Saturday, 13 August 2016
ऐसे मर्दों को पसंद है भरे बदनवाली लडकिया
इन शोधकर्ताओं के मुताबिक जिन मर्दों को ज्यादा तनाव भरे माहौल में और काफी मेहनत वाला काम करना पड़ता था, साधारण महिलाओं के मामले में उनकी रुचि बंट जाती थी। इस शोध के मुताबिक, हमारे जीवन में हम किसे अपना साथी चुनते हैं, ये काफी हद तक हमारे जीवन में फैले 'तनाव' से प्रभावित होता है। न्यू कासल यूनिवर्सिटी में पहले भी इस तरह की कई सामग्री लिखी गई है जिसमें ये कहा गया है कि हमारे शरीर की बीएमआई या 'बॉडी-मास-इंडेक्स' का स्वभाव हर स्थिति में एक समान रहता है लेकिन ये सही नहीं है।''
शोधकर्ताओं ने इससे पहले भी एक शोध कर ये पता लगाने की कोशिश की थी कि किन चीज़ों से हमारे 'बीएमआई' यानि 'बॉडी मास इंडेक्स' की पसंद प्रभावित होती है। ताज़ा शोध में इन शोधकर्ताओं ने ये पता लगाने की कोशिश की है कि, क्या विभिन्न सांस्कृतिक परिवेशों में पाए जाने वाले शारीरिक ढांचे के फर्क का असर तात्कालिक या थोड़े समय के लिए होने वाले तनाव पर भी पड़ता है।
शोध में कहा गया है कि अगर आप वैसे माहौल पर ध्यान देंगे जहां भोजन की कमी है तो पाएंगे कि वहां के लोगों की पसंद ज्यादा लंबी-चौड़ी और भरे बदन वाली महिलाएं होती हैं। शोध के मुताबिक विभिन्न सांस्कृतिक पारिवेशिक माहौल में पाए जाने वाले बदलावों की तुलना में ये बदलाव काफी छोटे हैं लेकिन इससे ये ज़रूर पता चलता है कि दूसरे तत्वों के साथ मिलकर ये बड़ा बदलाव ला सकते हैं। इस शोध में पूर्व में किए कार्यों का भी उल्लेख किया गया है, जिसमें ये बताया गया था कि हमारे मन में सुंदरता का जो बोध उत्पन्न होता है उसमें हमारी आर्थिक और दैहिक थकान का काफी महत्व होता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment