Friday, 30 December 2016
मीन राशी 2017 भविष्य
DB Year Ender'16
DB Videos
Fatafat
बॉलीवुड
Trending Now
जीवन मंत्र
स्पोर्ट्स
देश
विदेश
DB Quiz
खबरें जरा हटके
Advertisement
राशिफल 2017- क्या इस साल मीन राशि वालों को मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी?
जीवन मंत्र डेस्क | Dec 30,2016 6:11 PM IST
+11
2017 आपकी लव लाइफ,प्रोफेशन लाइफ,हेल्थ,करियर,प्रॉपर्टी,कोर्ट-कचहरी के मामलों में कैसा रहेगा?इस नए साल में मीन राशि वालों के साथ कब-क्याा होगा,जानिए पं प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार पूरे साल का राशिफल और उपाय।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें-
मानसिक स्थिति वित्तीय स्थिति
नौकरी और बिजनेस स्टूडेंट्स
दाम्पत्य जीवन और लव लाइफ हेल्थ
जमीन,मकान,संपत्ति महिला वर्ग
कोर्ट-कचहरी राशि अनुसार उपाय
2 of 12
3 of 12
मानसिक स्थिति -
इस साल आप न्याय प्रिय रहेंगे। आपके मन में गलत विचार नहीं आएंगे। इस साल के शुरुआती 6 महिनों में आप नौकरी और बिजनेस से जुड़े कुछ बड़े फैसले अचानक ले सकते हैं। खुद की सोच में बदलाव लाने की कोशिश भी करेंगे। इस साल के बीच में आपको किसी बात का अनजाना डर भी परेशान करेगा। जिसके कारण आप कुछ गलत फैसले ले सकते हैं। प्रॉपर्टी और सेविंग बढ़ाने के लिए आप नई योजनाएं बनाएंगे। इस राशि के नौकरीपेशा लोग मानसिक शांति के लिए खुद के लिए समय निकालेंगे। साल के शुरुआती महिनों में आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। इस साल आप प्रॉपर्टी से जुड़े मामले निपटाने की प्लानिंग भी बनाएंगे। आपकी सलाह से निचले वर्ग और साथ काम करने वाले लोगों को फायदा होगा। बिजनेस करने वाले लोग जोखिम उठा सकते हैं। इस साल के बीच में जुलाई से अक्टूबर के बीच में थोड़ा चिड़चिड़ापन भी रहेगा। इस साल आप थोड़े आशावादी भी रहेंगे। खुद को पॉजिटिव बनाए रखने की पूरी कोशिश भी आप करेंगे। दुश्मनों से बदला लेने के लिए आप कोई षडयंत्र भी बना सकते हैं।
4 of 12
वित्तीय स्थिति -
इस साल आपको अच्छा धन लाभ होगा। सेविंग में से एकसाथ कुछ पैसा आप म्युचुअल फंड या शेयर में निवेश कर सकते हैं। इस साल पैतृक संपत्ति से भी आपको धन लाभ होगा। इस साल के बीच में जुलाई से अक्टूबर तक पैसों से जुड़ा कोई बड़ा जोखिम बिल्कुल न लें। पार्टनरशिप में पैसा फंसाने से बचें। रुका हुआ पैसा इस साल आपको मिल सकता है। ससुराल पक्ष से भी धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। साल के आखिरी महिनों में सेविंग बढ़ सकती है या एक्स्ट्रा इनकम भी होगी। खर्चे का स्वामी होकर शनि गोचर कुंडली के दसवें भाव में होने से साल के बीच में प्रॉपर्टी में पैसा फंस सकता है। यात्राओं में पैसा खर्च होगा। लाइफ पार्टनर पर फालतू खर्चा होगा। इस समय दूर स्थान पर रहने वाले लोगों को उधार पैसा न दें।
5 of 12
नौकरी और बिजनेस -
बिजनेस में इस स्थितियां पहले से बेहतर रहेगी। इस साल मीन राशि वाले लोगों को ज्यादा धन लाभ होगा। आर्थिक मामलों में जो काम पिछले काफी समय रुके हुए व अटके हुए थे, वह पूरे हो जाएंगे। इस साल के शुरुआती महिनों में बिजनेस बढ़ाने की योजनाओं पर काम होगा। बिजनेस में नए सौदे भी इन दिनों में मिल सकते हैं। लम्बे समय से अटका हुआ पैसा भी इस समय मिल जाएगा। हालांकि उसके लिए आपको एक्स्ट्रा एफर्ट्स भी लगाने पड़ेंगे। नौकरीपेशा लोग इस साल के बीच के 2-3 महीने में बॉस या साथ काम करने वाले लोगों से उलझ भी सकते हैं। अपोजिट जेंडर वाले लोगों से अनबन या विवाद करने से बचें। नौकरी के साथ एक्स्ट्रा इनकम के योग भी बन रहे हैं। मीन राशि वाले लोग बिजनेस बढ़ाने के लिए किसी तरह का लोन भी ले सकते हैं। नौकरी में पदोन्नति, इच्छित स्थान पर ट्रांसफर और इन्क्रीमेंट के योग भी इस साल बन रहे हैं। अच्छी कम्पनी में नौकरी के अवसर मिलेंगे। बेरोजगार लोगों के लिए समय अच्छा है। पूरी मेहनत और ईमानदारी से अपना काम करते रहें। बिजनेस पार्टनर के लिए लोग आपके मन मे गलतफहमी भी पैदा करने की कोशिश करेंगे। नौकरीपेशा लोग इस साल अपने टारगेट अचीव कर लेंगे।
6 of 12
स्टूडेंट्स -
मीन राशि के स्टूडेंट्स बुद्धिमान होते है। पढाई और रोजगार के नजरिए से यह वर्ष अच्छा है। नए-नए विषयों की खोज व अनुसंधान का मन बनेगा। तकनीक व मैनेजमेंट से जुडे विद्यार्थी किसी महत्वपूर्ण परियोजना पर काम करेंगे। उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत विद्यार्थियों को पासपोर्ट व वीजा के लिए प्रयास खूब करने पड़ेंगे। प्रतिष्ठित कॉलेज व ब्रांच में प्रवेश के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ेगी। प्रतियोगी परीक्षा, विभागीय परीक्षा का परिणाम भी आपके पक्ष में आएगा, जिससे आपको कैरियर में आगे बढ़ने में सहायता मिलेगी। इंटरव्यू, साक्षात्कार आदि में आपका आत्मविश्वास गजब का रहेगा। सहकर्मी आपसे भावनात्मक जुड़ाव व लगाव रखेंगे।
7 of 12
दाम्पत्य जीवन और लव लाइफ -
इस साल प्रेम-प्रसंगों में आपकी राशि का स्वामी गुरु आपकी राशि को ही देख रहा है। इसलिए लव लाइफ में आप लिमिट क्रॉस नहीं करेंगे। मीन राशि के लोग अपने प्रेमी और रिश्तों को लेकर ईमानदार रहेंगे। लव लाइफ में मुलाकातों का दौर भी जारी रहेगा। इस साल के शुरुआती कुछ महीनों में लव लाइफ में गलतफहमी भी हो सकती है। जिससे कई बार रिश्तों में थोड़ा-सा तनाव आ सकता है। समय रहते गलतफहमियां खत्म भी हो जाएंगी। इस राशि के अविवाहित लोगों का विवाह भी हो सकता है। इस राशि के विवाह योग्य लोग अपनी इच्छानुसार जीवनसाथी चुनेंगे। लव पार्टनर को लेकर आप ज्यादा ही पजेसिव न हों वरना रिश्ते में तनाव आ सकता है। इस साल मीन राशि वाले लोग संचार के साधनों की मदद से विपरीत लिंग वाले लोगों के कॉन्टैक्ट में आएंगे और उनसे ज्यादा ही गहराई से जुड़ेंगे। शादीशुदा लोगों का दाम्पत्य जीवन भी सुखद रहेगा। साल के शुरुआती दिनों में और बीच के कुछ दिनों में लाइफ पार्टनर से थोड़ी अनबन जरूर हो सकती है, लेकिन संबंध सामान्य रहेंगे।
8 of 12
हेल्थ -
इस साल मीन राशि वाले लोगों की सेहत ठीक रहेगी। आपकी राशि का स्वामी आपकी ही राशि को देख रहा है। इस कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। फिर भी अपनी लाइफ स्टाइल और डेली रूटीन को व्यवस्थित रखें। बायोलॉजिकल क्लॉक फॉलो करने से आपकी सेहत में सुधार आएगा। योग, व्यायाम आदि करें। समय से भोजन करें और पर्याप्त नींद लें। खान-पान की आदतों में जरूरी बदलाव लाये। सितम्बर में गोचर कुंडली के आठवें भाव में गुरू के आने से घर के किसी बुजुर्ग या बड़े व्यक्ति की सेहत डगमगा सकती है। माता-पिता की सेहत का खासतौर से ध्यान रखें। मौसमी बीमारियों, जैसे- सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार आदि से आपको परेशानी हो सकती है। बड़ी बीमारियों जैसे मधुमेह, रक्तचाप, हृदय रोग से पीडि़त लोग समय से डॉक्टर के पास जाएं और चेकअप करवाते रहें। सितंबर के बाद का समय सेहत के मामले में आपके लिए ठीक नहीं है। मीन राशि वाले लोगों को हड्डी के रोग भी परेशान कर सकते हैं। किसी तरह की एलर्जी बनी रहेगी। छोटा-मोटा ऑपरेशन भी इस साल हो सकता है।
9 of 12
जमीन, मकान, संपत्ति-
इस साल प्रॉपर्टी के मामले में मीन राशि वाले लोग लकी रहेंगे। पैतृक संपत्ति के मामले में सितारों का साथ मिलेगा, इस साल आप नई संपत्ति खरीद सकते हैं। मौजूदा किराए की संपत्ति भी अपने नाम करवा सकते हैं। पुराने फर्नीचर, वाहन, दुकान या मकान के मेंटनेंस में खर्चा बढ़ सकता है। इस साल आप फोर व्हीलर खरीदने का मन बना सकते हैं। साल के शुरुआती और बीच के कुछ दिनों में आपकी गाड़ी में काम बढ़ सकता है, जिसके चलते आप गाड़ी बेच कर नई खरीदने का मन भी बनाएंगे। इंडस्ट्रीयल फील्ड से जुड़े लोग मशीनों के रख-रखाव में ज्यादा पैसा खर्च कर सकते हैं। इस साल प्रॉपर्टी से जुड़े कुछ कागजों को रिन्यू भी करवाना पड़ सकता है। कागजी कार्यवाही अपडेट करवाने में खर्चा हो सकता है। मीन राशि वाले कुछ लोग इस साल अप्रैल से सितंबर के बीच में चल-अचल संपत्ति पर किसी तरह का लोन भी ले सकते हैं।
10 of 12
महिला वर्ग -
मीन राशि वाली महिलाओं के लिए मिला-जुला फल देने वाला साल रहेगा। इस राशि की नौकरीपेशा महिलाएं साल के शुरुआती दिनों में थोड़ी परेशान रहेंगी। साथ काम करने वाले कुछ लोगों के कारण धन हानि या आपके सोचे हुए काम बिगड़ सकते हैं। साथ काम करने वाले विपरीत लिंग के लोगों से सावधान रहें। मीन राशि वाली महिलाओं को इस साल लाइफ पार्टनर से भी मदद मिलेगी। सेहत के मामले में सावधानी रखनी होगी। इस साल कमर और जोड़ों का दर्द रहेगा। चोट-मोच के भी योग बन रहे हैं। वाहन सावधानी से चलाएं। सामाजिक जीवन में इस राशि वाली महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ेगा। आसपास के कुछ लोग आपकी लाइफ स्टाइल से प्रभावित होंगे और खुद में भी कुछ बदलाव कर सकते हैं। संतान की तरफ से टेंशन कम होगी। मीन राशि वाली महिलाएं इस साल कोई बात दिल से न लगाएं। आपके साथ वाली कोई महिला आपके और किसी व्यक्ति विशेष के बीच गलतफहमी पैदा करने की कोशिश कर सकती है। संभलकर रहें।
11 of 12
कोर्ट कचहरी -
न्याय का स्वामी शनि इस साल आपकी राशि के लिए शुभ रहेगा। गोचर कुंडली के दसवें भाव में शनि होने से आपको संपत्ति संबंधी विवादों में सफलता मिलेगी। पुराने उलझे हुए मामले इस साल निपट जाएंगे। इस साल मीन राशि वाले लोग कोर्ट-मेरीज कर सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को अपने डिपार्टमेंट, कंपनी या ऑफिस के किसी मामले को लेकर कोर्ट-कचहरी के लिए समय निकालना पड़ेगा। अपने हक के लिए किसी तरह का मुकदमा लड़ रहे हैं तो उसमें सफलता मिलेगी। किसी महिला के विरोध में झूठी गवाही देने से बचें। कोई कोर्ट केस चल रहा है तो इस साल के बीच में जब शनि वक्री होगा तब फैसले की तारीख आगे बढ़ा लें। इस साल किसी सरकारी सेवा का बिल या कोई जुर्माना भी आपको अदालत के जरिए चुकाना पड़ सकता है।
12 of 12
उपाय -
- पानी में केसर मिलाकर विष्णु मंदिर में दान दें।
- किसी मंदिर के पुजारी को भोजन करवाएं।
- शिवलिंग पर जनेऊ चढ़ाएं।
- नदी, तालाब या कुएं के किनारे दीपक लगाएं।
- मछलियों को दाना डालें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment