Sunday, 26 June 2016
सूर्यदेवाची 108 नावे
सूर्य देव के 108 नाम (108 Names of Lord Surya in Hindi)
अरुण- तांबे जैसे रंग वाला
शरण्य- शरण देने वाला
करुणारससिन्धु- करुणा- भावना के महासागर
असमानबल- असमान बल वाले
आर्तरक्षक- पीड़ा से रक्षा करने वाले
आदित्य- अदिति के पुत्र
आदिभूत- प्रथम जीव
अखिलागमवेदिन- सभी शास्त्रों के ज्ञाता
अच्युत- जिसता अंत विनाश न हो सके (अविनाशी)
अखिलज्ञ- सब कुछ का ज्ञान रखने वाले
अनन्त- जिसकी कोई सीमा नहीं है
इना- बहुत शक्तिशाली
विश्वरूप- सभी रूपों में दिखने वाला
इज्य- परम पूजनीय
इन्द्र- देवताओं के राजा
भानु- एक अद्भुत तेज के साथ
इन्दिरामन्दिराप्त- इंद्र निवास का लाभ पाने वाले
वन्दनीय- स्तुती करने योग्य
ईश- इश्वर
सुप्रसन्न- बहुत उज्ज्वल
सुशील- नेक दिल वाल
सुवर्चस्- तेजोमय चमक वाले
वसुप्रद- धन दान करने वाले
वसु- देव
वासुदेव- श्री कृष्ण
उज्ज्वल- धधकता हुआ तेज वाला
उग्ररूप-क्रोद्ध में रहने वाले
ऊर्ध्वग- आकार बढ़ाने वाला
विवस्वत्-चमकता हुआ
उद्यत्किरणजाल- रोशनी की बढ़ती कड़ियों का एक जाल उत्पन्न करने वाले
हृषीकेश- इंद्रियों के स्वामी
ऊर्जस्वल- पराक्रमी
वीर- (निडर) न डरने वाला
निर्जर- न बिगड़ने वाला
जय- जीत हासिल करने वाला
ऊरुद्वयाभावरूपयुक्तसारथी- बिना जांघों वाले सारथी
ऋषिवन्द्य- ऋषियों द्वारा पूजे जाने वाले
रुग्घन्त्र्- रोग के विनाशक
ऋक्षचक्रचर- सितारों के चक्र के माध्यम से चलने वाले
ऋजुस्वभावचित्त- प्रकृति की वास्तविक शुद्धता को पहचानने वाले
नित्यस्तुत्य- प्रशस्त के लिए तैयार रहने वाला
ऋकारमातृकावर्णरूप- ऋकारा पत्र के आकार वाला
उज्ज्वलतेजस्- धधकते दीप्ति वाले
ऋक्षाधिनाथमित्र- तारों के देवता के मित्र
पुष्कराक्ष- कमल नयन वाले
लुप्तदन्त- जिनके दांत नहीं हैं
शान्त- शांत रहने वाले
कान्तिद- सुंदरता के दाता
घन- नाश करने वाल
कनत्कनकभूष- तेजोमय रत्न वाले
खद्योत- आकाश की रोशनी
लूनिताखिलदैत्य- असुरों का नाश करने वाला
सत्यानन्दस्वरूपिण्- परमानंद प्रकृति वाले
अपवर्गप्रद- मुक्ति के दाता
आर्तशरण्य- दुखियों को अपने शरण में लेने वाले
एकाकिन्- त्यागी
भगवत्- दिव्य शक्ति वाले
सृष्टिस्थित्यन्तकारिण्- जगत को बनाने वाले, चलाने वाले और उसका अंत करने वाले
गुणात्मन्- गुणों से परिपूर्ण
घृणिभृत्- रोशनी को अधिकार में रखने वाले
बृहत्- बहुत महान
ब्रह्मण्- अनन्त ब्रह्म वाला
ऐश्वर्यद- शक्ति के दाता
शर्व- पीड़ा देने वाला
हरिदश्वा- गहरे पीले के रंग घोड़े के साथ रहने वाला
शौरी- वीरता के साथ रहने वाला
दशदिक्संप्रकाश- दसों दिशाओं में रोशनी देने वाला
भक्तवश्य- भक्तों के लिए चौकस रहने वाला
ओजस्कर- शक्ति के निर्माता
जयिन्- सदा विजयी रहने वाला
जगदानन्दहेतु- विश्व के लिए उत्साह का कारण बनने वाले
जन्ममृत्युजराव्याधिवर्जित- युवा,वृद्धा, बचपन सभी अवस्थाओं से दूर रहने वाले
उच्चस्थान समारूढरथस्थ- बुलंद इरादों के साथ रथ पर चलने वाले
असुरारी- राक्षसों के दुश्मन
कमनीयकर- इच्छाओं को पूर्ण करने वाले
अब्जवल्लभ- अब्जा के दुलारे
अन्तर्बहिः प्रकाश- अंदर और बाहर से चमकने वाले
अचिन्त्य- किसी बात की चिन्ता न करने वाले
आत्मरूपिण्- आत्मा रूपी
अच्युत- अविनाशी रूप वाले
अमरेश- सदा अमर रहने वाले
परम ज्योतिष्- परम प्रकाश वाले
अहस्कर- दिन की शुरूआत करने वाले
रवि- भभकने वाले
हरि- पाप को हटाने वाले
परमात्मन्- अद्भुत आत्मा वाले
तरुण- हमेशा युवा रहने वाले
वरेण्य- उत्कृष्ट चरित्र वाला
ग्रहाणांपति- ग्रहों के देवता
भास्कर- प्रकाश के जन्म दाता
आदिमध्यान्तरहित- जन्म, मृत्यु, रोग आदि पर विजय पाने वाले
सौख्यप्रद- खुशी देने वाला
सकलजगतांपति- संसार के देवता
सूर्य- शक्तिशाली और तेजस्वी
कवि- ज्ञानपूर्ण
नारायण- पुरुष की दृष्टिकोण वाले
परेश- उच्च देवता
तेजोरूप- आग जैसे रूप वाले
हिरण्यगर्भ्- संसार के लिए सोनायुक्त रहने वाले
सम्पत्कर- सफलता को बनाने वाले
ऐं इष्टार्थद- मन की इच्छा पूरी करने वाले
अं सुप्रसन्न- सबसे अधिक प्रसन्न रहने वाले
श्रीमत्- सदा यशस्वी रहने वाले
श्रेयस्- उत्कृष्ट स्वभाव वाले
सौख्यदायिन्- प्रसन्नता के दाता
दीप्तमूर्ती- सदा चमकदार रहने वाले
निखिलागमवेद्य- सभी शास्त्रों के दाता
नित्यानन्द- हमेशा आनंदित रहने वाले
इन्हें भी पढे़ः-
सूर्य देव का चालीसा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें (Surya Chalisa in Hindi)
सूर्य देव की आरती पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें (Surya Aarti in Hindi)
सूर्य देव के मंत्र पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें (Surya Mantra in Hindi)
चालीसा
आरती
देवी देवताओं के 108 नाम
108 Name of Hindu Gods in Hindi
गणेश के 108 नाम
Lord Ganesha
हनुमान जी के 108 नाम
Lord Hanuman
देवी दुर्गा के 108 नाम
Goddess Durga
सूर्य देव के 108 नाम
Lord Surya
साईंबाबा के 108 नाम
108 Names of Sai Baba
भगवान शिव के 108 नाम
Lord Shiva
देवी लक्ष्मी के 108 नाम
Goddess Laxmi
कृष्ण जी के 108 नाम
Lord Krishna
श्री विष्णु के 108 नाम
Lord Vishnu
शनि देव के 108 नाम
Shani Dev
घर पर तुरंत वजन कम करें! रोज ढाई किलो वजन कम करें खाली पेट में यह पीकर...
सबसे आसान तरीका कमर की चर्बी घटाने का! १७ किलो घटाए २ हफ्तों मे खाली पेट लेकर.
सुबह इस ड्रिंक को लें और आपके पेट की चर्बी 2 हफ्तों में गायब हो जाएगी
आरती
हनुमानजी अम्बें जी साई बाबा
चालीसा
श्री लक्ष्मी श्री शनि श्री दुर्गा
प्रार्थना विशेषांक
डाउनलोड फ्री हिन्दू आरती
डाउनलोड फ्री चालीसा
देवी-देवताओं के 108 नाम
आसान और प्रभावी मंत्र
डाउनलोड फ्री हनुमान चालीसा
अक्षय तृतीया विशेषांक
अक्षय तृतीया 2016
जानिए विष्णु जी के 108 नाम और उनके अर्थ
जानिए भगवान विष्णु के बारे में
पढ़िए विष्णु चालीसा
रफ्तार पर अन्य लोकप्रिय
वास्तु शास्त्र: कैसा हो आपका किचन
बनाएं अपनी फ्री कुंडली
सेक्स, रिलेशनशिप और स्वास्थ्य
आपका शहर, आपकी खबर
जानें लाल किताब के आसान उपाय
रफ़्तार से जुड़े
MORE ON RAFTAAR.IN
NEWSPHOTOSSHABDKOSHASTROLOGYDHARMHEALTHTRAVELSONGSMOVIES
रफ़्तार के बारे मेंहिन्दी में कैसे लिखें?रफ़्तार- खबरों मेंसामान्य समस्याएंAdvertise with us Partner with us सुझावशिकायतगोपनियतानियम और शर्तेअस्वीकरण
© Copyright Indicus Netlabs 2015. Raftaar ® is a registered trademark of Indicus Netlabs Pvt. Ltd.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment