Thursday, 3 November 2016
पाव मी छाले पड गये तो अजमाये घरेलू उपाय
नए जूते पहनने की खुशी तब दुख में बदल जाती है जब पैरों में छाले पड़ जाते हैं। हो सकता है आपका पैर भी कभी कटा हो और आपने भी यह दर्द बहुत बार झेला हो। इन्हें 'शू बाइट' कहते हैं। इससे गंदे छाले हो जाते हैं, जिनमें कुछ दिनों तक बहुत दर्द होता है और बाद में वह निशान के रूप में उभर आता है। अगर आपके पैरों में भी ऐसे निशान हैं तो, इन घरेलू उपायों से ये दाग दूर हो जाएंगे।
SHARE
हल्दी और नीम
अगर जूते से पैरों में छाले पड़ गए हों या फिर उसके दाग रह गए हों तो आप हल्दी और नीम का पेस्ट लगा सकते हैं। इस पेस्ट को 20 मिनट तक लगाएं। यह छाले को पूरी तरह से सुखा देगा और दाग भी नहीं बनेगा।
चावल का उपाय
चावल के आटे का पेस्ट बनाएं और उसे छाले पर लगाएं। 15 मिनट लगाए रखने के बाद जब वह सूख जाए तब पैरों को गुनगुने पानी से धो लें। फायदा होगा।
कपूर और नारियल
पैरों में छाले अगर खुजली कर रहे हैं तो कपूर के चूरे में कुछ बूंद नारियल तेल डाल लें। इसे थोड़ी-थोड़ी देर पर घाव पर लगाने से दर्द ठीक हो जाएगा और दाग भी नहीं बनेगा।
बादाम और जैतून
बादाम को पीस कर उसमें जैतून का तेल मिलाकर प्रभावित त्वचा पर मसाज करें। जब चमड़ी मुलायम हो जाए तब पैरों को धो लें।
टिप्स
कोई भी नया जूता पहनने से पहले उसके किनारों पर पेट्रोलियम जैली लगाएं, जिससे वहां का एरिया मुलायम हो जाए और पहनने पर वह ना काटे। अगर शू बाइट की वजह से त्वचा में जलन शुरू हो गई हो तो, उस पर ऐलोवेरा का रस लगा लें।
प्रो. शचि श्रीवास्तव के अनुसार, शू बाइट से पैरों में छाले पड़ जाते हैं और निशान बन जाते हैं। इससे पैर खराब लगते हैं। ऐसे में घरेलू प्रॉडक्ट्स का प्रयोग करके इसे ठीक किया जा सकता है।
हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NB
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment