Sunday, 15 January 2017

हनुमान जी के सप्ताह के सब बार है कैसे ?

ब बार उनके केसे?तो सुनिए... सोमबार : हनुमान जी निरंतर " राम नाम " का जप करते हे..और राम नाम को सोम रस कहा गया हे....तो सोमबार उनका हुआ.. मंगलबार : ये मंगल मूर्ति हे..सो मंगल भी उनका.. बुधबार : बुद्धिम्तावरिश्थं हे..तो बुध भी उनका.. गुरुबार: जय जय जय हनुमान गोसाई |कृपा करो गुरु देव की नाई ||..........वो गुरु स्वरूप हे..तो गुरु भी उनका.. शुक्रबार: " अतुलित्बल्धाम्म " उनके जितना तेजस्वी...शुक्र्वान कोई नहीं..तो शुक्र भी उनका हुआ... शनिबार : शनिबार को तो उनका हे ही... रविबार : " बाल समय रवि भक्ष लियो.."......तो रवि भी उनका हुआ.. तो आखिर में सब बार उनके हुए.....और वेसे एक भी बार उनका नहीं..........वो केसे. हनुमान का एक ही बार हे और वो हे " " एतबार ""......एतबार यानि भरोसा...विश्वास.....प्रेम. " जहा कही भी सच्चा विश्वास..प्रेम होगा..वहा हनुमानजी होगे ही..."

No comments:

Post a Comment