*जो समझदार बुद्धिजीवी श्री कृष्णजी के बारे में अफवाह फेला रहे हे वो ध्यान से पढे व् सोचे व् समझे*
25-08-2016 तारीख़ को दुनिया के सबसे
बड़े योगगुरु और उपदेशक का बर्थडे है!
कोई ऐसा महान कार्य नहीं जो उन्होंने नहीं
किया हो.....
👉जन्म देने वाले और पालन करने वाले माता-पिता को एक समान सम्मान दिलाया.....
👉कंस के कारागृह में जन्म.....
👉माँ - बाप के सबसे दुलारे...
👉बचपन से ही अपनी पारलौकिक शक्तियों से अचंभित करने का कार्य.....
👉विषैले कालिया नाग को फन पर नाच कर मार दिया......
👉ग्वालिनों के प्रेम के वशीभूत उनके मटके फोड़कर माखन खाना और उनका उद्धार करना....
👉पूर्व जन्म के 16108 ऋषिमुनियों के साथ रास रचकर उनका उद्धार करना......
👉अपने दुराचारी कंस मामा का संहार......
👉मथुरा ही नही अपितु सम्पूर्ण ब्रह्मांड का कल्याण करना.......
👉युद्ध क्षेत्र में स्वयम् हथियार न उठाकर भी सत्य की विजय करवाना.......
👉गीता का ज्ञान दिया.......
👉संगीत और नृत्य के सर्वोच्च देवता जिनके रास में भगवान शिव भी नारी रूप में अपनी सुध बुध खो बैठे......
👉माता लक्ष्मी के विभिन्न रूप राधा, रूखमणी, सत्यभामा और जामवंती के साथ प्रेम और विरह की साधना से जग कल्याण करना.....
👉अपनी तर्जनी पर गोवर्धन पर्वत उठाकर गोकुल वासियो को इंद्र के कोप से बचाना......
💥ये तो भाई कुछ ही उदाहरण मात्र है...
जिसने भी कृष्ण के किसी एक भी रूप को जान लिया उसका भवसागर के पार होना निश्चित ही है....
इसलिए तो उन्हें मैं भगवान और गुरु मानता हूँ.
आपको और आपके परिवार को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
सबसे पहले......
No comments:
Post a Comment