Friday, 5 February 2016
हनुमान के बारह नाम की महिमा
हनुमान नाम का मतलब है:
आस्था का विश्वास का सत्य का समर्पण का
करुणा का विवेक का तेज़ का स्व अर्पण का
बल का , ज्ञान का स्फूर्त निर्णय और सम्मान का
प्रकाश का गति का एकाग्र आत्मस्थ संज्ञान का
साधना का तप का जप सुनाम का आराधना का
प्रखर चेतना का विजय का दयामयी संवेदना का
राम भक्ति का राम शक्ति का सीता के दिव्य वरदान का
असमान करुणा का क्षमा भाव का लक्ष्य संधान का
रोम रोम राम का राम के हर काम का राम की प्रीत का
इन्द्रियों पर जीत का भक्ति संगीत का पुण्य प्रतीत का
मनस्थ वंदन का स्पंदन का श्वास श्वास चन्दन का
तीव्रतम आवेग का संवेग का आशीष रघु नंदन का
श्री हनुमान जी के 12 नाम और उनकी नाम की महिमा
1. हनुमान ! Hanuman
2. अंजनी सुनू ! Anjni Sunu
3. वायु पुत्र ! Vayu Putra
4. महाबल ! Mahabal
5. रामेष्ट ! Ramesht
6. फाल्गुन सख ! Phalgun Sakha
7. पिंगाक्ष ! Pingaksh
8. अमित विक्रम ! Amit Vikram
9. उदधि क्रमण ! Udhikrman
10.सीता सोक विनासन ! Sita Shock Vinashan
11.लक्ष्मण प्राण दाता ! Lakshman Pran Data
12.दस ग्रीव दर्पहा ! Dash Grieve Darpha
नाम की महिमा
* प्रातकाल सो कर उठते ही जिस अवस्था में इन बारह नामों को 11 बार लेने वाला व्यक्ति दीर्घायु होता है !
* नित्य नियम के समय नाम लेने से इष्ट की प्राप्ति होती है!
* दोपहर में नाम लेने वाला व्यक्ति लक्ष्मीवान यानी धनवान होता है!
* संध्या के समय नाम लेने वाला व्यक्ति पारिवारिक सुखो से तृप्त होता है!
* रात्रि को सोते समय नाम लेने वाला व्यक्ति की शत्रु पर जीत होती है!
* उपरोक्त समय के अतिरिक्त इन बारह नामों को निरन्तर जप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमान जी महाराज दसों दिशाओ से एवं आकाश - पाताल से रक्षा करते हैं!
हिंदी में कहानियों के संग्रह पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
बच्चों की कहानियाँ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
बोलो सियापति राम चन्द्र भगवान की जय ............! बोलो पवनसूत बजरंगबली की जय .......!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment