Thursday, 14 July 2016

Administrative phrases Part 5

Administrative (Office use) Phrases - प्रशासनिक वाक्यांश Click for Administrative Words in English & Hindi repugnant to the context प्रसंग के विरूद्ध, प्रसंग के प्रतिकूल required to be ratified अनुसमर्थन अपेक्षित है required to be rectified परिशोधन अपेक्षित है respectfully beg to say सादर निवेदन है retrospective effect can not be given to this order इस आदेश की पूर्वप्रभावी नहीं किया जा सकता return of file (paper) may kindly be expedited कृपया फाइल/मिसिल (कागज़-पत्र) शीघ्र वापस करें return of the file may be awaited मिसिल/फाइल की प्रतीक्षा की जाए reversion to lower post निचले पद पर प्रत्यावर्तन, पदावनति sanction is hereby accorded to इसके द्वारा मंजूरी दी जाती है sanction to.. को मंजूर करें sanctioned as prosposed प्रस्ताव के अनुसार मंजूर score out whichever is not appropriate जो लागू हो उसे काट दें secret instructions issued गुप्त आदेश जारी किए गए हैं seen and passed on to... देख लिया और—को भेज दिया seen and returned देखकर वापिस किया जाता है seen and spoken देख लिया और बात कर ली seen; file with previous papers देख लिया, पहले के कागजों के साथ फाइल कर दीजिए seen; thanks देख लिया, धन्यवाद self contained note स्वत:पूर्ण टिप्पणी self explanatory स्वत: स्पष्ट service conditions are not statisfactory सेवा-fस्थ्fात संतोषप्रद नहीं है shall be obliged मैं अनुगृहीत होऊ¡गा shall not be questioned on any ground किसी भी आधार पर आपत्तति नहीं की जाएगी should not be taken क्यों की जाए show cause as to why strict action इस बात का कारण बताए¡ कि सख्त कार्रवाई shri...is offered post of... श्री---को--पद की नियुति का प्रस्ताव बेजा जाता है side by side साथ-साथ signed; sealed and delivered हस्ताक्षरित, मोहरबंद और सुपुर्द किए sincerely yours आपका, भवदीया sitting over the papers कागज दबाकर बैठना so as to ensure ताकि वह सुनिश्चित हो so called तथाकथित so far as possible यथासंभव so far as practicable यथासाध्य so long as जब तक कि solemn affirmation सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान specific reason may be given विशिष्ट कारण दे spread over विस्तीर्ण status quo यथापूर्व fस्थ्fात steps may be taken कदम उठाए जाए¡, उपाय किए जाए¡ strike off the name नाम काट देना, नाम निकाल देना subject to approval बशर्ते कि अनुमोदन प्राप्त हो subject to the condition that इस शर्त पर कि subject to the provisions of के प्रावधानों के अधीन subject to.. के अधीन, के अध्यधीन (विधि) submitted for information सूचनार्थ प्रस्तुत submitted for order(s) आदेशार्थ प्रस्तुत submitted for perusal अवलोकनार्थ प्रस्तुत such action as may be deemed necessary ऐसी कार्रवाई जो आवश्यक समझी जाए take for granted मान लेना, मान कर चलना take over ले लेना, कार्यभार स¡भालना take over charge कार्यभार ग्रहण करना take recourse का सहारा लेना, का आश्रय लेना take such measures ऐसे उपाय करें the file in question is not traceable संदfभZत फाइल नही मिल रही है the file in question is placed below अपेक्षित फाइल नीचे रखी है the proposal is quite in order यह प्रस्ताव बिल्कुल नियमानकूल है the required papers are placed below अपेक्षित काग़ज़-पत्र नीचे रखे हैं then and there तत्काल वहीं these papers may be shown इन कागज-पत्रों को सूचना और मार्ग दर्शन के this is to certify प्रमाणित किया जाता है this is to inform सूचना दी जाती है this office has no information in this respect इस कार्यालय को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है through oversight नज़र चूक जाने से, भूल जाने से through proper channel उचित माध्यम से till further orders अगले आदेश होने तक timely compliance may be ensured समय पर अनुपालन सुनिश्चित कर लिया जाए to सेवा में to adjourn sine die अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना to comply with अनुपालन करना, पालन करना to impose fine जुर्माना करना to impose restrictions पाबंदी लगाना, प्रतिबंध लगाना to initiate action कार्रवाई आरंभ करना to put in abeyance प्रास्थगित करना, प्रास्थगन to take initiative सूत्रपात करना, पहल करना to the best of ability पूरी योग्यता से to the best of knowledge and belief जहा¡ तक पता है और विश्वास है to the contrary इसके विपरीत, इसके प्रतिकूल to the exclusion of को छोड़कर, को निकाल कर to the extent of की सीमा तक to the point विषयानुकूल, सुसंगत, प्रासंगिक to...for information and guidance लिए--को दिखाया जाए ultimately it has to be done अंतत: यह करना ही होगा uncalled for अनाहूत, अयातित, अनुचित under consideration विचाराधीन under developed अल्पविकसित under dispute विवादग्रस्त under his signature and seal उनके हस्ताक्षर एवं मुहर सहित under intimation to this office इस कार्यालय को सूचना देते हुए under mentioned निम्नलिखित under one's hand अपने हस्ताक्षर सहित under one's hand and seal अपने हस्ताक्षर और मुहर सहित under reference प्रसंगाधीन under the auspices of के तत्वावधान में undersigned is directed to acknowledge the receipt of your letter no..dated.. अधोहस्ताक्षरी को निदेश हुआ है कि आपके दिनांक---के पत्रांक--की पावती भेजी जाए undue interference अनुचित हस्तक्षेप unless the context otherwise required जब तक प्रसंग के अनुसार अन्यथा अपेक्षित हो until further order(s) दूसरा आदेश मिलने तक up to date अद्यतन upto the mark स्तरीय urgently required अविलंब चाहिए, तुरंत चाहिए valedictory address समापन भाषण, विदाई भाषम verified and found correct पड़ताल की और ठीक पाया vide letter no... पत्रांक---देखिए, पत्र संख्या---देखिए waiting list may be renewed प्रतीक्षा-सूची को नवीकृत किया जाए we are not concerned with this इसका हमसे संबंध नहीं है we need not pursue the matter further हमें इस विषय पर और कार्रवाई करने का आवश्यकता नहीं है week ending..is submitted for perusal का साप्ताहिकविवरण अवलोकनार्थ प्रस्तु weekly arrears statement for the को समाप्त होने वाले सप्ताह के बकाया काम whichever is earlier जो भी पहले हो, जो भी पहले घटित हो will you please state कृपया बताए¡ with compliments from समादर सहित with concurrence of की सहमति से with due regard to का सम्यक्ध्यान रखते हुए with effect from... प्रभावी with full particulars पूरे ब्यौरे सहित, पूरे विवरण के साथ with reference to his application dated..Shri..is offered post of श्री--के तारीख़--के आवेदन पत्र के प्रसंग में उन्हें--पद की नियुति का प्रस्ताव भेजा जाता है with reference to. के संबंध में, के प्रसंग में, के सिलसिले में with regard to के बारे में, के संबंध में with regards सादर, शुभकामनाओं सहित with respect to के संबंध में with retrospective effect भूतलक्षी प्रभाव सहित, पूर्वव्यापी प्रभाव सहित with view to की दृfष्ट से without any further reference बिना किसी और परामर्श के without delay अविलम्ब without fail अवश्य, बिना चूक year ending.. समाप्त वर्ष you are hereby authorised to आपको इसके द्वारा यह प्राधिकार दिया जाता है you may kindly report for duty on.. कृपया आप---को ड्यूटी पर आए¡ you may take necessary action accordingly आप तदनुसार आवश्यक कार्रवाई करें yours faithfully भवदीय: भवदीया yours sincerely आपका: भवदीया yours truly आपका: भवदीया Go TO Previous HomeContactPrivacy

No comments:

Post a Comment