चाल : वाजवितो पावा तो कृष्ण मुरारी
दीपावली को पूजते श्री लक्ष्मी गणेश,
शुभ लाभ लाते साथ में काटे सभी कलेश,
जय जय लक्ष्मी गणेश काटो सबके कलेश,
होती प्र्सन लक्ष्मी दीपवाली की रात,
घर में रहे हमेशा ले रिद्धि सीधी साथ,
फल फूल मेवा लड्डू चढ़ाते श्री गणेश,
शुभ लाभ लाते साथ में काटे सभी कलेश,
जय जय लक्ष्मी गणेश काटो सबके कलेश,
खूशयो के दीप जलो रोशन करो घर को,
बांटो मिठाई श्रद्धा से छोटे बड़े सबको,
तेरे घर का कोना कोना जगमगये गा हमेश,
शुभ लाभ लाते साथ में काटे सभी कलेश,
जय जय लक्ष्मी गणेश काटो सबके कलेश,
दीपक जला के पहला कुल देवी को रखना,
छू के चरण बड़ो के हर दुःख से बचना,
दीपावली की रात की पूजा बड़ी विशेष,
शुभ लाभ लाते साथ में काटे सभी कलेश,
जय जय लक्ष्मी गणेश काटो सबके कलेश,
है प्रेम समज लो ये बड़ी बात ज्ञान की,
ना भूल न श्री राम को माँ सीता जानकी,
सरे याहा से अच्छा गिरी अपना हिन्द देश,
शुभ लाभ लाते साथ में काटे सभी कलेश,
जय जय लक्ष्मी गणेश काटो सबके कलेश,
No comments:
Post a Comment