn adversity into opportunity! Is Krishna mythological or historical? These gripping images show life in an all new perspective Two mantras to strengthen yourself Give up these 6 morning drinks, now! Here’s how to be your own hero DIY tips to lift your mood instantly! more ALL SPEAKING TREE MY PROFILE Today Last 7 Days Last 30 Days Ramji Patel GOLD 1 Rank5309 Points Geet Tandon SILVER 2 Rank1251 Points Amit SILVER 3 Rank3575 Points Shyamal PLATINUM 4 Rank97970 Points Nikunj SILVER 5 Rank1110 Points Kunal Sharma PLATINUM 6 Rank83420 Points Arshpreet Singh SILVER 7 Rank1010 Points Raja Sekhar SILVER 8 Rank1011 Points Tuhin Chakraborty SILVER 9 Rank1458 Points Vedprakash Sharma SILVER 10 Rank1000 Points Times Point Know more STORIES YOU MAY WANT TO READ Does fear of Lord Shiva residing in Mount Kailash, makes it an unclimbed peak? Life of Mandodari after Ravana's death Real Facts about Kashibai, the first wife of Bajirao Once Bajirao-Kashibai's love nest 'Shaniwar Wada' is now the most haunted place in Pune! The real truth of Tipu Sultan According to the Shashtras, these habits don't let you become rich Comments Comments Via Facebook 1 Comment Via ST Gajanan Gurjarpadhye Bhavgrahya means one who can be won over or understood only with genuine feeling for Him. this is an adjective of Shripad Shrivallabh. In the last line niyato refers to the devotee. It means one who has controlled his sense organs.Such a person will be dear to Datta by reciting this stotra. 2 years ago Home | About Us | Terms of Use | Privacy Policy | FAQ | Hindi Site | ePaper | Speaking Tree Print Articles | Contact Us © 2016 Times Internet Limited. All rights reserved

Monday, 25 April 2016

अंडर वर्ल्ड डॉन दावूद इब्राहिमला गैंगरीन

भारताचा मोस्ट वॉन्टेड गुन्हेगार, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिमला गॅंगरीन झालं असून दाऊदचा पाय कापला गेला नाही तर त्याच्या संपूर्ण शरीरात संसर्ग होऊन त्याचा त्याचा मृत्यूही होऊ शकतो, असे वृत्त अनेक वृत्तवाहिन्यांनी पाकिस्तानातील सूत्रांच्या हवाल्याने दिलं आहे. 'दाऊदच्या पायाचा बराचसा भाग सडला आहे. हे गॅंगरीन बरे होण्याची शक्यता धुसर आहे. त्यामुळे पाय कापण्याशिवाय गत्यंतर नाही', असे दाऊदवर उपचार करत असलेल्या डॉक्टरांचं म्हणणं असल्याचं वृत्त 'सीएनएन-न्यूज १८'ने दिलं आहे. पाकिस्तानातील लियाकत नॅशनल हॉस्पिटल आणि मिल्ट्री हॉस्पिटलचे डॉक्टर दाऊदवर उपचार करत आहेत. उच्च रक्तदाब आणि मधुमेह यामुळे दाऊदला गँगरीन झाल्याचं डॉक्टरांनी सांगितलं. दाऊदचा मृत्यू ओढवू शकतो इतक्या शेवटच्या स्टेजला त्याचं आजारपण गेलं आहे, असंही डॉक्टरांनी नमूद केलं. पाकिस्तानात आयएसआयकडून दाऊदची बडदास्त ठेवली जात असून कराचीबाहेर त्याला नेणं शक्य नसल्याने कराचीतच त्याच्यावर उपचारांची व्यवस्था करण्यात आली असल्याची माहिती सूत्रांच्या हवाल्याने माध्यमांनी दिली. दाऊदने वयाची साठी गाठली असून १९९३ च्या मुंबई बॉम्बस्फोटात दाऊद मुख्य आरोपी आहे. दाऊदने टायगर मेमन, याकूब मेमन व अन्य साथीदारांच्या मदतीने मुंबईत साखळी बॉम्बस्फोट घडवले होते. या स्फोटांमध्ये २५७ जण ठार तर ७१७ जण जखमी झाले होते. गेल्यावर्षी या प्रकरणातील दोषी याकूब मेमन याला फाशी देण्यात आली. मोबाईल अॅप डाउनलोड

Monday, 18 April 2016

मधुर भजन कृष्णा गणेश हनुमान श्रीलक्ष्मी का

विरह व्यथा श्री कृष्णचन्द्र मथुरा को गये, गोकुल को आयबो छोड़ दियो तब से ब्रज की बालाओं ने, पनघट को जायबो छोड़ दियो सब लता पता भी सूख गये, कालिंदी किनारो छोड़ दियो वहाँ मेवा भोग लगावत हैं, माखन को खायबो छोड़ दियो ये बीन पखावज धरी रहैं, मुरली को बजायबो छोड़ दियो वहाँ कुब्जा संग विहार करें, राधा-गुन गायबो छोड़ दियो वे कंस को मार भये राजा, गउअन को चरायबो छोड़ दियो ‘सूर’ श्याम प्रभु निठुर भये, हँसिबो इठलाइबो छोड़ दियो December 15, 2014All, Bhajan, Krishna, SurdasChandra, Gaye, Ko, Krishna, Mathura, ShriLeave a comment Shri Mahalakshmi Jag Janani Ka श्रीमहालक्ष्मी स्तवन श्री महालक्ष्मी जगजननी का, हम श्रद्धापूर्वक करें ध्यान जिनका है वर्ण स्वर्ण जैसा, उनकी महिमा का करें गान सद्भाव, अतिथि की सेवा हो, सत्कर्म जहाँ नित होता हो देवार्चन-प्रेम भाव मन का, आवास वहीं हो माता का माँ को अति प्रिय है शील सत्य, सत्संग कीर्तन जहाँ नित्य जहाँ प्राणि-मात्र प्रति प्रेम भाव, वहाँ धन का नहीं होगा अभाव जहाँ भोग, क्रूरता और क्लेश, दारिद्य वहाँ करता प्रवेश व्यवहार कपट अरु वचन झूठ, महालक्ष्मी जाती वहाँ रूठ सबके प्रति करुणा हो मन में, आस्तिकता श्रद्धा हो प्रभु में करुणामयी मैया कृपा करो, कालुष्य हृदय का आप हरो   December 15, 2014Bhajan, DEEPAWALI, Lakshmi, UnknownJag, Janani, Ka, Mahalakshmi, ShriLeave a comment Omkar Rup Shri Gajanan श्री गणपति वन्दन ओंकार (ॐ) रूप श्री गजानन, प्रत्यक्ष तत्व ब्रह्म स्वरूप कर्ता, धर्ता एवं हर्ता, भगवान् आपके कर्इं रूप तीनों गुण से हो परे आप, योगीजन जिनका ध्यान धरें प्रभु वक्र-तुण्ड लम्बोदर हैं, जो सुमिरें उनका विघ्न टरें ‘ॐ गं गणपतये नमः’ मंत्र, जो जपे कामना सिद्ध करें जो लाल पुष्प द्वारा पूजे, उनके गणपति सब कष्ट हरें नित अथर्वशीर्ष का पाठ करे, सर्वत्र सदा ही सुख जाये लड्डू हजार से यजन करे, मन-वांछित वह फल पाये December 15, 2014Bhajan, Ganesh, Ganesh chaturthi, UnknownGajanan, Omkar, Rup, ShriLeave a comment Aarti Shri Bhagwad Gita Ki श्रीमद्भगवद्गीता आरती आरती श्री भगवद्गीता की, श्री हरि-मुख निःसृत विद्या की पृथा-पुत्र को हेतु बनाकर, योगेश्वर उपदेश सुनाये अनासक्ति अरु कर्म-कुशलता, भक्ति, ज्ञान का पाठ पढ़ाये करें कर्म-फल प्रभु को अर्पण, राग-द्वेष मद मोह नसाये वेद उपनिषद् का उत्तम रस, साधु-संत-जन के मन भाये करें सार्थक मानव जीवन, भव-बंधन, अज्ञान मिटायें अद्भुत, गुह्य, पूजनीय गाथा, मानव जीवन सफल बनाये   December 15, 2014All, Arti, Bhagwad-Geeta, UnknownAarti, Bhagwad, Gita, Ki, ShriLeave a comment Bhajo Re Man Shri Radha Govind नाम स्मरण भजो रे मन श्री राधा गोविंद जन-मन को निज-धन-मनमोहन, पूरन परमानंद जीवन के जीवन वे तेरे, तू चकोर वे चन्द कैसे तिनहिं बिसारि भयो तूँ, मोह मुग्ध मतिमन्द चेत-चेत रे अब तो मूरख, छोड़ सबहिं छल-छन्द सब तज भज मोहन को प्यारे, यहीं पंथ निर्द्वंद  December 15, 2014All, Bhajan, Radha-Krishna, UnknownBhajo, Govind, Man, Radha, Re, ShriLeave a comment Shri Radhe Rani De Daro Ni Bansuri Mori बंसी राधे रानी दे डारो नी बाँसुरी मोरी जो बंशी में मोरे प्राण बसत है, सो बंशी गई चोरी काहे से गाऊँ प्यारी काहे से बजाऊँ, काहे से लाऊँ गैया घेरी मुखड़ा से गाओ कान्हा हाथ से बजाओ, लकुटी से लाओ गैया घेरी हा हा करत तेरी पइयाँ पड़त हूँ, तरस खाओ री प्यारी मोरी ‘मीराँ’ के प्रभु गिरिधर नागर, बहुत खिझाई राधा गोरी December 15, 2014All, Bhajan, Krishna, MeeraBansuri, Daro, De, Mori, Ni, Radhe, Rani, ShriLeave a comment Shri Radha Nam Madhur Anmol राधा नाम अनमोल श्री राधा नाम मधुर अनमोल नाम सुखद राधा प्यारी को, मुँह में मिश्री घोल सुख सरिता श्री राधा स्वामिनि, दर्शन कर सुख पाऊँ अंग अंग अनुराग श्याम का, चरणों में सिर नाऊँ दो अक्षर राधा रानी के, हिय में इन्हें बसाऊँ सोच विचार और सब त्यागूँ, राधा के गुण गाऊँ   December 15, 2014All, Bhajan, Radha, UnknownAnmol, Madhur, Nam, Radha, ShriLeave a comment Kapiraj Shri Hanuman Ka श्री हनुमान कपिराज श्री हनुमान का है वर्ण सम सिन्दूर के ललाट पर केशर तिलक, हाथों में वज्र ध्वजा गही अनुराग भारी झलकता, दो नयन से महावीर के गल-माल तुलसी की ललित, मुस्कान मुख पे खिल रही वे ध्यान में डूबे हुए, रघुकुल-तिलक श्री राम के पुलकायमान शरीर है, अद्भुत छटा है छा रही वे पर-ब्रह्म स्वरूप हैं, सेवक बड़े श्री राम के महादेव के जो पुत्र हैं, संकट मेरे हर ले वही   December 15, 2014Bhajan, Hanuman, Hanuman Jayanti, UnknownHanuman, Ka, Kapiraj, ShriLeave a comment Aarti Shri Ramcharit Manas Ki श्री रामचरित मानस- रामायण आरती आरती रामचरित मानस की, रचना पावन चरित राम की निगमागम का सार इसी में, वाल्मीकि ऋषि, तुलसी गाये रामचरितमानस रामायण, निश्चल-भक्ति सुधा बरसाये पति-व्रत, बन्धु-प्रेम, मर्यादा, माँ सीता का चरित सुहाये आज्ञापालन, राज-धर्म, त्यागी जीवन आदर्श बताये साधु-संत प्रिय, कलिमलहारी, दुःख शोक अज्ञान मिटाये श्रद्धा-युत हो श्रवण करे जो, कहें सुने भव-ताप नसाये December 15, 2014All, Arti, Ramcharit-Manas, UnknownAarti, Ki, Manas, Ramcharit, ShriLeave a comment Mat Yashoda Shri Ganesh Ki श्री गणेश-श्री कृष्ण मात यशोदा श्री गणेश की पूजा करने को आई मोदक भर कर थाल सजाया, कान्हा को सँग में लाई नटवर की नटखट चालों की, याद उन्हें जैसे आई विघ्न न पूजा में हो जाये, शंका मन में जब आई तभी कन्हैया को खम्भे से, डोरी से जो बाँध दिया फिर विघ्नेश्वर की पूजा में, निश्चित हो कर ध्यान किया श्रीगणेश ने आँखे खोली, श्रीहरि को प्रणाम किया और सूँड से मोदक लेकर, उनके मुख में डाल दिया मात यशोदा ने देखा तो, मति उनकी चकराई है फिर तो अपनी चतुराई पर, बार बार पछताई है   December 15, 2014Bhajan, Ganesh, Ganesh chaturthi, UnknownGanesh, Ki, Mat, Shri, YashodaLeave a comment PAG

माता यशोदा ने लाये लड्डू गणेशने कान्हा को खिलाये

श्री गणेश-श्री कृष्ण मात यशोदा श्री गणेश की पूजा करने को आई मोदक भर कर थाल सजाया, कान्हा को सँग में लाई नटवर की नटखट चालों की, याद उन्हें जैसे आई विघ्न न पूजा में हो जाये, शंका मन में जब आई तभी कन्हैया को खम्भे से, डोरी से जो बाँध दिया फिर विघ्नेश्वर की पूजा में, निश्चित हो कर ध्यान किया श्रीगणेश ने आँखे खोली, श्रीहरि को प्रणाम किया और सूँड से मोदक लेकर, उनके मुख में डाल दिया मात यशोदा ने देखा तो, मति उनकी चकराई है फिर तो अपनी चतुराई पर, बार बार पछताई है  

हनुमानजी को सिंदूर क्यों चढ़ाया जाता है ?

पूजा-अर्चना में हर देवी-देवता को प्रसन्न करने के लिए फल-फूल, प्रसाद आदि चढ़ाने का विधान है परन्तु हनुमान जी की अर्चना बिना सिंदूर के अधूरी है। रामायण में एक कथा प्रसिद्ध है- श्री हनुमान जी ने जगजननी श्री सीता जी के मांग में सिंदूर लगा देखकर आश्चर्यपूर्वक पूछा- माता! आपने यह लाल द्रव्य मस्तक पर क्यों लगाया है ? सीता जी ने ब्रह्मचारी हनुमान की इस सीधी-सादी बात पर प्रसन्न होकर कहा, पुत्र! इसके लगाने से मेरे स्वामी की दीर्घायु होती है, वह मुझ पर प्रसन्न रहते हैं। श्री हनुमान ने यह सुना तो बहुत प्रसन्न हुए और विचारा कि जब उंगली भर सिंदूर लगाने से आयुष्य वृद्धि होती है तो फिर क्यों न सारे शरीर पर इसे पोतकर अपने स्वामी को अजर-अमर कर दूं। हनुमान जी ने वैसा ही किया। सारे शरीर में सिंदूर पोतकर सभा में पहुंचे, तो भगवान उन्हें देखकर हंसे और बहुत प्रसन्न हुए। हनुमान जी को माता जानकी के वचनों में और अधिक दृढ़ विश्वास हो गया। कहते हैं उस दिन से हनुमान जी को इस उदात्त स्वामी-भक्ति के स्मरण में उनके शरीर पर सिंदूर चढ़ाया जाने लगा। सिंदूर रसायन की भाषा में ‘लेड आॅक्साइड’ गर्मी में ‘आॅक्सीजन’ देता है। चंकि भारत एक गर्म देश है इसलिए मंदिरों में जहां सिंदूर चढ़े उसके आसपास के वातावरण में आक्सीजन बहुतायात मात्रा में होती है। इससे शरीर में स्फूर्ति आती है और शरीर स्वस्थ रहता है। हनुमान चालीसा में भी वर्णित है कि राम रसायन तुम्हरे पासा, सदा रहो रघुपति के दासा। इस बात से सिद्ध होता है कि हनुमान जी जीवनदायिनी बूटी के समान हैं, जिनकी उपासना से शारीरिक रूप से निर्बल भक्त में भी ऊर्जा का संचार होता है और वह स्वस्थ रहता है।

What your nose says about your personality

Ordinary elements of nose: * Breathing * Preventing from disease * Determining feeling of smell * Determining feeling of taste * Affecting the reverberation of your voice * Detect More Than 10,000 Scents Simply envision existence without all aforementioned capacities could be disastrous. Indeed, even a straightforward sniffle includes precisely choreographed reactions from muscles everywhere on your body. Diverse Shapes: The shape of nose is controlled by the positions of nasal bones, lower horizontal ligaments and upper parallel ligaments. Any blend or contrasts in these three regions can make a really interesting appearance of nose, which can considerably all the more relying upon ethnicity. As per the late review in the Journal of Craniofacial Surgery distinguished 14 human nose shapes though Israeli teacher of synthetic building Abraham Tamir, PhD, reviewed pictures of 1,793 noses, according to Ibrahim they all fell into these essential sorts, running from the Greek nose (straight) to the falcon nose (sharp and “descending snaring.”) Most basic was the “fleshy nose.” Sneeze Style is Genetic: Your sneeze style could be sound, yell or quiet, sniffle procedure begins when an aggravation happens to the trigeminal nerve. This bothering begins with a grouping of reflexes to remove the gatecrasher, a profound inward breath took after by the end the glottis in the throat and a construct up of weight in the lungs (“ah”), then the sudden opening of the glottis as the stomach strengths air up through the mouth and nose, ousting the aggravation (“choo!”). Nose is the most essential and anticipating piece of human face, and saw quickly. Nose shapes are additionally marker of characters.

Saturday, 16 April 2016

नींद में देखे हुए हर सपने का खास संकेत

स्वप्न ज्योतिष के अनुसार नींद में दिखाई देने वाले हर सपने का एक ख़ास संकेत होता है, एक ख़ास फल होता है। यहाँ हम आपको सपनो के, स्वपन ज्योतिष के अनुसार संभावित फल बता रहे है। 101- अनार (pomegranate) देखना- धन प्राप्ति के योग 102- गड़ा धन दिखाना- अचानक धन लाभ 103- सूखा अन्न खाना- परेशानी बढऩा (problem gain) 104- अर्थी देखना- बीमारी से छुटकारा 105- झरना (waterfall) देखना- दु:खों का अंत होना 106- बिजली गिरना- संकट में फंसना 107- चादर देखना- बदनामी के योग 108- जलता हुआ दीया देखना- आयु में वृद्धि (gain in age) 109- धूप देखना- पदोन्नति (promotion) और धनलाभ 110- रत्न देखना- व्यय एवं दु:ख 111- चेक (cheque) लिखकर देना- विरासत में धन मिलना 112- कुएं में पानी (water in well) देखना- धन लाभ 113- आकाश (sky) देखना – पुत्र प्राप्ति 114- अस्त्र-शस्त्र (weapons) देखना- मुकद्में में हार 115- इंद्रधनुष (rainbow) देखना – उत्तम स्वास्थ्य 116- कब्रिस्तान (morgue) देखना- समाज में प्रतिष्ठा 117- कमल का फूल (lotus flower) देखना- रोग से छुटकारा 118- सुंदर स्त्री (beautifullady) देखना- प्रेम में सफलता 119- चूड़ी देखना- सौभाग्य में वृद्धि 120- कुआं (bangles) देखना- सम्मान बढऩा 121- गुरु (teacher) दिखाई देना – सफलता मिलना 122- गोबर देखना- पशुओं के व्यापार (animal’s business) में लाभ 123- देवी के दर्शन करना- रोग से मुक्ति 124- चाबुक दिखाई देना- झगड़ा (fight) होना 125- चुनरी दिखाई देना- सौभाग्य की प्राप्ति 126- छुरी (knife) दिखना- संकट से मुक्ति 127- बालक (kid) दिखाई देना- संतान की वृद्धि 128- बाढ़ (flood) देखना- व्यापार में हानि 129- जाल देखना- मुकद्में में हानि (loss in legal cases) 130- जेब काटना- व्यापार में घाटा (loss in business) 131- चंदन देखना- शुभ समाचार (good news) मिलना 132- जटाधारी साधु देखना- अच्छे समय की शुरुआत 133- स्वयं की मां को देखना- सम्मान की प्राप्ति (gain in respect) 134- फूलमाला दिखाई देना- निंदा होना 135- जुगनू देखना- बुरे समय की शुरुआत(start of bad time) 136- टिड्डी दल देखना- व्यापार में हानि 137- डाकघर(post office) देखना – व्यापार में उन्नति 138- डॉक्टर (doctor) को देखना- स्वास्थ्य संबंधी समस्या 139- ढोल दिखाई देना- किसी दुर्घटना (Accident) की आशंका 140- सांप (snake) दिखाई देना- धन लाभ 141- तपस्वी दिखाई देना- दान (donation) करना 142- तर्पण करते हुए देखना- परिवार में किसी बुुजुर्ग की मृत्यु (death of elder) 143- डाकिया (postmaster) देखना – दूर के रिश्तेदार से मिलना 144- तमाचा (slap) मारना- शत्रु पर विजय 145- उत्सव (festival) मनाते हुए देखना- शोक होना 146- दवात दिखाई देना- धन आगमन 147- नक्शा (map) देखना- किसी योजना में सफलता 148- नमक (salt) देखना- स्वास्थ्य में लाभ (gain in health) 149- कोर्ट-कचहरी देखना- विवाद में पडऩा 150- पगडंडी देखना- समस्याओं का निराकरण 151- त्रिशूल देखना- शत्रुओं से मुक्ति 152- तारामंडल देखना- सौभाग्य की वृद्धि 153- ताश (cards) देखना- समस्या में वृद्धि 154- तीर (arrow) दिखाई देना- लक्ष्य (target) की ओर बढऩा 155- सूखी घास (dry grass) देखना- जीवन में समस्या 156- भगवान शिव (bhagwan shri shiv ji) को देखना- विपत्तियों का नाश 157- किसी रिश्तेदार (relative) को देखना- उत्तम समय की शुरुआत 158- दंपत्ति (couple) को देखना- दांपत्य जीवन में अनुकूलता 159- शत्रु (enemy) देखना- उत्तम धनलाभ 160- दूध (milk) देखना- आर्थिक उन्नति (financial gain) 161- मंदिर (mandir/temple) देखना- धार्मिक कार्य में सहयोग करना 162- नदी देखना- सौभाग्य वृद्धि 163- नाच-गाना देखना- अशुभ समाचार (bad news) मिलने के योग 164- नीलगाय देखना- भौतिक सुखों की प्राप्ति 165- नेवला देखना- शत्रुभय से मुक्ति 166- पगड़ी देखना- मान-सम्मान में वृद्धि 167- पूजा होते हुए देखना- किसी योजना का लाभ मिलना 168- फकीर को देखना- अत्यधिक शुभ फल 169- गाय का बछड़ा देखना- कोई अच्छी घटना होना 170- वसंत ऋतु देखना- सौभाग्य में वृद्धि 171- बिल्वपत्र देखना- धन-धान्य में वृद्धि 172- स्वयं की बहन (sister) देखना- परिजनों में प्रेम बढऩा 173- भाई (brother) को देखना- नए मित्र बनना 174- भीख (begging) मांगना- धन हानि होना 175- शहद (honey) देखना- जीवन में अनुकूलता 176- स्वयं की मृत्यु (death) देखना- भयंकर रोग से मुक्ति 177- रुद्राक्ष देखना- शुभ समाचार (good news) मिलना 178- पैसा (money) दिखाई देना- धन लाभ 179- स्वर्ग (heaven) देखना- भौतिक सुखों में वृद्धि 180- पत्नी (wife) को देखना- दांपत्य में प्रेम बढऩा 181- स्वस्तिक दिखाई देना- धन लाभ होना 182- हथकड़ी (hand cuff) दिखाई देना- भविष्य में भारी संकट 183- मां सरस्वती के दर्शन- बुद्धि में वृद्धि (growth in brain) 184- कबूतर दिखाई देना- रोग से छुटकारा 185- कोयल (coal) देखना- उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति 186- अजगर (snake) दिखाई देना- व्यापार में हानि 187- कौआ (crow) दिखाई देना- बुरी सूचना मिलना 188- छिपकली (lizard) दिखाई देना- घर में चोरी होना 189- चिडिय़ा (bird) दिखाई देना- नौकरी में पदोन्नति 190- तोता (parrot) दिखाई देना- सौभाग्य में वृद्धि 191- भोजन की थाली देखना- धनहानि के योग 192- इलाइची देखना – मान-सम्मान की प्राप्ति 193- खाली थाली देखना- धन प्राप्ति के योग 194- गुड़ खाते हुए देखना- अच्छा समय आने के संकेत 195- शेर (tiger) दिखाई देना- शत्रुओं पर विजय 196- हाथी (elephant) दिखाई देना- ऐेश्वर्य की प्राप्ति 197- कन्या को घर में आते देखना- मां लक्ष्मी (maa lakshni ji) की कृपा मिलना 198- सफेद बिल्ली (white cat) देखना- धन की हानि 199- दूध देती भैंस देखना- उत्तम अन्न लाभ के योग 200- चोंच वाला पक्षी देखना- व्यवसाय में लाभ 201- अंगूठी पहनना- सुंदर स्त्री प्राप्त करना 202- आकाश (sky) में उडऩा- लंबी यात्रा करना 203- आकाश से गिरना- संकट में फंसना 204- आम (mango) खाना- धन प्राप्त होना 205- अनार का रस पीना- प्रचुर धन प्राप्त होना 206- ऊँट (camel) को देखना- धन लाभ 207- ऊँट की सवारी- रोगग्रस्त होना 208- सूर्य (sun) देखना- खास व्यक्ति से मुलाकात 209- आकाश में बादल देखना- जल्दी तरक्की होना 210- घोड़े पर चढऩा- व्यापार में उन्नति होना 211- घोड़े (horse) से गिरना- व्यापार में हानि होना 212- आंधी-तूफान देखना- यात्रा में कष्ट होना 213- दर्पण (mirror) में चेहरा देखना- किसी स्त्री से प्रेम बढऩा 214- ऊँचाई से गिरना- परेशानी आना 215- बगीचा (garden) देखना- खुश होना 216- बारिश होते देखना- घर में अनाज की कमी 217- सिर के कटे बाल (hairs) देखना- कर्ज से छुटकारा 218- बर्फ (snow) देखना- मौसमी बीमारी होना 219- बांसुरी बजाना- परेशान होना 220- स्वयं को बीमार देखना- जीवन में कष्ट 221- बाल बिखरे हुए देखना- धन की हानि 222- सुअर (pig) देखना- शत्रुता और स्वास्थ्य संबंधी समस्या 223- बिस्तर (bed) देखना- धनलाभ और दीर्घायु होना 224- बुलबुल देखना- विद्वान व्यक्ति से मुलाकात 225- भैंस देखना- किसी मुसीबत में फंसना 226- बादाम (almond) खाना- धन की प्राप्ति 227- अंडे (egg) खाना- पुत्र प्राप्ति 228- स्वयं के सफेद बाल देखना- आयु बढ़ेगी 229- बिच्छू देखना- प्रतिष्ठा प्राप्त होगी 230- पहाड़ पर चढऩा- उन्नति मिलेगी 231- फूल (flowers) देखना- प्रेमी से मिलन 232- शरीर पर गंदगी लगाना- धन प्राप्ति के योग 233- पिंजरा देखना- कैद होने के योग 234- पुल पर चलना- समाज हित में कार्य करना 235- प्यास लगना- लोभ बढऩा 236- पान खाना- सुंदर स्त्री की प्राप्ति 237- पानी में डूबना (drown in water) – अच्छा कार्य करना 238- तलवार (sword) देखना- शत्रु पर विजय 239- हरी सब्जी देखना- प्रसन्न होना 240- तेल पीना- किसी भयंकर रोग की आशंका 241- तिल खाना- दोष लगना 242- तोप देखना- शत्रु नष्ट होना 243- तीर चलाना- इच्छा पूर्ण होना 244- तीतर देखना- सम्मान में वृद्धि 245- स्वयं को हंसते हुए देखना- किसी से विवाद होना 246- स्वयं को रोते हुए देखना- प्रसन्नता प्राप्त होना 247- तरबूज (watermelon) खाते हुए देखना- किसी से दुश्मनी होगी 248- तालाब में नहाना- शत्रु से हानि 249- जहाज देखना- दूर की यात्रा होगी 250- झंडा (flag) देखना- धर्म में आस्था बढ़ेगी 251- धनवान व्यक्ति देखना- धन प्राप्ति के योग

हनुमान चालीसा हिंदी अर्थ

शक्ति व बल के प्रतीक पवन पुत्र हनुमान, भगवान राम के परम भक्त थे. भक्तगण उन्हें भय और कष्ट से मुक्ति पाने के लिए पूजते हैं व उनकी अराधना में ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ पढ़ते हैं. यह पाठ हमारे लिए किसी भी विकार व डर को दूर करने में सहायक होता है. लेकिन क्या आपने कभी हनुमान चालीसा के प्रत्येक अक्षर का अर्थ समझा है? यदि नहीं, तो आईए जानने की कोशिश करते हैं. ———————- दोहा: श्रीगुरु चरण सरोज रज, निज मनु मुकुर सुधारि। बरनउ रघुवर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि॥ बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन कुमार। बल बुधि विद्या देहु मोहि, हरहु कलेश विकार॥ अर्थ: इन पंक्तियों में राम भक्त हनुमान कहते हैं कि चरण कमलों की धूल से अपने मन रूपी दर्पण को स्वच्छ कर, श्रीराम के दोषरहित यश का वर्णन करता हूं जो धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष रूपी चार फल देने वाला है. इस पाठ का स्मरण करते हुए स्वयं को बुद्धिहीन जानते हुए, मैं पवनपुत्र श्रीहनुमान का स्मरण करता हूं जो मुझे बल, बुद्धि और विद्या प्रदान करेंगे और मेरे मन के दुखों का नाश करेंगे. ———————- जय हनुमान ज्ञान गुन सागर, जय कपीस तिहुँ लोक उजागर॥१॥ राम दूत अतुलित बल धामा, अंजनि पुत्र पवनसुत नामा॥२॥ महाबीर बिक्रम बजरंगी, कुमति निवार सुमति के संगी॥३॥ कंचन बरन बिराज सुबेसा, कानन कुंडल कुँचित केसा॥४॥ अर्थ: इसका अर्थ है कि हनुमान स्वंय ज्ञान का एक विशाल सागर हैं जिनके पराक्रम का पूरे विश्व में गुणगान होता है. वे भगवान राम के दूत, अपरिमित शक्ति के धाम, अंजनि के पुत्र और पवनपुत्र नाम से जाने जाते हैं. हनुमान महान वीर और बलवान हैं, उनका अंग वज्र के समान है, वे खराब बुद्धि दूर करके शुभ बुद्धि देने वाले हैं, आप स्वर्ण के समान रंग वाले, स्वच्छ और सुन्दर वेश वाले हैं व आपके कान में कुंडल शोभायमान हैं. ———————- हाथ बज्र अरु ध्वजा बिराजे,काँधे मूँज जनेऊ साजे॥५॥ शंकर सुवन केसरी नंदन, तेज प्रताप महा जगवंदन॥६॥ विद्यावान गुनी अति चातुर, राम काज करिबे को आतुर॥७॥ प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया, राम लखन सीता मनबसिया॥८॥ सूक्ष्म रूप धरि सियहि दिखावा, विकट रूप धरि लंक जरावा॥९॥ भीम रूप धरि असुर संहारे, रामचंद्र के काज सवाँरे॥१०॥ अर्थ: अर्थात हनुमान के कंधे पर अपनी गदा है और वे हरदम श्रीराम की अराधना व उनकी आज्ञा का पालन करते हैं. हनुमान सूक्ष्म रूप में श्रीसीताजी के दर्शन करते हैं, भयंकर रूप लेकर लंका का दहन करते हैं, विशाल रूप लेकर राक्षसों का नाश करते हैं. आप विद्वान, गुणी और अत्यंत बुद्धिमान हैं व श्रीराम के कार्य करने के लिए सदैव उत्सुक रहते हैं. हनुमान के महान तेज और प्रताप की सारा जगत वंदना करता है. ———————- लाय सजीवन लखन जियाए, श्री रघुबीर हरषि उर लाए॥११॥ रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई, तुम मम प्रिय भरत–हि सम भाई॥१२॥ सहस बदन तुम्हरो जस गावै, अस कहि श्रीपति कंठ लगावै॥१३॥ अर्थ: भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण की जान बचाने के लिए संजीवनी बूटी लाकर हनुमान जी ने अपने आराध्य श्रीराम का मन मोह लिया. श्रीराम इतने खुश हुए कि उन्होंने अपने भाई भरत की तरह अपना प्रिय भाई माना. इससे हमें सीख लेनी चाहिए. किसी काम को करने में देर नहीं करनी चाहिए, अच्छे फल अवश्य मिलेंगे. ———————- सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा, नारद सारद सहित अहीसा॥१४॥ जम कुबेर दिगपाल जहाँ ते,कवि कोविद कहि सके कहाँ ते॥१५॥ अर्थ: हनुमान जी का ऐसा व्यक्तित्व है जिसका कोई भी सनक आदि ऋषि, ब्रह्मा आदि देव और मुनि, नारद, यम, कुबेर आदि वर्णन नहीं कर सकते हैं, फिर कवि और विद्वान कैसे उसका वर्णन कर सकते हैं. ———————- तुम उपकार सुग्रीवहि कीन्हा, राम मिलाय राज पद दीन्हा॥१६॥ अर्थ: भाव, हनुमान ने ही श्रीराम और सुग्रीव को मिलाने का काम किया जिसके चलते सुग्रीव अपनी मान–प्रतिष्ठा वापस हासिल कर पाए. ———————- तुम्हरो मंत्र बिभीषण माना, लंकेश्वर भये सब जग जाना॥१७॥ अर्थ: हनुमान की सलाह से ही विभीषण को लंका का सिंघासन हासिल हुआ. जुग सहस्त्र जोजन पर भानू, लिल्यो ताहि मधुर फ़ल जानू॥१८॥ प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माही, जलधि लाँघि गए अचरज नाही॥१९॥ अर्थ: इन पंक्तियों से हनुमान के बचपन का ज्ञात होता है जब उन्हें भीषण भूख सता रही थी और वे सूर्य को मीठा फल समझकर उसे खाने के लिए आकाश में उड़ गए. आपने वयस्कावस्था में श्रीराम की अंगूठी को मुंह में दबाकर लंका तक पहुंचने के लिए समुद्र पार किया. ———————- दुर्गम काज जगत के जेते, सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते॥२०॥ राम दुआरे तुम रखवारे, होत ना आज्ञा बिनु पैसारे॥२१॥ अर्थ: जब आपकी जिम्मेदारी में कोई काम होता है, तो जीवन सरल हो जाता है. आप ही तो स्वर्ग यानी श्रीराम तक पहुंचने के द्वार की सुरक्षा करते हैं और आपके आदेश के बिना कोई भी वहां प्रवेश नहीं कर सकता. ———————- सब सुख लहैं तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहु को डरना॥२२॥ आपन तेज सम्हारो आपै, तीनों लोक हाँक तै कापै॥२३॥ भूत पिशाच निकट नहि आवै, महावीर जब नाम सुनावै॥२४॥ नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा॥२५॥ अर्थ: अर्थात हनुमान के होते हुए हमें किसी प्रकार का भय सता नहीं सकता. हनुमान के तेज से सारा विश्व कांपता है. आपके नाम का सिमरन करने से भक्त को शक्तिशाली कवच प्राप्त होता है और यही कवच हमें भूत–पिशाच और बीमारियों बचाता है. संकट तै हनुमान छुडावै, मन क्रम वचन ध्यान जो लावै॥२६॥ सब पर राम तपस्वी राजा, तिनके काज सकल तुम साजा॥२७॥ और मनोरथ जो कोई लावै,सोई अमित जीवन फल पावै॥२८॥ अर्थ: इसका अर्थ है कि जब भी हम रामभक्त हनुमान का मन से स्मरण करेंगे और उन्हें याद करेंगे तो हमारे सभी काम सफल होंगे. हनुमान का मन से जाप करने से सभी संकट दूर हो जाते हैं. ———————- चारों जुग परताप तुम्हारा, है परसिद्ध जगत उजियारा॥२९॥ साधु संत के तुम रखवारे, असुर निकंदन राम दुलारे॥३०॥ अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता, अस बर दीन जानकी माता॥३१॥ अर्थ: आप सभी जगह समाए हो, आपकी छवि चारों लोकों से भी बड़ी है व आपका प्रकाश सारे जगत में प्रसिद्ध है. आप स्वंय साधु– संतों की रक्षा करने वाले हैं, आप ही तो असुरों का विनाश करते हैं जिसके फलस्वरूप आप श्रीराम के प्रिय भी हैं. इतने बल व तेज के बावजूद भी आप कमजोर व मददगार की सहायता करते हैं व उनकी रक्षा के लिए तत्पर तैयार रहते हैं. ———————- राम रसायन तुम्हरे पासा, सदा रहो रघुपति के दासा॥३२॥ तुम्हरे भजन राम को पावै, जनम जनम के दुख बिसरावै॥३३॥ अंतकाल रघुवरपुर जाई, जहाँ जन्म हरिभक्त कहाई॥३४॥ और देवता चित्त ना धरई,हनुमत सेई सर्व सुख करई॥३५॥ अर्थ: इस पंक्ति का अर्थ है कि केवल हनुमान का नाम जपने से ही हमें श्रीराम प्राप्त होते हैं. आपके स्मरण से जन्म– जन्मान्तर के दुःख भूल कर भक्त अंतिम समय में श्रीराम धाम में जाता है और वहाँ जन्म लेकर हरि का भक्त कहलाता है. दूसरे देवताओं को मन में न रखते हुए, श्री हनुमान से ही सभी सुखों की प्राप्ति हो जाती है. ———————- संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा॥३६॥ जै जै जै हनुमान गुसाईँ, कृपा करहु गुरु देव की नाई॥३७॥ अर्थ: अर्थात हनुमान का स्मरण करने से सभी दुख–दर्द खत्म हो जाते हैं. आपका दयालु हृदय नम्र स्वभाव लोगों पर हमेशा दया करता है. ———————- जो सत बार पाठ कर कोई, छूटहि बंदि महा सुख होई॥३८॥ जो यह पढ़े हनुमान चालीसा, होय सिद्ध साखी गौरीसा॥३९॥ अर्थ: इस पंक्ति से तात्पर्य है कि यदि आप सौ बार हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो आपको सिर्फ सुख व शांति प्राप्त होगी बल्कि शिव–सिद्धी भी हासिल होगी और साथ ही मनुष्य जन्म–मृत्यु से भी मुक्त हो जाता है. ———————- तुलसीदास सदा हरि चेरा, कीजै नाथ हृदय मह डेरा॥४०॥ अर्थ: महान कवि तुलसीदास ने अपनी इस कविता का समापन करते हुए बताया है कि वे क्या हैं?…वे स्वयं को भगवान का भक्त कहते हैं, सेवक मानते हैं और प्रार्थना करते हैं कि प्रभु उनके हृदय में वास करें। ———————- पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप। राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप॥ अर्थ: आप पवनपुत्र हैं, संकटमोचन हैं, मंगलमूर्ति हैं व आप देवताओं के ईश्वर श्रीराम, श्रीसीता जी और श्रीलक्ष्मण के साथ मेरे हृदय में निवास कीजिए. ##################

Friday, 15 April 2016

Valmiki sunderkand

https://ia800501.us.archive.org/BookReader/BookReaderImages.php?zip=/31/items/ShrimadValmikiRamayan-SanskritTextWithHindiTranslation-DpSharma10/ShrimadValmikiRamayan-SktHindi-DpSharmaVol06-SundaraKanda1927_jp2.zip&file=ShrimadValmikiRamayan-SktHindi-DpSharmaVol06-SundaraKanda1927_jp2/ShrimadValmikiRamayan-SktHindi-DpSharmaVol06-SundaraKanda1927_0002.jp2&scale=16&rotate=0

Thursday, 14 April 2016

ठुमक चालत रामचंद्र बाजत पैंजनिया

ठुमक चलत रामचंद्र ठुमक चलत रामचंद्र ठुमक चलत रामचंद्र बाजत पैंजनियां .. किलकि किलकि उठत धाय गिरत भूमि लटपटाय . धाय मात गोद लेत दशरथ की रनियां .. अंचल रज अंग झारि विविध भांति सो दुलारि . तन मन धन वारि वारि कहत मृदु बचनियां .. विद्रुम से अरुण अधर बोलत मुख मधुर मधुर . सुभग नासिका में चारु लटकत लटकनियां .. तुलसीदास अति आनंद देख के मुखारविंद . रघुवर छबि के समान रघुवर छबि बनियां ..

श्रीराम स्तुति ठुमक चलत रामचंद्र -भजन

ठुमक चलत रामचंद्र बाजत पैजनियाँ . किलकि किलकि उठत धाय गिरत भूमि लटपटाय धाय मात गोद लेत दशरथकी रनियाँ . अंचल रज अंग झारि विविध भांति सो दुलारि तन मन धन वारि वारि कहत मृदु बचनियाँ . विद्रुमसे अरुण अधर बोलत मुख मधुर मधुर सुभग नासि कामें चारु लटकत लटकनियाँ . तुलसीदास अति आनंद देखके मुखारविंद रघुवर छबिके समान रघुवर छबि बनियाँ .

हनुमान अष्टक - बाल समय रवि हिंदी अनुवाद

बाल समय रवि भक्षि लियो तब, तीनहुं लोक भयो अंधियारों I ताहि सों त्रास भयो जग को, यह संकट काहु सों जात न टारो I देवन आनि करी बिनती तब, छाड़ी दियो रवि कष्ट निवारो I को नहीं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो I को – १ अनुवाद- हे महावीर स्वामी हनुमानजी! जब आप बालक थे तब आपने सुर्य को फल समझकर निगल लिया थ. इससे तीनों लोकों में अंधकार छा गया था और सारा संसार भयभीत हो गया था. इस संकट को दूर करने में कोई भी समर्थ न हो पा रहा था. चारों ओर से निराश होकर देवताओं ने जब आप से प्रार्थंना की, तब आपने सूर्य को छोड दिया. इस प्रकार उनका और सारे संसार का कष्ट आपने दूर किया. संसार में ऐसा कौन है जो आपके ‘संकट्मोचन’ नाम से परिचित नहीं है. बालि की त्रास कपीस बसैं गिरि, जात महाप्रभु पंथ निहारो I चौंकि महामुनि साप दियो तब , चाहिए कौन बिचार बिचारो I कै दिव्ज रूप लिवाय महाप्रभु, सो तुम दास के सोक निवारो I को – २ अनुवाद-बालि के भय के कारण कहीं शरण न पाकर वानरराज सुग्रीव छिपकर (ऋष्यमूक) पर्वत पर रहते थे, जहौ मतंग मुनि के शाप के कारण बालि प्रवेश नहीं करता था. महाप्रभु श्रीरामचंद्रजी लक्ष्मणजी के साथ जब सीताजी को खोजते हुए उधर से जा रहे थे, तब सुग्रीव उन्हें बालिका भेजा हुआ योद्धा समझकर भयभीत हो यह विचार करने लगा कि अब क्या करना चाहिए? हे हनुमानजी! तब आप ब्राह्मण का रूप धारण करके भगवान श्रीरामचंद्रजी को वहॉ ले आये. इस प्रकार आपने दास सुग्रीव के महान भय और शोक को दूर किया. संसार में ऐसा कौन है जो आपके ‘संकट्मोचन’ नाम से परिचित नहीं है. अंगद के संग लेन गए सिय, खोज कपीस यह बैन उचारो I जीवत ना बचिहौ हम सो जु , बिना सुधि लाये इहाँ पगु धारो I हेरी थके तट सिन्धु सबे तब , लाए सिया-सुधि प्राण उबारो I को – ३ अनुवाद- सीताजी की खोज के लिये जब वानर अंगद के साथ प्रयाण कर रहे थे, तब वानरराज सुग्रीव ने उन्हें यह आदेश दिया था कि सीताजी का पता लगाये बिना जो यहॉ वापस लौटकर आयेगा, वह मेरे हाथों से जीवित नहीं बचेगा. किंतु बहुत खोजने-ढूँढ्ने के बाद भी जब सीताजी का कहीं पता न लगा, तब सारे वानर जीवन से निराश होकर समुद्र तट पर थककर बैठ गये. उस समय सीताजी का पता लगाकर आपने उन वानरों के प्राणों की रक्षा की. संसार में ऐसा कौन है जो आपके ‘संकट्मोचन’ नाम से परिचित नहीं है. रावण त्रास दई सिय को सब , राक्षसी सों कही सोक निवारो I ताहि समय हनुमान महाप्रभु , जाए महा रजनीचर मारो I चाहत सीय असोक सों आगि सु , दै प्रभुमुद्रिका सोक निवारो I को – ४ अनुवाद- रावण ने माता सीताजी को इतना संताप और कष्ट पहुँचाया था कि उन्होंने सारी राक्षसियो से प्रार्थना की कि मुझे मारकर तुमलोग मेरे शोक का निवारण कर दो. मैं भगवान श्रीरामजी के बिना अब जीना नहीं चाहती. हे महाप्रभु हनुमानजी! उसी समय वहाँ पहुँचकर आपने बडे- बडे राक्षस योद्धाओं का संहार कर दिया. शोक से अत्यन्त संतप्त होकर सीताजी स्वयं को भस्म करने के लिये अशोक वृक्ष से अग्नि की याचना कर रही थी, उसी समय आपने उन्हें भगवान श्रीरामजी की अँगूठी देकर उनके महान शोक का निवारण कर दिया. संसार में ऐसा कौन है जो आपके ‘संकट्मोचन’ नाम से परिचित नहीं है. बान लाग्यो उर लछिमन के तब , प्राण तजे सुत रावन मारो I लै गृह बैद्य सुषेन समेत , तबै गिरि द्रोण सु बीर उपारो I आनि सजीवन हाथ दिए तब , लछिमन के तुम प्रान उबारो I को – ५ अनुवाद- जब रावण–सुत मेघनाद के बाण (वीरघातिनी शक्ति) की चोट से लक्ष्मणजी के प्राण निकलने ही वाले थे, तब आप लंका से सुषेण वैद्य को उसके घर सहित उठा लाये तथा (सुषेण वैद्य के परामर्श से ) द्रोण पर्वत को उखाड्कर संजीवनी बूटी भी ला दी. इस प्रकार आपने लक्ष्मणजी के प्राणों की रक्षा की.,संसार में ऐसा कौन है जो आपके ‘संकट्मोचन’ नाम से परिचित नहीं है. रावन जुद्ध अजान कियो तब , नाग कि फाँस सबै सिर डारो I श्रीरघुनाथ समेत सबै दल , मोह भयो यह संकट भारो I आनि खगेस तबै हनुमान जु , बंधन काटि सुत्रास निवारो I को – ६ अनुवाद- रावण ने युद्ध का (नागास्त्र का) आवाहन करके (घोर युद्ध करते हुए) सारी सेना को नागपाश में बाँध दिया था. इस महान संकट के प्रभाव से प्रभु श्रीरामचंद्रजी समेत सारी सेना मोहित हो गयी थी. किसी को इससे मुक्ति का कोई उपाय न सूझ रहा था. हे हनुमानजी! तब आपने ही गरूड को बुलाकर यह बंधन कटवाया और सबको घोर त्रास से मुक्त किया. संसार में ऐसा कौन है जो आपके ‘संकट्मोचन’ नाम से परिचित नहीं है. बंधू समेत जबै अहिरावन, लै रघुनाथ पताल सिधारो I देबिन्ह पूजि भलि विधि सों बलि , देउ सबै मिलि मन्त्र विचारो I जाये सहाए भयो तब ही , अहिरावन सैन्य समेत संहारो I को – ७ अनुवाद- अहिरावण जब लक्ष्मणजी के साथ भगवान श्रीरामचंद्रजी को पातालपुरी में उठा ले गया था और वहाँ राक्षसों के साथ बैठकर यह विचार कर रहा था कि भलीभाँति देवी की पूजा करके इनकी बलि चढा दी जाय. तब आपने ही वहाँ पहुँचकर सेनासहित अहिरावण का संहार करके भगवान श्रीराम और लक्ष्मण के सहायक बने.संसार में ऐसा कौन है जो आपके ‘संकट्मोचन’ नाम से परिचित नहीं है. काज किये बड़ देवन के तुम , बीर महाप्रभु देखि बिचारो I कौन सो संकट मोर गरीब को , जो तुमसे नहिं जात है टारो I बेगि हरो हनुमान महाप्रभु , जो कछु संकट होए हमारो I को – ८ अनुवाद- हे परमवीर महाप्रभु हनुमानजी! आप अपने कार्यों को देखकर विचार कीजिए कि आपने देवताओं कि बडे-बडे कठिन कार्यों को पूरा किया है. तब फिर मुझ दीन-हीन का ऐसा कौन सा संकट हो सकता है, जिसे आप दूर नहीं कर सकते ? हे महाप्रभु हनुमानजी! हमारे जो कुछ भी संकट हैं आप उन्हे शीघ्र ही दूर करने की कृपा करं. .संसार में ऐसा कौन है जो आपके ‘संकट्मोचन’ नाम से परिचित नहीं है. दोहा लाल देह लाली लसे , अरु धरि लाल लंगूर I वज्र देह दानव दलन , जय जय जय कपि सूर II अनुवाद-आपकी लाल देह की लाली अत्यन्त शोभायमान हो रही है, आपकी पूँछ भी लाल है. वज्र के समान आपकी सुदृढ देह दानवों का नाश करने वाली है. हे महाशूर हनुमानजी! आपकी जय हो! जय हो!! जय हो!!!

हनुमान चालीसा हिंदी अर्थ

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर | जय कपीस तिहुँ लोक उजागर || अनुवाद- ग्यान और गुणों के निधि श्रीहनुमानजी की जय हो. तीनों लोकों (स्वर्गलोक,भूलोक,पाताललोक) को अपनी कीर्ती से प्रकाशित करनेवाले कपीश्वर श्रीहनुमानजी की जय हो. राम दूत अतुलित बल धामा | अन्जनी पुत्र पवन सुत नामा || अनुवाद-हे अतुलित बल के स्वामी रामदूत हनुमानजी! आप लोक मे अंजनीपुत्र और पवनसुत के नाम से विख्यात है. महाबीर बिक्रम बजरंगी | कुमति निवार सुमति के संगी || अनुवाद- हे महावीर! आप वज्र के समान अंगो वाले और अत्यंत पराक्रमी है. आप प्राणियों की कुमति (दुर्बुद्धि) का निवारण कर उन्हें सुमति(सुबुद्धि) प्रदान करने वाले अर्थात आप मलिन-बुद्धि वाले प्राणियों को निर्मल बुद्धि बनाते है. कंचन बरन बिराज सुबेसा | कनन कुंडल कुंचित केसा || अनुवाद- आप के स्वर्ण के समान कांतिमान अंगो पर सुंदर वस्त्र , कानों में कुण्डल और घुंघराले केश सुशोभित हो रहे है. हाथ वज्र औ ध्वजा बिराजे | काँधे मुज जनेऊ सजे || अनुवाद- आप के हाथ मे वज्र (वज्र के समान कठोर गदा) और (धर्म का प्रतीक) ध्वजा विराजमान है. कंधे पर जनेऊ और मूँज की करधनी सुशोभित है. संकर सुवन केसरीनंदन | तेज प्रताप महा जग बंदन || अनुवाद-आप भगवान शंकर के अवतार और केशरीपुत्र के नाम से विख्यात है. आप (अतिशय) तेजस्वी, महान प्रतापी और समस्त जगत के वंद्नीय है. विद्यावान गुनी अति चातुर | राम काज करिबे को आतुर || अनुवाद- आप सारी विद्याओ मे संपन्न, गुण्वान और अत्यंत चतुर है. आप भगवान श्रीराम का कार्य (संसार के कल्याण का कार्य) पूर्ण करने के लिये तत्पर (उत्सुक) रहते है. प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया | राम लखन सीता मन बसिया || अनुवाद- आप प्रभु श्रीराघवेंद्र का चरित्र (उनकी पवित्र मंगलमयी कथ) सुनने के लिये सदा लालायित और उत्सुक (कथा रस के आनंद में निमग्न) रहते है. राम,लक्ष्मण और माता सीताजी सदा आपके ह्रदय में विराजमान रहते है. सूक्ष्म रूप धरी सियहीं दिखावा | बिकट रूप धरी लंक जरावा || अनुवाद- आपने अत्यंत लघु रूप धारण करके माता सीताजी को दिखाया और अत्यंत विकराल रूप धारण कर लंका नगरी को जलाया. भीम रूप धरी असुर संहारे | रामचंद्र के काज सँवारे || अनुवाद- आपने अत्यंत विशाल और भयानक रूप धारण करके राक्षसों का संहार किया.इस प्रकार विविध प्रकार से भगवान श्रीरामचंद्र्जी के कार्यो को पूरा किया. लाये संजीवन लखन जियाये | श्रीरघुवीर हरष उर लाये || अनुवाद- आपने संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मणजी को जिलाया. इस कार्य से प्रसन्न होकर भगवान श्रीराम ने आपको ह्रदय से लगा लिया. रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई | तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई || अनुवाद- भगवान श्रीराम ने आपकी बडी प्रशंसा की. उन्होने कहा कि तुम भाई भरत के समान ही मेरे प्रिय हो. सहस बदन तुम्हरो जस गावै | आस कहि श्रीपति कंठ लगावै || अनुवाद- तुम्हारे यश का गान हजार मुखवाले श्रीशेषजी सदा करते रहेंगें. ऐसा कहकर लक्ष्मीपति विष्णुस्वरूप भगवान श्रीरामने आपको अपने ह्रदय से लगा लिया. सनकादिक ब्रम्हादि मुनीसा | नारद सारद सहित अहिसा || जम कुबेर दिगपाल जहाँ ते | कवि कोबिद कही सके कहाँ ते|| अनुवाद- श्रीसनक,सनातन,सनंदन,सनत्कुमार आदि मुनिगण ब्रम्हा आदि देवगण, नारद,सरस्वती, शेषनाग, यमराज,कुबेर जैसे विद्या,बुद्धि,शक्ति और सम्पदा के आगार तथा समस्त दिग्पाल भी आपका यश कहने में असमर्थ हैं.फिर (सांसारिक) विद्वान,कवियों की तो बात ही क्या? अर्थात आपका यश अवर्णनीय है. तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा | राम मिलाये राज पद दीन्हा || अनुवाद- आपने वानरराज सुग्रीव का महान उपकार किया तथा उन्हें भगवान श्रीराम से मिलाकर (बालि वध के उपरांत) राजपद प्राप्त करा दिया. तुम्हरो मंत्र विभीषण माना | लंकेश्वर भये सब जग जाना || अनुवाद- आपके परम मंत्र (परामर्श) को विभीषण ने ग्रहण किया. इसके कारण वे लंका के राजा बन गये. इस बात को सारा संसार जानता है. जुग सहस्त्र जोजन पर भानू | लील्यो ताहि मधुर फल जानू || अनुवाद-हे हनुमानजी! (जन्म के समय ही) आपने दो हजार योजन की दूरी पर स्थित सुर्य को (कोई) मीठा फल समझकर निगल लिया था. प्रभु मुद्रिका मेली मुख माहि | जलधि लाँधि गए अचरज नहीं || अनुवाद- आप अपने स्वामी श्रीरामचंद्र्जी की मुद्रिका (अंगूठी) को मुख में रखकर (सौ योजन विस्तृत) महासमुद्र को लॉघ गये थे. (आपकी अपार महिमा को देखते हुए) इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है. दुर्गम काज जगत के जेते | सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते || अनुवाद- हे महाप्रभु हनुमानजी! संसार के जितने भी कठिन कार्य है वे सब आपकी कृपा से सरल हो जाते है. राम दुआरे तुम रखवारे | होत न आग्या बिनु पैसारे|| अनुवाद- भगवान श्रीरामचंद्रजी के द्वार के रखवाले (द्वारपाल) आप ही हैं. आपकी आज्ञा के बिना उनके दरबार में किसी का प्रवेश नहीं हो सकता. (अर्थात भगवान राम की कृपा और भक्ति प्राप्त करने के लिये आपकी कृपा बहुत आवश्यक है.) सब सुख लहै तुम्हारी सरना | तुम रच्छ्क काहू को डरना || अनुवाद- आपकी शरण में आये हुए भक्त को सभी सुख प्राप्त हो जाते है. आप जिसके रक्षक हैं उसके सभी प्रकार के (दैहिक,दैविक,भौतिक) भय समाप्त हो जाते हैं. आपन तेज सम्हारो आपै | तीनों लोक हाँक तें काँपै || अनुवाद- अपने तेज (शक्ति,पराक्रम,प्रभाव,पौरूष और बल) के वेग को स्वंय आप ही धारण कर सकते हैं. अन्य कोई भी उसे संभाल सकने मे समर्थ नहीं है. आपके एक हुंकार मात्र से तीनों लोक काँप उठते हैं. भूत पिशाच निकट नहीं आवैं| महावीर जब नाम सुनावै || अनुवाद- महाबीर (आपके) नाम लेने मात्र से भूत-पिशाच समीप नहीं आ सकते. नासैं रोग हरें सब पीरा | जपत निरंतर हनुमत बीरा || अनुवाद- हे वीरवर महाप्रभु हनुमानजी ! आपके नाम का निरंतर जप करने से सभी रोग नष्ट हो जाते हैं और सारी पीडाए दूर हो जाती हैं. संकट तें हनुमान छुडावैं| मन क्रम बचन ध्यान जो लावै || अनुवाद- हे हनुमानजी ! यदि कोई मन,कर्म और वाणी द्वारा आपका (सच्चे ह्रदय से) ध्यान करे तो निश्चय ही आप उसे सारे संकटो से छुट्कारा दिला देते हैं. सब पर राम तपस्वी राजा | तिन्ह के काज सकल तुम साजा || अनुवाद- तपस्वी राम सारे संसार के राजा हैं. (ऐसे सर्वसमर्थ) प्रभु के समस्त कार्यो को आपने ही पूरा किया. और मनोरथ जो कोई लावै | सोइ अमित जीवन फल पावे || अनुवाद- हे हनुमानजी! आपके पास कोई किसी प्रकार का भी मनोरथ (धन,पुत्र,यश आदि की कामना) लेकर आता है, (उसकी) वह कामना पूरी होती है. इसके साथ ही ‘अमित जीवन फल’ अर्थात भक्ति भी उसे प्राप्त होती है. चारों जुग परताप तुम्हारा | है परसिद्ध जगत उजियारा|| अनुवाद- जगत को प्रकाशित करने वाले आपके नाम का चारों युगों (सतयुग, त्रेता, द्वापर और कलियुग) में प्रसिद्ध रहता चला आया. साधू संत के तुम रखवारे | असुर निकंदन राम दुलारे || अनुवाद- आप साध-संत की रक्षा करने वाले हैं, राक्षसों का संहार करने वाले हैं और श्रीरामजी के अतिप्रिय हैं. अष्ट सिद्दी नवनिधि के दाता | अस वर दीन्ह जानकी माता || अनुवाद- माता जानकी ने आपको वरदान दिया है कि आप भक्तों को आठों प्रकार की सिद्धिया (अणिमा,महिमा,गरिमा,लघिमा,प्राप्ति,प्राकाम्य,ईशत्व ,वशित्व) और नवों प्रकार की निधिया (पद्म,महापद्म,शंख,मकर,कच्छ्प,मुकुंद,कुंद,नील,खर्व) को प्रदान करने में समर्थ होंगे. राम रसायन तुम्हरे पासा | सदा रहो रघुपति के दासा || अनुवाद- अनन्त काल से आप भगवान श्रीराम के दास हैं. अत: रामनामरूपी रसायन (भवरोग की अमोद्म औषधि) सदा आपके पास रहती है. तुम्हरे भजन राम को पावै| जनम जनम के दुःख बिसरावै || अनुवाद-आपके भजन से प्राणियों को जन्म-जन्म के दुखों से छुटकारा दिलाने वाले भगवान श्रीरामकी प्राप्ति हो जाती है. अंत काल रघुबर पुर जाई | जहा जन्म हरी भक्त कहाई|| अनुवाद-अंत समय में मृत्यु होने पर वह भक्त प्रभु के परमधाम (साकेतधाम) जायेगा और यदि उसे जन्म लेना पडा तो उसकी प्रसिद्धि हरि भक्त के रूप में हो जायगी. और देवता चित न धरई| हनुमत सेइ सर्व सुख करई || अनुवाद- आपकी इस महिमा को जान लेने के बाद कोई भी प्राणी किसी अन्य देवता को ह्रदय में धारण न करते हुए भी आपकी सेवा से उसे जीवन के सभी सुख प्राप्त हो जायेगें. संकट कटै मिटै सब पीरा | जो सुमिरै हनुमत बलबीर || अनुवाद- जो व्यक्ति वीरश्रेष्ठ श्रीहनुमानजी का स्मरण करते हैं उनके समस्त संकट दूर हो जाते हैं और संसार की जन्म-मरणरूपी यातना दूर हो जाती है. जय जय जय हनुमान गुसाई | कृपा करहु गुरु देव की नाई || अनुवाद- श्रीहनुमानजी! आपकी तीनों काल में (भूत,भविष्य,वर्तमान) जय हो, आप मेरे स्वामी हैं, आप मुझ पर श्रीगुरूदेव के समान कृपा कीजिए. जो सत बार पाठ कर कोई | छूटहि बंदि महा सुख होई || अनुवाद- जो इस (हनुमान चालीसा) का सौ बार पाठ करता है, वह सारे बंधनों और कष्टों से छुटकारा पा जाता है और उसे महान सुख (परमपद-लाभ) की प्राप्ति होती है. जो यहे पढै हनुमान चालीसा | होय सिद्धि साखी गौरीसा|| अनुवाद- जो इस हनुमान चालीसा का पाठ करेगा उसे निश्चित ही सिद्धि (लौकिक एवम पारलौकिक) सभी प्रकार के उत्तम फल प्राप्त होंगे. तुलसीदास सदा हरी चेरा | कीजै नाथ हृदय मह डेरा || अनुवाद- हे नाथ श्रीहनुमानजी! आप तुलसीदास सदा-सर्वदा के लिये श्रीहरि (भगवान श्रीराम) का सेवक है. ऐसा समझकर आप उसके ह्रदय भवन में निवास कीजिए. दोहा पवनतनय संकट हरन , मंगल मूरतिरूप | राम लखन सीता सहित , हृदय बसहु सुर भूप || अनुवाद- हे पवनसुत श्रीहनुमानजी! आप सारे संकटों को दूर करने वाले है, साक्षात कल्याणस्वरूप हैं. आप भगवान श्रीरामचन्द्रजी,लक्ष्मण और माता सीतजी के साथ मेरे ह्रदय में निवास कीजिए. बाल समय रवि भक्षि

हनुमान स्तुति - अतुलजी बलधामं हिंदी अर्थ

अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ग्यानिनामग्रग्ण्यं सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि अनुवाद- अतुल बल के धाम,सोने के पर्वत (सुमेरू) के समान कांतियुक्त शरीरवाले, दैत्यरूपी वन (को ध्वंस करने) के लिये अग्निरूप, ग्यानियो मे अग्रगण्य, संपूर्ण गुणो के निधान, वानरो के स्वामी, श्रीरघुनाथजी के प्रिय भक्त पवनपुत्र श्रीहनुमानजी को मै प्रणाम करता हू. दोहा श्री गुरु चरण सरोज रज , निज मनु मुकुर सुधारि | बरनउँ रघुबर बिमल जासु , जो दायकु फल चारि || अनुवाद- श्रीगुरूदेव के चरण-कमलो की धूलि से अपने मनरूपी दर्पण को निर्मल करके मै श्रीरघुबर के उस सुंदर यश का वर्णन करता हू जो चारो फल (धर्म,अर्थ,काम और मोक्छ) को प्रदान करने वाला है. बुद्दिहीन तनु जानके , सुमिरौ पवन -कुमार | बल बुद्धि विद्या देहु मोहि , हरहु कलेस विकार || अनुवाद- हे पवनकुमार ! मै अपने को बुद्धिहीन जानकर आपका स्मरण (ध्यान) कर रहा हू. आप मुझे बल-बुद्धि और विदया प्रदान करके मेरे समस्त कष्टों और दोषों को दूर करने की कृपा कीजिये. चौपाई

श्रीराम स्तुति भये प्रगट कृपाला हिंदी अर्थ

रामावतार भये प्रगट कृपाला दीनदयाला कौसल्या हितकारी . हरषित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी .. व्याख्या- दीनो पर दया करने वाले , कौसल्याजी के हितकारी कृपालु प्रभु प्रकट हुए. मुनियो के मन को हरने वाले उनके अदभुत रूप का विचार करके माता हर्ष से भर गयी. लोचन अभिरामा तनु घनस्यामा निज आयुध भुज चारी . भूषन वनमाला नयन बिसाला सोभासिन्धु खरारी .. व्याख्या-नेत्रो को आनंद देने वाला मेघ के समान श्याम शरीर थ, चारो भुजाओ मे अपने (खास) आयुध (धारण किये हुए) थे, (दिव्य) आभूषण और वनमाला पहने थे,बडे-बडे नेत्र थे. इस प्रकार शोभा के समुद्र तथा खर दानव को मारनेवाले भगवान प्रकट हुए. कह दुइ कर जोरी अस्तुति तोरी केहि बिधि करौं अनंता . माया गुन ग्यानातीत अमाना वेद पुरान भनंता .. व्याख्या-दोनो हाथ जोडकर माता कहने लगी-हे अनंत! मै किस प्रकार तुम्हारी स्तुति करू. वेद और पुराण तुमको माया,गुण और ग्यान से परे और परिमाणरहित बतलाते है. करुना सुख सागर सब गुन आगर जेहि गावहिं श्रुति संता . सो मम हित लागी जन अनुरागी भयउ प्रकट श्रीकंता .. व्याख्या- श्रुतिया और संतजन दया और सुख का समुद्र, सब गुणो का धाम कहकर जिनका गान करते है, वही भक्तो पर प्रेम करने वाले लक्ष्मीपति भगवान मेरे कल्याण के लिये प्रकट हुए है. ब्रह्मांड निकाया निर्मित माया रोम रोम प्रति बेद कहै . मम उर सो बासी यह उपहासी सुनत धीर मति थिर न रहै व्याख्या- वेद कहते है कि तुम्हारे प्रत्येक रोम मे माया के रचे हुए अनेको ब्रम्हाण्डो के समूह (भरे) है. वे तुम मेरे गर्भ मे रहे-इस हसी की बात के सुनने पर धीर (विवेकी) पुरूषो की बुद्दि भी स्थिर नही रहती (विचलित हो जाती है). उपजा जब ग्याना प्रभु मुसुकाना चरित बहुत बिधि कीन्ह चहै . कहि कथा सुहाई मातु बुझाई जेहि प्रकार सुत प्रेम लहै. व्याख्या-जब माताको ग्यान उत्पन्न हुआ, तब प्रभु मुसकराये. वे बहुत प्रकार के चरित्र करना चाहते है. अतः उन्होने (पूर्वजन्म की) सुंदर कथा कहकर माता को समझाया, जिससे उन्हे पुत्र का (वात्सल्य) प्रेम प्राप्त हो (भगवान के प्रति पुत्रभाव हो जाय). माता पुनि बोली सो मति डोली तजहु तात यह रूपा . कीजे सिसुलीला अति प्रियसीला यह सुख परम अनूपा. व्याख्या- माता की बुद्धि बदल गयी, तब वह फिर बोली- हे तात! यह रूप छोड्कर अत्यन्त प्रिय बाललीला करो, (मेरे लिये) यह सुख परम अनुपम होगा. सुनि बचन सुजाना रोदन ठाना होइ बालक सुरभूपा . यह चरित जे गावहि हरिपद पावहि ते न परहिं भवकूपा. व्याख्या- (माता का) यह वचन सुनकर देवताओ के स्वामी सुजान भगवान ने बालक (रूप) होकर रोना शुरू कर दिया. (तुलसीदासजी कहते है) जो इस चरित्र का गान करते है वे श्रीहरि का पद पाते है और (फिर) संसाररूपी कूप मे नही गिरते. निवेदन

श्रीरामचन्द्र कृपालु हिंदी अर्थ

रामस्तुति श्रीरामचंद्र कृपालु भजु मन हरण भवभय दारुणं, नवकंज लोचन, कंजमुख कर, कंज पद कंजारुणं व्याख्या- हे मन! कृपालु श्रीरामचंद्रजी का भजन कर. वे संसार के जन्म-मरण रूप दारुण भय को दूर करने वाले है. उनके नेत्र नव-विकसित कमल के समान है. मुख-हाथ और चरण भी लालकमल के सदृश हैं. कंदर्प अगणित अमित छवि नव नील नीरद सुन्दरम, पट पीत मानहु तडित रूचि-शुची नौमी, जनक सुतावरं. व्याख्या-उनके सौंदर्य की छ्टा अगणित कामदेवो से बढ्कर है. उनके शरीर का नवीन नील-सजल मेघ के जैसा सुंदर वर्ण है. पीताम्बर मेघरूप शरीर मे मानो बिजली के समान चमक रहा है. ऐसे पावनरूप जानकीपति श्रीरामजी को मै नमस्कार करता हू. भजु दीनबंधु दिनेश दानव दैत्य वंश निकन्दनं, रघुनंद आनंद कंद कोशल चन्द्र दशरथ नंदनम. व्याख्या-हे मन! दीनो के बंधू, सुर्य के समान तेजस्वी , दानव और दैत्यो के वंश का समूल नाश करने वाले,आनन्दकंद, कोशल-देशरूपी आकाश मे निर्मल चंद्र्मा के समान, दशरथनंदन श्रीराम का भजन कर. सिर मुकुट कुंडल तिलक चारू उदारु अंग विभुषणं, आजानुभुज शर चाप-धर, संग्राम-जित-खर दूषणं. व्याख्या- जिनके मस्तक पर रत्नजडित मुकुट, कानो मे कुण्डल, भाल पर तिलक और प्रत्येक अंग मे सुंदर आभूषण सुशोभित हो रहे है. जिनकी भुजाए घुटनो तक लम्बी है. जो धनुष-बाण लिये हुए है. जिन्होने संग्राम मे खर-दूषण को जीत लिया है. इति वदति तुलसीदास, शंकर शेष मुनि-मन-रंजनं, मम ह्रदय कंज निवास कुरु, कामादि खल-दल-गंजनं. व्याख्या- जो शिव, शेष और मुनियो के मन को प्रसन्न करने वाले और काम,क्रोध,लोभादि शत्रुओ का नाश करने वाले है. तुलसीदास प्रार्थना करते है कि वे श्रीरघुनाथजी मेरे ह्रदय कमल मे सदा निवास करे. मनु जाहि राचेउ मिलिहि सो बरु सहज सुंदर सावरो. करुना निधान सुजान सीलु सनेहु जानत रावरो. व्याख्या-जिसमे तुम्हारा मन अनुरक्त हो गया है, वही स्वभाव से ही सुंदर सावला वर (श्रीरामचंद्रजी) तुमको मिलेगा. वह दया का खजाना और सुजान (सर्वग्य) है. तुम्हारे शील और स्नेह को जानता है. एही भांति गौरी असीस सुनी सिय सहित हिय हरषीं अली, तुलसी भावानिः पूजी पुनि-पुनि मुदित मन मंदिर चली. व्याख्या- इस प्रकार श्रीगौरीजी का आशीर्वाद सुनकर जानकीजी समेत सभी सखिया ह्रदय मे हर्सित हुई. तुलसीदासजी कहते है-भवानीजी को बार-बार पूजकर सीताजी प्रसन्न मन से राजमहल को लौट चली. जानी गौरी अनुकूल, सिय हिय हरषु न जाइ कहि मंजुल मंगल मूल बाम अंग फरकन लगे. व्याख्या-गौरीजी को अनुकूल जानकर

श्रीरामचन्द्र कृपालु भजन हिंदी अर्थ

रामस्तुति श्रीरामचंद्र कृपालु भजु मन हरण भवभय दारुणं, नवकंज लोचन, कंजमुख कर, कंज पद कंजारुणं व्याख्या- हे मन! कृपालु श्रीरामचंद्रजी का भजन कर. वे संसार के जन्म-मरण रूप दारुण भय को दूर करने वाले है. उनके नेत्र नव-विकसित कमल के समान है. मुख-हाथ और चरण भी लालकमल के सदृश हैं. कंदर्प अगणित अमित छवि नव नील नीरद सुन्दरम, पट पीत मानहु तडित रूचि-शुची नौमी, जनक सुतावरं. व्याख्या-उनके सौंदर्य की छ्टा अगणित कामदेवो से बढ्कर है. उनके शरीर का नवीन नील-सजल मेघ के जैसा सुंदर वर्ण है. पीताम्बर मेघरूप शरीर मे मानो बिजली के समान चमक रहा है. ऐसे पावनरूप जानकीपति श्रीरामजी को मै नमस्कार करता हू. भजु दीनबंधु दिनेश दानव दैत्य वंश निकन्दनं, रघुनंद आनंद कंद कोशल चन्द्र दशरथ नंदनम. व्याख्या-हे मन! दीनो के बंधू, सुर्य के समान तेजस्वी , दानव और दैत्यो के वंश का समूल नाश करने वाले,आनन्दकंद, कोशल-देशरूपी आकाश मे निर्मल चंद्र्मा के समान, दशरथनंदन श्रीराम का भजन कर. सिर मुकुट कुंडल तिलक चारू उदारु अंग विभुषणं, आजानुभुज शर चाप-धर, संग्राम-जित-खर दूषणं. व्याख्या- जिनके मस्तक पर रत्नजडित मुकुट, कानो मे कुण्डल, भाल पर तिलक और प्रत्येक अंग मे सुंदर आभूषण सुशोभित हो रहे है. जिनकी भुजाए घुटनो तक लम्बी है. जो धनुष-बाण लिये हुए है. जिन्होने संग्राम मे खर-दूषण को जीत लिया है. इति वदति तुलसीदास, शंकर शेष मुनि-मन-रंजनं, मम ह्रदय कंज निवास कुरु, कामादि खल-दल-गंजनं. व्याख्या- जो शिव, शेष और मुनियो के मन को प्रसन्न करने वाले और काम,क्रोध,लोभादि शत्रुओ का नाश करने वाले है. तुलसीदास प्रार्थना करते है कि वे श्रीरघुनाथजी मेरे ह्रदय कमल मे सदा निवास करे. मनु जाहि राचेउ मिलिहि सो बरु सहज सुंदर सावरो. करुना निधान सुजान सीलु सनेहु जानत रावरो. व्याख्या-जिसमे तुम्हारा मन अनुरक्त हो गया है, वही स्वभाव से ही सुंदर सावला वर (श्रीरामचंद्रजी) तुमको मिलेगा. वह दया का खजाना और सुजान (सर्वग्य) है. तुम्हारे शील और स्नेह को जानता है. एही भांति गौरी असीस सुनी सिय सहित हिय हरषीं अली, तुलसी भावानिः पूजी पुनि-पुनि मुदित मन मंदिर चली. व्याख्या- इस प्रकार श्रीगौरीजी का आशीर्वाद सुनकर जानकीजी समेत सभी सखिया ह्रदय मे हर्सित हुई. तुलसीदासजी कहते है-भवानीजी को बार-बार पूजकर सीताजी प्रसन्न मन से राजमहल को लौट चली. जानी गौरी अनुकूल, सिय हिय हरषु न जाइ कहि मंजुल मंगल मूल बाम अंग फरकन लगे. व्याख्या-गौरीजी को अनुकूल जानकर सीताजी के ह्रदय मे जो हरष हुआ वह कहा नही जा सकता. सुंदर मंगलो के मूल उनके बाये अंग फडकने लगे.

