Tuesday, 29 December 2015
ये बात सोचने से होता है दिमाग को फायदा
दूसरों को सलाह देने को कहा जाए तो हम तुरंत आगे आ जाते हैं। जबकि खुद को समय-समय पर कही जाने वाली बातें अक्सर भूल जाते हैं। हमें जब भी एकांत मिले, तब कुछ सही बातों पर विचार करना चाहिए। इन बातों का पता होने से दिमाग सकारात्मक दिशा में बढ़ेगा, आप शांत रहेंगे और अच्छे नतीजे मिलेंगे। जानिए इन बातों के बारे में, जो एकांत में सोचना चाहिए...
1. मेरे साथ जो कुछ होता है, मैं उन सभी चीजों को कंट्रोल नहीं कर सकता हूं। हां, लेकिन इन चीजों पर कैसे रिएक्ट करना चाहिए यह मेरे काबू में है। मेरा रिस्पॉन्स ही मेरी ताकत होनी चाहिए।
2. जिंदगी में जो कुछ होता है, मैं हर चीज़ को अपनाता हूं। जब भी मैं इन चीज़ों से पहली बार मिलता हूं तो अपना सर्वश्रेष्ठ देने के उद्देश्य से ही आगे बढ़ता हूं।
3. जब मैं किसी कार्य में जीतता हूं तो मैं खुद को उतना अच्छा नहीं मानता हूं जितना कि लोग कहते हैं। उसी तरह से जब मैं कोई काम करने में असफल या हार जाता हूं तो मैं भी खुद को उतना कमजोर नहीं समझता हूं।
आगे की स्लाइड्स पर जानिए शेष 12 बातें कौन-कौन सी हैं...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment