Sunday, 18 September 2016
टाइप 2 मधुमेह के लक्षण
2) टाइप 2 मधुमेह के लक्षण
जिन लोगों में काफी समय तक ग्लूकोज के बढे हुए स्तर की अनदेखी की जाती है उनमें कुछ इस तरह के लक्षण उभर कर सामने आते हैं।
खमीर संक्रमण: यह संक्रमण महिलाओं और पुरुषों दोनों में ही सामान रूप से होता है। यीस्ट ग्लूकोज पर ही पनपता है और ग्लूकोज का स्तर बढ़ने से यीस्ट की मात्रा भी बढ़ जाती है। यह संक्रमण किसी भी स्थिति, गुनगुनी या नम जगह में पनप सकता है। संक्रमण ज्यादातर शरीर के इन हिस्सों पर होता है।
उँगलियों और अंगूठों के बीच
वक्ष स्थल के नीचे
जननांगो के आस-पास
घावों के भरने में वक्त लगना, रक्त में शर्करा धीरे-धीरे पूरे शरीर को प्रभावित करती है। यहाँ तक कि यह रक्त के प्रवाह को प्रभावित कर नसों को भारी नुकसान भी पहुंचा सकती है। यही कारण होता है कि मधुमेह के मरीजों में चोट लगने पर घाव जल्दी नहीं भर पाते। इसके अलावा नसों की हानि की वजह से ही पैरों और टांगों में दर्द भी रहता है।
मधुमेह के लक्षण
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment