पीपल पूजा में बोले जानेवाला विष्णू श्रीकृष्ण मन्त्र
दामोदरं पद्मनाभं केशवं गरुडध्वजं
गोविंदमच्युतं कृष्णमनन्तम पराजितम ll
अश्वत्थ मन्त्र
विश्वेश्वराय विश्वसम्भवाय
विश्वपतये गोविंदाय नमो नमः ll
सुख कामना मन्त्र
आयुः प्रजां धनं धान्यं सौभाग्यं सर्व संपदम
देहि देव महावृक्ष त्वामहम् शरणं गत: ll
शनिवार स्नान के बाद सफेद वस्त्र पहन के पीपल की
जड़ में केसर चन्दन अक्षता फुल मिला हुआ पवित्र जल
अर्पण करे l तिल का दिया लगाकर उपर दिये गये दोनो
मन्त्र स्मरण करे और पीपल की परिक्रमा करे l श्रीकृष्ण
या विष्णू की मिठाई का भोग लगाकर धूप,दीप आरती
करे l पीपल को चढ़ाया थोडा जल घरमे लाकर छिडके ,
कलह मिटकर मनचाहे सुख कि कामना करे l
No comments:
Post a Comment