श्रीरामचन्द्र कृपालु भजु मन - श्रीराम स्तुति

बोलो सीता राम दरबार की जय. श्रीरामचंद्र कृपालु भजु मन हरण भवभय दारुणं, नवकंज लोचन, कंजमुख कर, कंज पद कंजारुणं. कंदर्प अगणित अमित छवि नव नील नीरज सुन्दरम, पट पीत मानहु तडित रूचि-शुची नौमी, जनक सुतावरं. भजु दीनबंधु दिनेश दानव दैत्य वंष निकन्दनं, रघुनंद आनंद कंद कोशल चन्द्र दशरथ नंदनम. सिर मुकुट कुंडल तिलक चारू उदारु अंग विभुशनम, आजानुभुज शर चाप-धर, संग्राम-जित-खर दूषणं. इति वदति तुलसीदास, शंकर शेष मुनि-मन-रंजनं, मम ह्रदय कंज निवास कुरु, कामादि खल-दल-गंजनं. एही भांति गोरी असीस सुनी सिय सहित हिं हरषीं अली, तुलसी भावानिः पूजी पुनि-पुनि मुदित मन मंदिर चली. जानी गौरी अनूकोल, सिया हिय हिं हरषीं अली, मंजुल मंगल मूल बाम अंग फरकन लगे. बोल सीता राम दरबार की जय. बोल सिया वर राम चन्द्र की जय. पवन सुत हनुमान की जय.

Sunday, 10 April 2016

दुर्गा चालीसा l

नमो नमो दुर्गे सुख करनी । नमो नमो अम्बे दुःख हरनी ॥ निराकार है ज्योति तुम्हारी । तिहूं लोक फैली उजियारी ॥ शशि ललाट मुख महा विशाला । नेत्र लाल भृकुटी विकराला ॥ रुप मातु को अधिक सुहावे । दरश करत जन अति सुख पावे ॥ तुम संसार शक्ति लय कीना । पालन हेतु अन्न धन दीना ॥ अन्नपूर्णा हु‌ई जग पाला । तुम ही आदि सुन्दरी बाला ॥ प्रलयकाल सब नाशन हारी । तुम गौरी शिव शंकर प्यारी ॥ शिव योगी तुम्हरे गुण गावें । ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावें ॥ रुप सरस्वती को तुम धारा । दे सुबुद्घि ऋषि मुनिन उबारा ॥ धरा रुप नरसिंह को अम्बा । प्रगट भ‌ई फाड़कर खम्बा ॥ रक्षा कर प्रहलाद बचायो । हिरणाकुश को स्वर्ग पठायो ॥ लक्ष्मी रुप धरो जग माही । श्री नारायण अंग समाही ॥ क्षीरसिन्धु में करत विलासा । दयासिन्धु दीजै मन आसा ॥ हिंगलाज में तुम्हीं भवानी । महिमा अमित न जात बखानी ॥ मातंगी धूमावति माता । भुवनेश्वरि बगला सुखदाता ॥ श्री भैरव तारा जग तारिणि । छिन्न भाल भव दुःख निवारिणी ॥ केहरि वाहन सोह भवानी । लांगुर वीर चलत अगवानी ॥ कर में खप्पर खड्ग विराजे । जाको देख काल डर भाजे ॥ सोहे अस्त्र और तिरशूला । जाते उठत शत्रु हिय शूला ॥ नगर कोटि में तुम्ही विराजत । तिहूं लोक में डंका बाजत ॥ शुम्भ निशुम्भ दानव तुम मारे । रक्तबीज शंखन संहारे ॥ महिषासुर नृप अति अभिमानी । जेहि अघ भार मही अकुलानी ॥ रुप कराल कालिका धारा । सेन सहित तुम तिहि संहारा ॥ परी गाढ़ सन्तन पर जब जब । भ‌ई सहाय मातु तुम तब तब ॥ अमरपुरी अरु बासव लोका । तब महिमा सब रहें अशोका ॥ ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी । तुम्हें सदा पूजें नर नारी ॥ प्रेम भक्ति से जो यश गावै । दुःख दारिद्र निकट नहिं आवे ॥ ध्यावे तुम्हें जो नर मन ला‌ई । जन्म-मरण ताको छुटि जा‌ई ॥ जोगी सुर मुनि कहत पुकारी । योग न हो बिन शक्ति तुम्हारी ॥ शंकर आचारज तप कीनो । काम अरु क्रोध जीति सब लीनो ॥ निशिदिन ध्यान धरो शंकर को । काहू काल नहिं सुमिरो तुमको ॥ शक्ति रुप को मरम न पायो । शक्ति ग‌ई तब मन पछतायो ॥ शरणागत हु‌ई कीर्ति बखानी । जय जय जय जगदम्ब भवानी ॥ भ‌ई प्रसन्न आदि जगदम्बा । द‌ई शक्ति नहिं कीन विलम्बा ॥ मोको मातु कष्ट अति घेरो । तुम बिन कौन हरै दुःख मेरो ॥ आशा तृष्णा निपट सतवे । मोह मदादिक सब विनशावै ॥ शत्रु नाश कीजै महारानी । सुमिरों इकचित तुम्हें भवानी ॥ करौ कृपा हे मातु दयाला । ऋद्घि सिद्घि दे करहु निहाला ॥ जब लगि जियौं दया फल पा‌ऊँ । तुम्हरो यश मैं सदा सुना‌ऊँ ॥ दुर्गा चालीसा जो नित गावै । सब सुख भोग परम पद पावै ॥ देवीदास शरण निज जानी । करहु कृपा मात भवानी ॥ ॥ जय माता दी ॥

Friday, 8 April 2016

What is good and what is bad for your penis

Main Navigation WHAT IS GOOD AND WHAT IS BAD FOR YOUR PENIS!!! By Fit and Healthy Magazine On March 20, 2016 In EXPERT ADVICE Tagged Alergies, doctors, expert advice, Family Health, Healthy Sex, medicine, Penis Health, pregnancy, Pregnant Leave a comment Facebook Tweet Google+ A MAN’S NETHER REGION SHOULD NOT ONLY BE JUDGED BASED ON HOW IT PERFORMS IN HIS LOVE LIFE BUT IN HIS EVERYDAY LIFE AS WELL. Shrinkage from Too Cold or Too Hot Temperatures Sperm production gows best in temperatures that will be slightly below normal physique temperatures. Men will most likely recognize when they are cool, their penis shrinks. Matching to Harvard Health Guides, the blood vessels in the penis shut straight down as a result of the cold temperature ranges, but it really will still become able to expand to its usual size when the blood flow begins. Heading from slightly below usual body’s temperature to a great increase by even two, three, or four deg, can negatively affect ejaculate and testosterone production. Males are advised to retain their genital area nice by avoiding tight slacks and warm, moist areas like hot tubs to get a long time if perhaps they are having problems conceiving with the wives. Prostatic Congestion, or “Blue Balls” During Sexual Arousal Males may frequently say they will have “blue balls, inches medically known as prostatic congestion, in particular when sexual sexual arousal levels is not followed by simply an orgasm. The testicular aching or lingering feeling of discomfort a husband feels is due to the uneven blood stream that causes an boost in the volume of blood trapped in the genital. This leaves the penis erect plus the testicles engorged until the volume of blood in the genital is reduced and the penis and testicles return to their common size, states Sexual as well as Reproductive Health Matters. Alcohol Use and Erection Drinking too much alcohol is definitely not only detrimental to the liver but for the penis’s health. A mans ability to get a great erection is hindered simply by drinking high doses of alcohol, or blood alcoholic beverages concentration (BAC) above. ’08, according to McKinley Well being Center at the College or university of Illinois. The lacks associated with drinking triggers less blood volume and a greater in angiotensin — the hormone associated with erectile dysfunction. Nevertheless , to get some men, particularly intended for younger men, heavy having can reduce anxiety and facilitate erections. Smoking and Penis Arteries This can be a known fact that smoking cigarettes cigarettes plays a part in the expansion of atherosclerosis, or the buildup of plaque in the arteries. Cigarettes clog the heart’s arteries, including individuals that fill the male organ with blood during erections. The toxic chemicals in cigarette smoke can harm blood vessels which may possibly cause erectile dysfunction, says the National Male Medical Clinics. Smoking can likewise cause damage with the male organ tissues that will influence the ability of a man’s penis to function normally. 5. Penis Home to Bacteria Your skin of the penis can be an excellent environment for bacterias to multiply, but the amount of bacteria is determined by whether the man is usually circumcised or not. A study in the log American Society for Microbiology found there were fewer varieties of bacteria about the penises of any group of men who received circumcised, compared to the samples taken when that they were uncircumcised. The Centers for Disease Control and Prevention notes several research found circumcision changes the bacteria ecology with the penile, which may make clear for what reason snipping the foreskin decreases the risk of HIV infection. The idea at the rear of this is that anaerobic bacteria — bacteria which in turn not live or develop the occurrence of fresh air — could cause the immune system to behave in a way that makes cells more susceptible to HIV infection in uncircumcised penises. A NORMAL PENILE IS NOT MERELY ABOUT HOW PRECISELY VERY WELL A MALE PERFORMS IN THE BEDROOM, BUT LIKEWISE ABOUT HOW PRECISELY IT FUNCTIONS ABOUT A DAY-TO-DAY BASIS. IN THE EVENT THAT THE PENIS STRUGGLES TO GET ERECT, IT MAY REFLECT PROBLEMS THAT GET BEYOND SEX, AN INDICATION OF PROBLEMS WITH ADDITIONAL ORGANS IN THE PHYSIQUE. REMEMBER MEN, YOUR PENILE IS A DIPSTICK SIGNAL OF HEALTH. Source: