Monday, 26 December 2016

प्यार पाने के लिये मत गिडगीडाये

अगर आप भी प्यार पाने के लिए गिड़गिड़ाते हैं तो संभल जाएं वरना... हम सभी कभी न कभी तो ऐसा करते ही हैं। हमें किसी ऐसे शख्स से प्यार हो जाता है, जिसे हमारी बिल्कुल भी चिंता नहीं होती लेकिन हमें उसकी इतनी आदत हो जाती है कि हम उसके आगे भिखारी बनना भी स्वीकार कर लेते हैं। SHARE हो सकता है आपको ये बातें बेकार लग रही हों लेकिन यह बहुत कॉमन प्रॉब्लम है। रिलेशनशिप विशेषज्ञों की मानें तो ऐसे रिश्ते कभी भी सफल नहीं होते हैं। अगर आपको अपने पार्टनर से वह प्यार और अपनापन नहीं मिल रहा तो यह रिश्ता एकतरफा ही है और ऐसा कोई भी रिश्ता सफल नहीं हो सकता। अगर आप भी किसी ऐसे रिलेशन में हैं, जह सारी कोशिशें सिर्फ आप करती हैं तो बेहतर होगा कि आप रिलेशनशिप से बाहर निकल जाएं। रिश्ते के पीछे भागना छोड़ दीजिए क्योंकि... - या तो प्यार होता है या फिर नहीं होता है। आप किसी को रिलेशनशिप के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं। आप किसी के आगे दीन-हीन बनकर प्यार नहीं पा सकते। अगर आपकी बुरी हालत देखकर कोई आपसे कुछ देर के लिए प्यार के दो शब्द बोल भी दे तो भी यह सबकुछ लंबे वक्त नहीं चल सकता। - जब हम किसी के आगे प्यार के लिए गिड़गिड़ाते हैं तो हम सामने वाले को यह बता देते हैं कि वह हमारी कमजोरी है। उसे यह पता चल जाता है कि उसके बिना सामने वाली की जिंदगी अधूरी है। इससे उसका अहंकार और बढ़ जाता है। फिर वह बार-बार आपको झुकने पर मजबूर करने लगता है। - अगर आप प्यार पाने के लिए गिड़गिड़ाते रहते हैं तो इसका सीधा सा मतलब है कि आपका रिश्ता नॉर्मल नहीं है। इससे रिश्ते की खूबसूरती भी खो जाती है। अगर आपका पार्टनर आपको पसंद नहीं करता तो यह समझ आते ही आगे बढ़ जाइए। - जब आप खुद को किसी के साथ के बिना अधूरा महसूस करने लगते हैं तो आपका स्वाभिमान भी हिल जाता है। ऐसा तब खासतौर पर होता है जब आपका पार्टनर आपके लिए ऐसा महसूस नहीं करता हो। प्यार एकतरफा नहीं होना चाहिए। वरना आप जिंदगीभर सिर्फ अपने पार्टनर को खुश करने में ही बिता देंगे। - एक ऐसा इंसान जो आपकी चिंता नहीं करता उसके साथ रहना किसी भी सूरत में सही नहीं है। ऐसे में आप खुशहाल जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। ऐसे में बेहतर यही है कि आप बार-बार उस शख्स के आगे गिड़गिड़ाने के बजाय खुद के साथ खुश रहने की आदत डाल लें। साथ ही जितनी जल्दी हो सके इस रिश्ते से बाहर निकल जाएं। हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NB

No comments:

Post a Comment