डेस्क। आज की लाइफस्टाइल के कारण डायबिटीज का खतरा बढ़ गया है। आज यह किसी को भी हो सकती है। लेकिन डायबिटीज होने से पहले बॉडी कुछ ऐसे संकेत देती हैं, जिन्हें समझकर हम इस बीमारी से बच सकते हैं। आज 14 नवंबर को वर्ल्ड डायबिटीज डे के मौके पर हम जानते हैं ऐसे ही 5 संकेतों के बारे में :
1.ज्यादा प्यास लगना : बहुत अधिक या बार-बार प्यास लगना डायबिटीज का प्रमुख सिम्पटम होता है। डायबिटीज होने पर आपकी किडनी ज्यादा से ज्यादा ग्लूकोज बनाती है। इससे आपकी बॉडी में पानी की कमी होने के साथ ही आपको प्यास लगती है। इसलिए अधिक प्यास लगने पर उसे सामान्य बात नहीं मानकर तुरंत डॉक्टर से कान्टैक्ट करना चाहिए।
2. स्किन प्रॉब्लम : त्वचा में होने वाली खुजली, दाग और जलन जैसी समस्याएं भी डायबिटीज की ओर इशारा करती हैं। खासकर यदि गले पर रेशेज पड़ें या लाल दाग हों तो इससे यह समझ जाना चाहिए कि डायबिटीज का खतरा है।
No comments:
Post a Comment