Monday, 23 November 2015
सच्चा झुठा - लालू यादव की अपने बच्चों से बातचीत
तेजस्वीः पापा! बिहार का डिप्टी सीएम बनकर गर्दा उड़ा दिए। बताइए उड़ाए कि नहीं? खाली एक्के चीज का डर है, हम तो नौ किलास तक ही पढ़े हैं, कैसे काम बूझाएगा?
लालू: काहे ऐतना हदिया रहे हो बाबू। तुमरी मां के पास कौनसा पीएचडी डिग्री है? तबो बनी थी न बिहार की सीएम ये कोई क्रिकेट नहीं है कि परफॉर्म करना पड़ेगा। इ आईपीएल से ज्यादा बड़का स्टेज है। एक दिन यहां तुम असली दिल्ली डेयर डेविल्स बनोगे। बूझे कि नहीं।
तेज प्रताप: ऊ सब तो ठीक है पप्पा। लेकिन तेजवा से बड़े हम थे। हमको न उपमुख्यमंत्री बनना था। बताइए इ न्याय हुआ?
लालू: अरे तुम भी न बबुए रह जाओगे सब दिन। बिहार है बीमारू राज्य। और उ राज्य का तुम बना है स्वास्थ्य मंत्री। इहै सबसे बड़ा पद होता है। बुझाया?
तेज प्रतापः ई बीमारू का होता है पप्पा?
लालूः ई नरेंदर मोदी हमेशा अपना बिहार को बीमारू बोलता है। इसलिए हम तुमको हेल्थ मिनिस्टर बनाए हैं, ताकि तुम मोदी को बढ़िया से जवाब दे सको। तेजस्वीः तब तेज भैया को हेल्थ काहे दिए और हमको पीडब्लूडी?
लालू: देखो बचुआ। पीडब्लूडी मतलब की दूध का मोटका मलाई। हमको पूरा बिस्वास है कि तुम इ मंत्रालय को वैसे ही चलाएगा जैसे हम रेलवे चलाए थे। याद है न कि हमरे काम से इम्परेस होकर हाबर्ड यूनिभर्सिटी भी हमको बुलाया था भाषण देने।
मीसा भारतीः पापा! आप खाली अपने बेटे के बारे में सोचते हैं। मेरे बारे में क्या? आपके सब बच्चा में हम सबसे अधिक पढ़ाई किए हैं, डॉक्टर तक बने हैं।
लालूः काहे नाराज होती हो रानी बिटिया। हम तुमको कैसे भूल सकते हैं? तुमको हम रामकृपाल चच्चा को सलटा कर लोकसभा टिकट दिए थे न। अब तुम हार गई तो ऐसे बोलोगी?
मीसाः आपका बात ठीक है, लेकिन हमको मंत्री तो नहीं बनाए न।
लालूः अच्छा तो उससे क्या हुआ? तुमको पार्टी में ऐतना बड़ा जो पोस्ट दिए न। अब तुम कहोगी तो तुम्हारे लिए पार्टी अध्यक्ष का पद भी छोड़ देंगे।
राबड़ी देवीः खाली बच्चा-बुतरू लोग के बारे में सोच रहे हैं। हमरे बारे में कुछ खयाल किए हैं कि नहीं?
लालूः अपना मेहरारू को भी कोई भूलता है जी? तुमको हम सबसे ऊपर रखकर मुख्यमंत्री बनवाए थे। अगला साल राज्यसभा पहुंचाने के फेर में हैं।
राबड़ी देवीः उ का होता है जी?
लालूः ई बढ़िया जगह होता है। लोग सब आराम करता है ईहां आकर। तुनको न सदन जाना है न केकरो सवाल का जवाब देना है। रेखा जी और सचिन को देखो वही काम करना है।
मोबाइल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment