Monday, 14 November 2016

शिव भजन - पुरब से जब सुरज निकले

Lyrics:पुरब से जब सुरज निकले पुरब से जब सुरज निकले, सिंदूरी घन छाये पवन के पग में नुपुर बाजे, मयुर मन मेरा गाये मन मेरा गाये ओम नमः शिवाय॥ ओम नमः शिवाय॥ ओम नमः शिवाय॥ Advertisement2 पुष्प की माला थाल सजाउँ, गंगाजल भर कलश मैं लाउँ नौ ज्योती के दीप जलाउँ, चरनों में नीत शीश झुकाउँ भाव विभोर होके भक्ति में रोम रोम रंग जाये मन मेरा गाये ओम नमः शिवाय॥ ओम नमः शिवाय॥ ओम नमः शिवाय॥ अभ्यंकर शंकर अविनाशी, मैं तेरे दर्शन की अभिलाषी जन्मों से पूजा की प्यासी, मुझ पे करना कृपा जरासी तेरे सिवा मेरे प्राणों को और कोई ना भाये मन मेरा गाये ओम नमः शिवाय॥ ओम नमः शिवाय॥ ओम नमः शिवाय॥ Tweet

No comments:

Post a Comment