Sunday, 3 January 2016
हनुमानजी के बारह नाम
धर्म ग्रंथों में हनुमानजी के 12 नाम बताए गए हैं। हनुमानजी के इन नामों का जो सोने से पहले व उठने पर या यात्रा शुरू करने से पहले बोलता है, उसकी किस्मत चमक सकती है। हनुमानजी की 12 नामों वाली स्तुति इस प्रकार है-
स्तुति
हनुमानअंजनीसूनुर्वायुपुत्रो महाबल:।
रामेष्ट: फाल्गुनसख: पिंगाक्षोअमितविक्रम:।।
उदधिक्रमणश्चेव सीताशोकविनाशन:।
लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा।।
एवं द्वादश नामानि कपीन्द्रस्य महात्मन:।
स्वापकाले प्रबोधे च यात्राकाले च य: पठेत्।।
तस्य सर्वभयं नास्ति रणे च विजयी भवेत्।
राजद्वारे गह्वरे च भयं नास्ति कदाचन।।
हनुमानजी के इन 12 नामों व इनके महत्व के बारे में जानने के लिए अगली स्लाइड्स पर क्लिक करें-
Advertisement
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment